scorecardresearch

दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का जमावड़ा, भाजपा पर राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी ने दिल्ली की रैली में पूछा- ये कैसा चुनाव हो रहा है? नेताओं को जेल में डाला जाता है. प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए जाते हैं. हिंदुस्तान के अरबपतियों के साथ मिलकर पीएम मोदी चुनाव में मैच फिक्सिंग कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने दिल्ली की रैली में पूछा- ये कैसा चुनाव हो रहा है? नेताओं को जेल में डाला जाता है. प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए जाते हैं. हिंदुस्तान के अरबपतियों के साथ मिलकर पीएम मोदी चुनाव में मैच फिक्सिंग कर रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
INDIA Bloc Delhi Rally

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' का दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली होने जा रहा है. (Image: X/@AAP)

INDIA Bloc Mega Rally: विपक्षी गठबंधन 'INDIA' का दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली होने जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई रैली के बाद दिल्ली की मेगारैली को इंडिया गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारूख अब्दुल्ला,  समेत INDIA अलायंस में घटक दलों के तमाम प्रमुख नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. महारैली में शामिल होने के झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सहित कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज विपक्षी गठबंधन का महाजुटान

आम आदमी पार्टी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष ने राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में आज रैली बुलाई है. इसी शनिवार को कांग्रेस ने कहा था कि रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. राहुल गांधी के न्याय यात्रा समापन समारोह में 17 मार्च को INDIA अलायंस ने मुंबई में लोकसभा चुनाव का अपना बिगुल फूंका था. लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की दूसरी बड़ी रैली है.

Advertisment

Also Read : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का महाजुटान, राहुल गांधी, पवार, ठाकरे समेत ये नेता रैली में रहेंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई के बाद दिल्ली की इस मेगारैली को विपक्ष के नजरिए काफी अहम माना जा रहा है. विपक्ष की कोशिश है कि वो इस रैली के माध्यम से जनता को केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा संदेश दे सके. INDIA ब्लॉक की आज रैली से जुड़ी जानकारियों के बारे में हम आपको इस ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंचाने की कोशिक करेंगे. दिल्ली की मेगारैली से जुड़े अपडेट के लिए आप यहां बने रह सकते हैं...

  • Mar 31, 2024 15:28 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: प्रियंका गांधी ने मंच से पीएम मोदी को याद दिलाई राम की गाथा

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "...हर साल इस मैदान में दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन होता है... आज जो सत्ता में हैं वे अपने आप को राम भक्त कहते हैं... मुझे लगता है कि वे कर्मकांड में उलझ गए हैं... मैं आज उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि वो हजारों वर्ष पुरानी गाथा क्या थी... भगवान राम जब सत्य के लिए लड़े तो उनके पास सत्ता नहीं थी, उनके पास संसाधन नहीं थे, उनके पास तो रथ भी नहीं था... संसाधन रावण के पास थे... भगवान राम के पास सत्य, आशा, आस्था , प्रेम, परोपकार, धीरज और साहस था... मैं सत्ता में बैठे हुए अपने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान राम के जीवन का क्या संदेश था. सत्ता सदैव नहीं रहती. सत्ता आती है, जाती है, अहंकार चूर-चूर होता है... "



  • Mar 31, 2024 15:17 IST

    तानाशाही की ताकतों को हराएगी भारतीय राजनीति में पैदा हुई नई ऊर्जा: सीताराम येचुरी

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए  CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "...भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा आज पैदा हुई है जो यहां मौजूद है. ये ऊर्जा भारत के संविधान और लोकतंत्र को जीत दिलाएगी और तानाशाही की ताकतों को हरवाएगा..."



