scorecardresearch

Lok Sabha Polls in UP: लखनऊ में 20 मई, वाराणसी में 1 जून को मतदान, आपके यहां कब होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं वाराणसी सीट पर अंतिम चरण में पहली जून को वोटिंग होगी. यूपी की बाकी सीटों पर कब मतदान होंगे यहां डिटेल देखें.

उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं वाराणसी सीट पर अंतिम चरण में पहली जून को वोटिंग होगी. यूपी की बाकी सीटों पर कब मतदान होंगे यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Lok Sabha election in UP

लखनऊ, वाराणसी के अलावा यूपी की बाकी 78 सीटों पर कब वोटिंग होगी यहां डिटेल देखें.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों का एलान कर दिए. सीटों के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश यूपी में कुल सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे. 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को कराया जाएगा. पहले चरण में यूपी की सहारनपुर (1), कैराना (2), मुजफ्फरनगर (3), बिजनौर (4), नगिना (5), मुरादाबाद (6), रामपुर (7) और पीलीभीत (26) लोकसभा सीट पर मतदान कराए जाएंगे. इसी तरह बाकी 6 चरण में अलग-अलग सीटों पर अलग दिन वोटिंग होगी. आपके शहर में किस दिन वोट डाले जाएंगे यहां फेज वाइज डिटेल देखिए..

पहले चरण में यूपी की इन सीटों पर होंगे मतदान

लोक सभा के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और इसी चरण में यूपी की सहारनपुर (1), कैराना (2), मुजफ्फरनगर (3), बिजनौर (4), नगिना (5), मुरादाबाद (6), रामपुर (7) और पीलीभीत (26) सीट पर मतदान होंगे.

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग

Advertisment

यूपी की अमरोहा (9), मेरठ (10), बागपत (11), गाजियाबाद (12), गौतम बुद्ध नगर (13), बुलंदशहर (14), अलीगढ़ (15) और मथुरा (17) सीटों पर दूसरे चरण में मतदान कराए जाएंगे. इसके लिए 26 अप्रैल की तारीख तय है.

Also Read : Lok Sabha Election Dates: 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, जानिए आपके यहां कब है मतदान

तीसरे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

यूपी की संभल (8), हाथरस (16), आगरा (18), फतेहपुर सिकरी (19), फिरोजाबाद (20), मैनपुरी (21), एटा (22), बदायूं (23), आंवला (25) और बरेली (25) सीट पर तीसरे चरण में मतदान कराए जाएंगे. इन सभी सीटों पर 7 मई को मतदान होंगे.

13 मई को होंगे इन सीटों पर मतदान (चौथा चरण) 

शाहजहांपुर (27), खीरी (28), धौरहरा (29), सीतापुर (30), हरदोई (31), मिश्रिख (32), उन्नाव (33), फारुखाबाद (40), इटावा (41), कनौज (42), कानपुर (43), अखबरपुर (44), बहराइच (56)

20 मई को होंगे इन सीटों पर मतदान (पांचवां चरण)

मोहनलालगंज (34), लखनऊ (35), राय बरेली (36), अमेठी (37), जौलान (45), झांसी (46), हमीरपुर (47), बांदा (48), फतेहपुर (49), कौशांबी(50), बाराबंकी (53), फैजाबाद (54), कैसरगंज (57) और गोंडा (59) सीट

Also Read : Total Solar Eclipse 2024: 50 साल बाद लगने जा रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण, काफी लंबे समय तक छाया रहेगा अंधेरा

25 मई को होगा छठे चरण का मतदान

छठे चरण में सुल्तानपुर (38), प्रतापगढ़ (39), फुलपुर (51), इलाहाबाद (52), अंबेडकर नगर (55), श्रावस्ती (58), डोमरियागंज (60), बस्ती (61), संत कबीर नगर (62), लालगंज (68), आजमगढ़ (69), जौनपुर (73), मछलीशहर (74) और भदोही (78)

सातवें चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

यूपी की महाराजगंज (63), गोरखपुर (64), कुशीनगर (65), देवरिया (66), बांसगांव (67), घोसी (70), सलेमपुर (71), बलिया (72), गाजीपुर (75), चंदौली (76), वाराणसी (77), मिर्जापुर (79) और राबर्ट्सगंज (80) सीट पर अंतिम चरण में मतदान कराए जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर जारी शेड्यूल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी.

मतों की गिनती 4 जून को की जाएगी. उम्मीद है कि चुनाव आयोग की ओर से इसी दिन सभी 102 लोकसभा सीटों के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएगे. लोकसभा चुनाव के सभी चरणों से जुड़े डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.

General Election 2024