/financial-express-hindi/media/media_files/7OcxHB7rLOV7Hofr9YLV.jpg)
China Earthquake: चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) की तरफ से जारी इस तस्वीर में बचावकर्मी किंगहाई प्रांत के हायदोंग शहर में भूकंप में ढह गई एक इमारत में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. (Photo : Xinhua via AP)
China Earthquake : Death death toll climbs to 116: चीन में सोमवार की आधी रात को आए जबरदस्त भूकंप में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रिक्टर स्केल पर 6.2 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पश्चिमोत्तर चीन के गांसू (Gansu) प्रांत में 105 लोग मारे गए हैं और 397 घायल हुए हैं. इसके अलावा किंगहाई (Qinghai) प्रांत में 11 लोग मारे गए हैं. दोनों प्रांतों को मिलाकर भूकंप में मरने वालों की संख्या 116 हो चुकी है. वक्त गुजरने के साथ यह संख्या और बढ़ भी सकती है.
गान्सू और किंगहाई प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित
एससीएमपी की रिपोर्ट के अनुसार चीन के (China) गान्सू और किंगहाई प्रांत भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. भूकंप का केंद्र जिशीशान काउंटी में बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि सिचुआन, शांक्सी और निंगक्सिया स्वायत्त क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप का केंद्र बहुत गहराई में न हो तो बुनियादी ढांचे को नुकसान होने की आशंका अधिक होती है.
20 करोड़ युआन की राहत का एलान
एससीएमपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए "हर संभव प्रयास" करने का निर्देश दिया है. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिनपिंग ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव की मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रभावित लोगों के पुनर्वास और उनके जीवन और संपत्ति की सुरक्षा पर भी पूरा जोर देने का आदेश भी दिया है. इस बीच, चीन के वित्त मंत्रालय और इमरजेंसी मैनेजमेंट मंत्रालय ने भूकंप प्रभावित गांसू और किंगहाई प्रांतों के लिए प्राकृतिक आपदा राहत कोष में 20 करोड़ युआन यानी करीब 2.8 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं.
सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले भूकंपों में शामिल
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार पिछले 13 वर्षों में चीन में हताहतों की संख्या के मामले में यह 2010 में युशु में आए भूकंप के बाद दूसरा सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला भूकंप माना जा रहा है. इस भूकंप में घरों, सड़कों के साथ-साथ अन्य बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान हुआ है.