  • Mar 31, 2024 15:13 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: देश किसी के बाप की जागीर नहीं, आज खतरे में है देश का लोकतंत्र: भगवंत मान

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "...देश का लोकतंत्र खतरे में है... ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. ये 140 करोड़ लोगों का देश है... ये(भाजपा) क्या समझते हैं, इसको भी अंदर खत्म कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये नेता फ्रीज़ कर दो, क्या आप ऐसे जीत जाएंगे?...  हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने पर तो मुर्गों के सिर पर ताज होता है... मैं नमस्कार करता हूं कि इन्होंने(कल्पना सोरेन और सुनीता सोरेन) इतने दुख झेले, इन्होंने क्या-क्या नहीं देखा... अरविंद केजरीवाल को तो आप(भाजपा) गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन आप उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे?... अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं है, अरविंद केजरीवाल सोच का नाम है... "



  • Mar 31, 2024 15:08 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: दिल्ली की रैली अनेकता में एकता का प्रतीक: मल्लिकार्जुन खरगे

    INDIA गठबंधन की महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह मंच है अनेकता में एकता, विविधता में एकता है, यह दर्शाने के लिए आज यह सभा आयोजित हुई है.



  • Mar 31, 2024 15:05 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: चुनाव में मोदी की मैचफिक्सिंग कामयाब हुई, तो हमारा संविधान खत्म हो जाएगा: राहुल गांधी

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "... 40 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है. 1% लोगों के पास हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन है... ये(भाजपा) संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं? क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं... अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया तो इनकी(भाजपा) मैचफिक्सिंग कामयाब हो जाएगी... जिस दिन मैचफिक्सिंग कामयाब हो गई, उस दिन हमारा संविधान खत्म हो जाएगा... चुनाव आयोग के लोगों को पीएम मोदी ने बैठाया, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. चुनाव से कुछ ही महीने पहले. अगर डालना था तो चुनाव से 6 महीने बाद डाल देते या बाद डाल देते. आपने(भाजपा) हमारे बैंक अकाउंट बंद किए... आप चाहते हो कि विपक्ष चुनाव ना लड़ पाए और इसलिए आपने कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट रद्द किए... क्योंकि आप चाहते हो कि मैच फिक्स हो, संविधान रद्द किया जाए और आप सत्ता में रहो... अगर हिंदुस्तान में भाजपा मैचफिक्सिंग का चुनाव भाजपा जीते और उसके बाद संविधान को उन्होंने बदला तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है."



  • Mar 31, 2024 15:02 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: पवार ने केजरीवाल-सोरेन की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र और संविधान पर हमला

    INDIA गठबंधन महारैली में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के सीएम, झारखंड के सीएम को गिरफ्तार किया है और विभिन्न राज्यों के कई अन्य नेताओं को भी जेल में डाल दिया है. यह कार्रवाई लोकतंत्र और संविधान पर हमला है. लोकतंत्र बचाना हमारी जिम्मेदारी है.'



  • Mar 31, 2024 14:48 IST

    बिना मैच फिक्सिंग के 80 सीटें भी नहीं जीत सकती भाजपा: कांग्रेस

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...आज कल IPL के मैच चल रहे हैं... आप सबने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है...जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है... हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है... हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया... पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है.

    कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए... हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया. ये कैसा चुनाव हो रहा है?... नेताओं को जेल में डाला जाता है... ये मैचफिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है... ये मैचफिक्सिंग पीएम मोदी और हिंदुस्तान के 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं... इसका(मैचफिक्सिंग) सिर्फ एक लक्ष्य है. हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैचफिक्सिंग की जा रही है... जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा... ये जो संविधान है हिंदुस्तान की जनता की आवाज है... यही इनका(भाजपा) लक्ष्य है... ये सोचते हैं कि धमकाकर और डराकर पुलिस, CBI, ED, IT के साथ देश चलाया जा सकता है... आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते हो. इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता... ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है..."..



