/financial-express-hindi/media/media_files/jVpeiVc77eSSgQoyZx1S.jpg)
अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सहमति बनने के बाद कहा, अंत भला तो सब भला. (Image : PTI Video Screenshot)
Congress-SP Alliance in UP: उत्तर प्रदेश में आखिरकार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों की साझेदारी का समझौता हो ही गया. इस समझौते के तहत कांग्रेस प्रदेश की 80 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि समाजवादी पार्टी और अन्य सहयोगी दल 63 सीटों पर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को भले ही अमेठी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए, लेकिन बुधवार को उनके तेवर बदले नजर आए. सीटों पर बातचीत फाइनल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान वे काफी उत्साहित दिखे और उनके सवालों के जवाब में बार-बार कहा, "अंत भला तो सब भला." कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने भी समझौते की पुष्टि कर दी है.
अंत भला, तो सब भला : अखिलेश यादव
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी में पहुंचने के बाद अखिलेश यादव के उसमें शामिल नहीं होने और समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा उम्मीदवारों की एकतरफा घोषणाओं के कारण माना जा रहा था कि दोनों दलों में सीटों का समझौता होने की उम्मीद नहीं रह गई है. लेकिन आखिरकार दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन ही गई. समझौते का एलान होने से कुछ ही देर पहले अखिलेश ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होने के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, "अंत भला, तो सब भला". पत्रकारों ने पूछा कि क्या सीट शेयरिंग पर कोई विवाद है, तो अखिलेश ने कहा, "कोई विवाद नहीं है." इसके बाद अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया, "अंत भला, तो सब भला. इसी से सब समझ लीजिए."
VIDEO | "Yes (there will be an alliance), and everything will be cleared soon," says Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in response to a media query on alliance between his party and Congress for Lok Sabha polls. pic.twitter.com/eKnfM1bYNI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
कांग्रेस ने की समझौते की पुष्टि
अखिलेश की इस सकारात्मक टिप्पणी के थोड़ी देर बाद ही कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने समझौते की औपचारिक पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस को जो 17 सीटें मिल रही हैं, उनमें वाराणसी, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, झांसी और गाजियाबाद शामिल हैं.
#WATCH | Congress Uttar Pradesh in-charge Avinash Pande says, "I am delighted to tell you that it has been decided that in Uttar Pradesh the INC will contest on 17 seats and the remaining 63 seats will have candidates of INDIA Alliance - from SP and other parties." pic.twitter.com/mRBa3ErTqQ
— ANI (@ANI) February 21, 2024
यूपी की 33 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है सपा
कुछ दिन पहले ही समाजवदी पार्टी ने कहा था कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अखिलेश यादव तभी शामिल होंगे जब लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर आपसी समझौता हो लिया जाएगा. लेकिन अखिलेश यादव सोमवार को अमेठी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने एकतरफा ढंग से अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान भी जारी रखा. अखिलेश की पार्टी अब तक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 33 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, जिसमें वाराणसी की सीट भी शामिल है. अब सीटों का समझौता होने के बाद देखना ये होगा कि क्या इन सीटों पर पहले से घोषित नामों में कोई बदलाव होता है या नहीं. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के बनाए इंडिया ब्लॉक में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही शामिल हैं.