India Pakistan Tension : पाकिस्तान की ओर से पंजाब के कुछ हिस्सों में हवाई हमलों की बढ़ती घटनाओं के कारण वेस्टर्न रेलवे ने एहतियातन अमृतसर जाने वाली कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया है. सुरक्षा स्थितियों के मद्देनजर, रेलवे ने इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का कदम उठाया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
इन ट्रेनों ने संचालन में किया गया बदलाव
शनिवार को वेस्टर्न रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 19325, जो इंदौर से अमृतसर के लिए यात्रा कर रही थी, अब अमृतसर की बजाय अंबाला छावनी तक जाएगी. इसी तरह, 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन 9 से 12 मई के बीच हज़रत निज़ामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसके अलावा, 12904 गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन, जो अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाती है, 11 से 14 मई तक हज़रत निज़ामुद्दीन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.
Also read : Sebi New Proposal : सेबी का नया प्रस्ताव, डिपॉजिट रिक्वायरमेंट के लिए IA और RA को लिक्विड म्यूचुअल फंड में निवेश की मिलेगी छूट
ये है वजह
यह कदम पाकिस्तान की ओर से जम्मू और पंजाब में की गई ड्रोन और मिसाइल गतिविधियों को देखते हुए उठाया गया है. इन हमलों ने सीमा क्षेत्रों में खतरे की स्थिति को बढ़ा दिया है, और रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है.
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे प्रभावित मार्गों पर यात्रा करने से पहले ताजे अपडेट और मार्ग परिवर्तन की जानकारी प्राप्त करें. इस दौरान, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और रेलवे द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.