  • Mar 31, 2024 14:26 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: दुनियां ही नहीं, ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है भाजपा : अखिलेश यादव

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है और आज जब हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं और एकसाथ खड़े हुए हैं तो इस मैदान से ये ऐलान होने वाला है कि सत्ताधारी जो दिल्ली में बैठे है वो अब ज्यादा दिन नहीं रहेंगे. आज हम दिल्ली आए हैं. सुना है दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर गए हैं. दिल्ली से जो आज बाहर जा रहे हैं वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. ये लोग (भाजपा) जो 400 पार का नारा दे रहे हैं, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है?... मैं तो उस उत्तर प्रदेश से आता हूं जहां के लोगों ने भाजपा को मौका दिया और उनका स्वागत किया लेकिन याद रहे कि उत्तर प्रदेश के लोग जो स्वागत करते हैं वो धूम-धाम से विदाई भी करते हैं... आपने चुने हुए लोगों और मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया. जिस लोकतंत्र के लिए दुनिया में भारत का सम्मान होता था, आज उसी भारत की दुनिया में किसी ने सबसे ज्यादा थूं-थूं करवाई है तो वो भाजपा के लोगों ने करवाई है... इनके 10 साल का कार्यकाल आप देखोगे तो ये ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है... ये 400 पार नहीं 400 हारने जा रहे हैं... ED, CBI से डराकर सबसे ज्यादा चंदा वसूलने का काम अगर किसी ने किया है तो वो भाजपा ने किया है.



  • Mar 31, 2024 14:22 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: रामलीला मैदान पहुंची सोनिया गांधी

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी INDIA गठबंधन की 'महारैली' में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंची.



  • Mar 31, 2024 14:21 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: फारूक अब्दुल्ला ने मंच से कही ये बात

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज हमारा मकसद सिर्फ एक है कि हम सब संविधान को बचाएं. इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. वो सब नेता जिन्हें आज जेल में बंद कर दिया गया है. वे बाहर तभी आ पाएंगे जब आप इस आईन को पकड़ेंगे और चुनाव का समय आएगा आपको वोट देना होगा. आप उस बटन का दबाइएगा जो इस हुकूमत को हराएगा. INDIA गठबंधन को हम सबको मिलकर मजबूत करना है."



  • Mar 31, 2024 14:19 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे मोदी लेकिन किसानों से नहीं: तेजस्वी यादव

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है. जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है. हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले. जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है. भाजपा के लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है. देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है... प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का नीजिकरण कर दिया... हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया... आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे.



  • Mar 31, 2024 14:16 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: रामलीला मैदान में झारखंड के पूर्व CM सोरेन की पत्नी ने भरा हुंकार

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि आज यहां उमड़ा जल सैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिस तरीके तानाशाह ताकतों ने अपने कदम बढ़ाएं हैं उसका अंत करने के लिए यह सभा आज आयोजित हुई है. आज भारत में बाबा साहेब के संविधान से प्राप्त जिनती गारंटियां से उसे NDA सरकार द्वारा खत्म किया जा रहा है. इन्होंने हमारे संवैधानिक मूल्यों को तहस-नहस किया है. आपको (जनता) अपने वोट का चुनाव सही रूप से करना होगा.

     



  • Mar 31, 2024 13:32 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: सुनीता ने मंच से पढ़ा दिल्ली सीएम का पत्र, केजरीवाल की ये है 6 गारंटी

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अगर आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है. दिल्ली सीएम का पत्र का पढ़ते हुए सुनीता ने कहा कि मैं (अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं.

    पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे.

    दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे.

    तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे.

    चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे.

    पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे.

    छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.

    यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी... यह गारंटी हम अगले पांच वर्ष में पूरी करेंगे."



  • Mar 31, 2024 13:22 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: रामलीला मैदान में मंच से सुनीता केजरीवाल ने पूछा- क्या केजरीवाल को देना चाहिए इस्तीफा?

    रामलीला मैदान में सुनीता केजरीवाल ने अपने पति व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र पढ़ा. अपने संबोधन उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, उसे ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे.



  • Mar 31, 2024 13:03 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: महबूबा मुफ्ती ने कहा- संविधान का उल्लंघन करना देशद्रोह

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है. ऐसा हाल है, ना कोई वकील, ना कोई दलील, ना कोई कार्रवाई, सीधा जेल. शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं कि आप बिना कुछ पूछे लोगों को जेल में डाल देते हैं.. मैं आपके चुने हुए नुमाइंदों की बात कर रही हूं जिन्हें आप वोट देकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, मंत्री बनाते हैं. कैसे उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बिना कोई वकालत और कार्रवाई के जेल में डाला जाता है. हमने जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 साल तक यही देखा है. जब आप संविधान और कानून का उल्लंघन करते हैं तो वो देशहित में नहीं होता बल्कि देशद्रोह होता है. केजरीवाल और हेमंत सोरेन का क्या कसूर?.



