/financial-express-hindi/media/media_files/FinRLcAeQyGhGqD81IPV.jpg)
सपा-कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है. यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस. (Image: Express)
उत्तर प्रदेश में शीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच समझौता पूरा हो चुका है. यूपी में 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. सपा के यूपी चीफ नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, गाजियाबाद, कानपुर और 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यूपी में रायबरेली, अमेठी, कानपुर शहर, फ़तेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलन्दशहर, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीद चुनाव मैदान में होंगे.
प्रदेश की बाकी बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी INDIA गठबंधन के अन्य सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने उम्मीदवार तय करेंगे. बता दें कि सपा अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 33 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.
यूपी की इन सीटों पर सपा उम्मीदवारों का हो चुका है एलान
लोकसभा सीट- उम्मीदवार का नाम
मैनपुरी - डिंपल यादव
बदायूं - धर्मेंद्र यादव
फिरोजाबाद - अक्षय यादव
खीरी - उत्कर्ष यादव
फैजाबाद - अवधेश प्रसाद
गोरखपुर - काजल निषाद
लखनऊ - रविदास मेहरोत्रा
उन्नाव - अनु टंडन
संभल - शफीकुर्रहमान बर्क
एटा - देवेश शाक्य
धौरहरा - आनंद भदौरिया
फर्रूखाबाद - डॉ नवल किशोर शाक्य
अबकरपुर - राजाराम पाल
बांदा - शिवशंकर सिंह पटेल
अंबेडकर नगर - लालजी वर्मा
बस्ती - राम प्रसाद चौधरी
मुजफ्फरनगर- हरेंद्र मलिक
आंवला- नीरज मौर्य
शाहजहांपुर- राजेश कश्यप
हरदोई- उषा वर्मा
मिश्रिख- रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज- आरके चौधरी
प्रतापगढ़- डॉ एसपी सिंह पटेल
बहराइच- रमेश गौतम
गोंडा- श्रेया वर्मा
गाजीपुर- अफजाल अंसारी
चंदौली- वीरेंद्र सिंह
कैराना - इकरा हसन
बदायूं - शिवपाल सिंह यादव
बरेली - प्रवीण सिंह ऐरन
हमीरपुर - अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी - सुरेंद्र सिंह पटेल
अमरोहा - महबूब अली
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल और अमरोहा से महबूब अली को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया था. हालांकि अब सपा को दोनों सीट छोड़नी होगी. दरअसल वाराणसी और अमरोहा से अब कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. सपा के साथ यह डील पक्की हो चुकी है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. यहां से 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर पीएम मोदी संसद पहुंचे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के अजय राय वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरते रहे हैं. लोकसभा सीट के मामले में देश के सबसे बड़े सूबे में 'दबंग' छवि वाले अजय राय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
Also Read : Jefferies को उम्मीद, 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
यूपी की इन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस
लोकसभा सीट - उम्मीदवार के नाम
वाराणसी
अमरोहा
रायबरेली
अमेठी
कानपुर शहर
फ़तेहपुर सीकरी
बांसगांव
सहारनपुर
प्रयागराज
महराजगंज
झांसी
बुलन्दशहर
ग़ाज़ियाबाद
मथुरा
सीतापुर
बाराबंकी
देवरिया