scorecardresearch

INDIA bloc meeting : 'इंडिया' गठबंधन की बैठक आज, सांसदों के निलंबन से लेकर चुनावी रणनीति तक कई मुद्दों पर होगी चर्चा

INDIA bloc meeting : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक से पहले कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किया जाएगा.

INDIA bloc meeting : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक से पहले कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किया जाएगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
INDIA bloc meeting today, इंडिया गठबंधन की बैठक

INDIA bloc meeting : संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में बैठक करते प्रमुख विपक्षी दलों के नेता. संसद के दोनों सदनों से कुल मिलाकर 93 विपक्षी सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. (PTI Photo)

INDIA bloc meeting today : देश के प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की आज यानी मंगलवार को दिल्ली में बैठक हो रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी 26 दलों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति बनाने से लेकर सीटों के बंटवारे और संसद के दोनों सदनों से पिछले कुछ दिनों के दौरान 93 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किए जाने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. बैठक दोपहर बाद 3 बजे से दिल्ली के अशोका होटल में होनी है. 

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का फैसला चुनाव बाद : ममता 

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA Alliance) में शामिल विपक्षी दलों की इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख (TMC) ममता बनर्जी ने एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इसका फैसला 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद किया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देर कर रहा है, ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘देर आए, दुरुस्त आए.’’ ममता ने कहा कि वे इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के लिए देश भर में चुनाव प्रचार करने को तैयार हैं. ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक की. 

क्षेत्रीय दल काफी मजबूत : तेजस्वी यादव

Advertisment

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इंडिया में शामिल क्षेत्रीय दल काफी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मौजूद हैं, वहां बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं. इंडिया गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू (JDU) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की आगे की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि सबकी भूमिकाएं एक बराबर हैं और सबका साझा मकसद विभाजनकारी ताकतों को सत्ता से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जो समितियां पहले बनाई गई थीं, वे पर्दे के पीछे रहकर काम करती रही हैं और चुनाव की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठजोड़ में सभी लोग अपनी भूमिका निभाएंगे.

Also read : China Earthquake: जबरदस्त भूकंप से दहला उत्तरी चीन, 116 हुआ मरने वालों का आंकड़ा, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2

‘मैं नहीं, हम’ नारे के साथ आगे बढ़ेंगे : कांग्रेस 

कांग्रेस (Congress) के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाए रखते हुए ‘‘मैं नहीं, हम’’ नारे के साथ आगे बढ़ने का है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अगले आम चुनाव में बीजेपी के मुकाबले वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडा पेश करने के लिए काम करेंगे. ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि विपक्षी दलों के नेताओं की इस बैठक में विपक्षी दलों के गठजोड़ के लिए सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीटों के बंटवारे, नए सिरे से चुनावी रणनीति बनाने और साझा जनसभाएं करने पर चर्चा की जा सकती है. 

Also read : Free Aadhaar Update: आधार डिटेल अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब 14 मार्च 2024 तक मुफ्त में कर पाएंगे बदलाव

विधानसभा चुनाव के बाद हो रही बैठक 

इंडिया में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं की यह बैठक पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के बाद हो रही है. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन जाति आधारित जनगणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को आगे बढ़ा सकता है. अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुकाबले देश के 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है, जिसकी तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं.

Congress TMC JDU RJD INDIA Alliance