  • Mar 31, 2024 12:47 IST

    INDIA Bloc Rally Live Updates: अबकी बार भाजपा तड़ीपार: उद्धव ठाकरे

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "...आप(कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) चिंता मत करो, सिर्फ हम ही नहीं पूरा देश आपके साथ है... कुछ दिन पहले आशंका थी कि क्या हमारा देश तानाशाही की ओर चल रहा है? लेकिन अब ये आशंका नहीं सच्चाई है... भाजपा को लग रहा होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से लोग डर जाएंगे लेकिन उन्होंने अपने देशवासियों को कभी पहचाना नहीं. मेरे भारत का हर कोई डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है... और अगर आपमे(भाजपा) हिम्मत है तो भाजपा को मैं चुनौती देता हूं कि आप बाकी सब लोगों को छोड़ दो और अपने बैनर पर लगा दो कि भाजपा के साथ जो पार्टी है वो ED, CBI और IT है.



  • Mar 31, 2024 12:39 IST

    INDIA Bloc Rally Live Updates: राहुल गांधी समेत विपक्ष के ये नेता पहुंचे रामलीला मैदान

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी INDIA गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे. इसके साथ ही शिवसेना (UBT) संजय राउत, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, AAP नेता आतिशी, गोपाल राय, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल व व INDIA गठबंधन के अन्य नेता मंच पर उपस्थित हैं.



  • Mar 31, 2024 12:37 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: रामलीला मैदान पहुंचे पंजाब CM भगवंत मान

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे.



  • Mar 31, 2024 12:36 IST

    INDIA Bloc Rally Live Updates: रामलीला मैदान पहुंचे शरद पवार

    NCP-SCP प्रमुख शरद पवार INDIA गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच गए हैं.



  • Mar 31, 2024 12:35 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: रैली से पहले झारखंड सीएम ने दिया ये बयान

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज जो महागठबंधन की महारैली है, लोकतंत्र को बचाने और तानाशाही पर भारत की जनता को संदेश देने के लिए है कि केंद्र सरकार किस तरह से तानाशाही चला रही है."



  • Mar 31, 2024 12:33 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: दिल्ली पहुंचे झारखंड CM चम्पाई सोरेन

    झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन रामलीला मैदान में होने वाली INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.



  • Mar 31, 2024 12:31 IST

    INDIA Bloc Rally Update: महारैली में नजर आएंगे DMK सांसद तिरुचि एन शिवा

    DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी रैली है. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, वहां पहले चरण में 19 अप्रैल को संसद चुनाव होंगे इसलिए हमारे नेता और सीएम एमके स्टालिन जो इस रैली में भाग लेने वाले थे, वे इसमें भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए उन्होंने मुझे रैली में भाग लेने के लिए नियुक्त किया है."



  • Mar 31, 2024 12:27 IST

    INDIA Bloc Rally: महारैली के लिए दिल्ली आ रहे उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए.



  • Mar 31, 2024 12:25 IST

    INDIA Bloc Rally: दिल्ली में आज होने वाली है INDIA गठबंधन की महारैली, देखें वीडियो

    INDIA गठबंधन दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली कर रही है. इस रैली में शामिल होने के लिए विपक्ष के कई प्रमुख नेता और भारी संख्या में जनता और समर्थन दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. यहां वीडियो में रामलीला मैदान की हालिया झलक देखें.



  • Mar 31, 2024 12:21 IST

    INDIA Bloc Rally Update: देश, संविधान, प्रजातंत्र को बचाने की है लड़ाई: दीपेंद्र हुड्डा

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये देश, संविधान, प्रजातंत्र को बचाने की लड़ाई है. ये देश के भविष्य, नौजवान के भविष्य को बचाने की, किसान के मान-सम्मान, हमारी महिला और बेटियों के मान-सम्मान को बचाने की ये लड़ाई है. ये न्याय की लड़ाई है, ये सत्य की लड़ाई है और इस लड़ाई में पूरा भारतवर्ष INDIA गठबंधन का साथ देगा हमें इस बात का विश्वास है. आज सभी एकजुटता से इस लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे."



