scorecardresearch

भारत-पाक के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते वेस्टर्न रेलवे ने अमृतसर जाने वाली ट्रेनों का संचालन बदला, यात्रा करने से पहले देख लें डिटेल

India-Pak Tensions: शनिवार को पश्चिमी रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, जो 9 मई को चली थी, अब अमृतसर तक नहीं जाएगी. यह ट्रेन अंबाला छावनी पर ही रुककर खत्म कर दी जाएगी.

India-Pak Tensions: शनिवार को पश्चिमी रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, जो 9 मई को चली थी, अब अमृतसर तक नहीं जाएगी. यह ट्रेन अंबाला छावनी पर ही रुककर खत्म कर दी जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IRCTC Aadhaar Verification for Tatkal Booking new rules-2025

India Pakistan Tension : पंजाब के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान के हवाई हमलों की कोशिशों और बढ़ते तनाव के बीच, पश्चिमी रेलवे ने एहतियात के तौर पर अमृतसर जाने वाली कई ट्रेनों को बीच में ही रोकने और बीच से ही शुरू करने का फैसला किया है. Photograph: (IE File Photo)

India Pakistan Tension : पाकिस्तान की ओर से पंजाब के कुछ हिस्सों में हवाई हमलों की बढ़ती घटनाओं के कारण वेस्टर्न रेलवे ने एहतियातन अमृतसर जाने वाली कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया है. सुरक्षा स्थितियों के मद्देनजर, रेलवे ने इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का कदम उठाया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

इन ट्रेनों ने संचालन में किया गया बदलाव

शनिवार को वेस्टर्न रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 19325, जो इंदौर से अमृतसर के लिए यात्रा कर रही थी, अब अमृतसर की बजाय अंबाला छावनी तक जाएगी. इसी तरह, 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन 9 से 12 मई के बीच हज़रत निज़ामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसके अलावा, 12904 गोल्डन टेम्पल मेल ट्रेन, जो अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाती है, 11 से 14 मई तक हज़रत निज़ामुद्दीन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. 

Advertisment

Also read : Sebi New Proposal : सेबी का नया प्रस्ताव, डिपॉजिट रिक्वायरमेंट के लिए IA और RA को लिक्विड म्यूचुअल फंड में निवेश की मिलेगी छूट

ये है वजह

यह कदम पाकिस्तान की ओर से जम्मू और पंजाब में की गई ड्रोन और मिसाइल गतिविधियों को देखते हुए उठाया गया है. इन हमलों ने सीमा क्षेत्रों में खतरे की स्थिति को बढ़ा दिया है, और रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है.

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे प्रभावित मार्गों पर यात्रा करने से पहले ताजे अपडेट और मार्ग परिवर्तन की जानकारी प्राप्त करें. इस दौरान, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और रेलवे द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

India Pakistan Tension