scorecardresearch

IND vs AUS 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में 14 साल बाद इतिहास ने ख़ुद को दोहराया, गुवाहाटी के बाद विशाखापट्टनम में हुआ यह अनोखा कारनामा

IND vs AUS 2nd ODI: विशाखापटन में खेले गए दूसरे वनडे में कंगारूओं की तेज़ गेंदबाज़ी के सामने ढेर हुए भारतीय शेर

IND vs AUS 2nd ODI: विशाखापटन में खेले गए दूसरे वनडे में कंगारूओं की तेज़ गेंदबाज़ी के सामने ढेर हुए भारतीय शेर

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
IND-AUS-26

आंध्र प्रेदश के विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से रौंद डाला. यही नहीं उन्होंने मेज़बानों को 117 रन पर समेटने के बाद इस लक्ष्य को सिर्फ़ 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया. (AP Photo/Surjeet Yadav)

India vs Australia 2nd ODI: आंध्र प्रेदश के विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से रौंद डाला. यही नहीं उन्होंने मेज़बानों को 117 रन पर समेटने के बाद इस लक्ष्य को सिर्फ़ 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने जब लक्ष्य हासिल किया तो उस समय 39 ओवर यानी 234 गेंदें शेष थीं. गेंदों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी हार है. पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारतीय पारी शुरू में ही बिखर गई. तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने कहर ढाते हुए पांच विकेट लिए और भारतीय पारी को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को महज 11 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने इस मुकाबले में भारत की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाए.

14 साल बाद इतिहास ने ख़ुद को दोहराया

आमतौर पर भारतीय परिस्थितियां स्पिनरों की मददगार मानी जाती है, लेकिन कई ऐसे दुर्लभ मुक़ाबले हुए हैं, जहां तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है. उन्हीं मुक़ाबलों में से यह एक रहा. भारत के गिरे सभी 10 विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने चटकाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने डोमेस्टिक पिच पर जितने भी वनडे मुक़ाबले खेले हैं, उनमें यह सिर्फ़ दूसरी बार देखने को मिला है. आज से 14 साल पहले 2009 में गुवाहाटी में खेले गए वनडे मैच में भारत के सभी विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने चटकाए थे. उस मैच में भी विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया थी.

Advertisment

Kawasaki Eliminator 400 या Royal Enfield Interceptor 650, कौन है आपकी पहली पसंद? खरीदारी से पहले चेक करें इंजन, फीचर समेत बाकी डिटेल

सीरीज़ 1-1 से बराबर

मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारत ने जीत दर्ज किया था. दूसरे वनडे में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया है. सीरीज़ का निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

Indian Cricket Team India Vs Australia