  • Mar 31, 2024 12:19 IST

    INDIA Bloc Rally Update: दिल्ली की महारैली के लिए आ रहे पंजाब CM भगवंत मान

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ INDIA गठबंधन की महारैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए.



  • Mar 31, 2024 12:15 IST

    INDIA Bloc Rally Live Update: खुद पर भाजपा को विश्वास नहीं: बृंदा करात

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा कि देश भर से लोग इस तानाशाही और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, UAPA का लगातार इस्तेमाल और विपक्ष के खिलाफ ED, CBI, IT का इस्तेमाल, इससे स्पष्ट होता है कि किसी भी हालत में ये सरकार अपने आप पर आत्मविश्वास नहीं रखती है कि वो खुद कितने वोट ले पाएंगे.



  • Mar 31, 2024 12:13 IST

    INDIA Bloc Rally Update: कांग्रेस पर अमित शाह ने साधा निशाना

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए कहा कि कांग्रेस ने स्वेच्छा से कच्चातिवू छोड़ दिया और उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है. कभी कांग्रेस के एक सांसद देश को विभाजित करने के बारे में बोलते हैं और कभी-कभी वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बदनाम करते हैं. इससे पता चलता है कि वे भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ हैं. वे केवल हमारे देश को विभाजित करना या तोड़ना चाहते हैं.



  • Mar 31, 2024 11:21 IST

    परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है INDIA : अरुण साव

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हमने शुरूआत में ही कहा था कि INDIA ब्लॉक परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. ये आंदोलन किसके समर्थन में है? जो लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं, उनके समर्थन के लिए ये लोग एकजुट हुए हैं. इसका जवाब जनता देगी जब 4 जून को परिणाम सामने आएगा.



  • Mar 31, 2024 11:17 IST

    ED-CBI-IT लगाकर जितना चाहे उतना चंदा कीजिए वसूल, भाजपा का नया आविष्कार: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की चिंता है कि वे जा रही है. आज हम दिल्ली आ रहे हैं और प्रधानमंत्री आज दिल्ली से बाहर जा रहे हैं, तो यह पहले से तय है कि कौन दिल्ली आ रहा है कौन दिल्ली से जा रहा है. भ्रष्टाचार की बात है तो उसकी एक लंबी सूची है, हमें चंदा क्यों नहीं मिला? यह एक नया आविष्कार है ED-CBI-IT को लगाइए और जितना चाहे उतना चंदा वसूल कीजिए."



  • Mar 31, 2024 11:13 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में एकत्रित हो रहा पूरा हिंदुस्तान

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभा भारद्वाज ने कहा, "...हम हाथ जोड़कर सारे INDIA गठबंधन के नेताओं का धन्यावाद करेंगे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में सारा हिंदुस्तान यहां एकत्रित हो रहा है... बड़े-बड़े नेता चाहें सीताराम येचुरी हों, डी. राजा हों, सोनिया गांधी हों, प्रियंका गांधी हों, राहुल गांधी हों, शरद पवार हों, उद्धव ठाकरे हों, आदित्य ठाकरे हों, अखिलेश यादव हों, तेजस्वी यादव हों, सभी लोग यहां पर आ रहे हैं... पूरे देश में बड़ा संदेश जाने वाला है.



  • Mar 31, 2024 11:10 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: तानाशाही पर उतारु है भाजपा सरकार: गोपाल राय

    INDIA गठबंधन की 'महारैली' पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "...भाजपा की केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारु है. पूरा देश आज इस रामलीला मैदान में इस तानाशाही हटाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है. जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है, ये संदेश देना है कि ये तानाशाही हमें बर्दाश्त नहीं है... भाजपा को आज INDIA गठबंधन की एकता से डर लग रहा है. भाजपा आज इसी डर की भाषा बोल रही है."



