/financial-express-hindi/media/media_files/pkPoOoq35JnKGk5FCNnl.jpg)
मुबंई में आज विपक्षी INDIA गठबंधन में सहयोगी दलों के कई दिग्गज नेताओं का जुटान होना है. (Image: )
चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दी है. 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 4 जून को मतों की गिनती और इसी दिन सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच चुनावी जंग के लिए मंच भी तैयार हो चुका है. इसी कड़ी में आज मुंबई के प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क से विपक्षी INDIA गठबंधन अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. मुंबई रैली को लेकर बताया जा रहा है कि ये कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन समारोह है और इसमें INDIA अलायंस में सहयोगी दलों के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
शक्ति प्रदर्शन रैली से पहले राहुल ने निकाली न्याय संकल्प पदयात्रा
रैली से पहले आज यानी रविवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के आवास मणि भवन से 'न्याय संकल्प पदयात्रा' (Nyay Sankalp Padyatra) निकाली. राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी भी कांग्रेस समर्थकों के साथ पैदल मार्च में शामिल हुए. यह मार्च अगस्त क्रांति मैदान (August Kranti Maidan) तक निकाला गया. बता दें कि अगस्त क्रांति मैदान वहीं जगह है जहां 1942 में अंग्रेजों के शासन से भारत की आजादी के संघर्ष के दौरान 'भारत छोड़ो आंदोलन' शुरू हुआ था. विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के कुछ सदस्य पदयात्रा में शामिल हुए.
राहुल के साथ मंच पर दिखेंगे ये दिग्गज नेता
आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में 'INDIA' गठबंधन शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रैली आयोजित करने वाला है. इस रैली में राहुल गांधी के साथ मंच पर विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता नजर आएंगे. मुंबई रैली में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन और डीएमके चीफ एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई (ML-L) के महासचिव दीपांकर भट्टार्चाय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि के रूप में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज सहित INDIA अलायंस में दलों के तमाम दिग्गज नेता हिस्सा ले सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि आज शाम की रैली के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी नेता (Vanchit Bahujan Aghadi) प्रकाश अंबेडकर को भी निमंत्रण भेजा गया है.
राहुल गांधी की यात्रा का समापन
इस साल 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई राहुल की न्याय यात्रा दो महीने में 15 राज्यों से होकर 6,700 किमी से अधिक की यात्रा करने के बाद शनिवार शाम को मुंबई में बी आर अंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर समाप्त हुई. राहुल गांधी ने डॉ. बीआर आंबेडकर स्मारक चैत्यभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर और संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी 63 दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन किया.