  • Mar 31, 2024 11:08 IST

    INDIA Bloc Rally Live Updates: भाजपा यानी भ्रष्ट जनता पार्टी: उद्धव ठाकरे

    INDIA ब्लॉक की 'महारैली' से पहले भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "वो(भाजपा) परिवार का मतलब ही नहीं समझे. मेरा परिवार कहने से कुछ नहीं होता है, परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है... आपके परिवार में सिर्फ कुर्सी और आप हैं. अब उनके पास कोई और विषय नहीं रह गए हैं... जब से चुनावी बांड का मामला सामने आया है उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. भाजपा यानी 'भ्रष्ट जनता पार्टी'... "



  • Mar 31, 2024 11:07 IST

    विपक्षी दलों के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही हैं केंद्रीय एजेंसियां: डी राजा

    दिल्ली के रामलीला मैदान में आज होने जा रही INDIA ब्लॉक की रैली को लेकर CPI के महासचिव डी राजा ने कहा कि आज की रैली बहुत ही महत्वपूर्ण रैली है... यह रैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हो रही है. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री को पद छोड़ना पड़ा, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है... सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ किया जा रहा है... इसलिए आज की रैली को 'लोकतंत्र बचाओ' रैली कहा गया है... यह रैली पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने जा रही है..."



  • Mar 31, 2024 10:55 IST

    INDIA Bloc Rally Live Updates: लोकतंत्र बचाओ’ नहीं बल्कि परिवार बचाओ रैली है: सुधांशु त्रिवेदी

    विपक्ष की रैली पर भाजपा ने कहा कि कभी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की मेजबानी करने वाले रामलीला मैदान में आज सभी भ्रष्टाचारी एकसाथ दिखेंगे. भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं, बल्कि ‘परिवार बचाओ’, ‘भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली है.



  • Mar 31, 2024 10:52 IST

    INDIA Bloc Rally Update: विपक्षी गठबंधन की रैली के लिए भारी पुलिस बल तैनात

    मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन के नेताओं की एक रैली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कोई मार्च न निकालने, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली न लाने और कोई हथियार न लाने समेत कुछ शर्तों के साथ रैली करने की अनुमति दी है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है. यह रैली ऐसे वक्त में आयोजित की जा रही है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है और विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि रैली को अनुमति दी गयी है लेकिन डीडीयू मार्ग पर निषेधाज्ञा आदेश लागू रहेगा जहां राजनीतिक दलों के कार्यालय स्थित हैं. उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान से कोई मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी गयी है और अगर कोई उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.



  • Mar 31, 2024 10:44 IST

    INDIA Bloc Rally Update: खतरे में है संविधान और लोकतंत्र: सोमनाथ भारती

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही INDIA अलायंस की दूसरी रैली को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि रैली का संदेश ये है कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. इस समय जो कोई भी भारत माता से प्यार करता है, जो कोई भी चाहता है कि भारत का संविधान बचे, वो हर व्यक्ति आज रैली का हिस्सा बनेगा... हम सभी को एक होना होगा..."

    https://twitter.com/AHindinews/status/1774300564240875523



  • Mar 31, 2024 10:42 IST

    INDIA Bloc Rally Updates: सीएम केजरीवाल को है दिल्ली के लोगों की चिंता- आतिशी

    दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA अलायंस की रैली को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि सुबह के 10 बजे हैं और लोग पहले से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है. वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं."

    https://twitter.com/AHindinews/status/1774298829807841433



  • Mar 31, 2024 10:39 IST

    INDIA Bloc Rally LIVE: विपक्षी गठबंधन की रैली में दिल्ली सीएम का संदेश पढ़ेंगी सुनीता

    मुंबई के बाद आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन INDIA की मेगा रैली होने जा रही है. इस रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली सीएम का संदेश पढ़ेंगी. आम आदमी पार्टी का दावा है कि ईडी कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए संदेश दिया है. जिसको उनकी पत्नी पूरे देश के सामने पढ़ेंगी.



INDIA Alliance