scorecardresearch

India Pakistan Tensions: वेस्टर्न बॉर्डर पर हालात सामान्य, भारत अभी भी हाई अलर्ट पर

शनिवार रात प्रेस बीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा - पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने और स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया.

शनिवार रात प्रेस बीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा - पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने और स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India Pak Tensions

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद प्रेस ब्रीफिंग करते विदेश सचिव विक्रम मिसरी. (Image: PTI)

India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर यानी सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद इसके उल्लंघन की खबरें सामने आईं. शनिवार रात भारत ने पाक पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. वहीं दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बाद जम्मू शहर में रविवार को हालात पूरी तरह सामान्य रहे. 10 से 11 मई की रात के दौरान कहीं भी ड्रोन, फायरिंग या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली. पुंछ इलाके में भी रात शांति से बीती, कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

सीजफायर के एक दिन बाद जम्मू में कैसे हैं हालात

जम्मू शहर से इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर अरुण शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पार से ड्रोन गतिविधि की कोई रिपोर्ट नहीं मिलने से जम्मू में फिलहाल हालात सामान्य बनी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर बनी सहमति शनिवार रात से ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कायम है. हालांकि इलाके में सायरन की आवाजें नहीं सुनाई दीं, न ही ब्लैकआउट और विस्फोट हुए, लेकिन सभी जगहों पर शांति बनी रही और कई इलाकों में लोगों ने स्वेच्छा से देर रात तक अपने घरों की लाइटें बंद रखीं.

Advertisment

शनिवार रात भारत ने पाक को चेताया 

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते के बाद कुछ ही घंटे बाद पाक पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार रात प्रेस बीफिंग के दौरान पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने और स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया. यह बयान विदेश सचिव द्वारा यह घोषणा किए जाने के लगभग 5 घंटे बाद आया कि भारत और पाकिस्तान जल, थल और नभ में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं.

Also read: Bharat Forge, Mahindra जैसी निजी कंपनियों को डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्देश! पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने की तैयारी

शनिवार शाम 6 बजे मिसरी ने मीडिया को एक संक्षिप्त घोषणा में बताया कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशन्स यानी डीजीएमओ (DGMO) ने एक बातचीत के दौरान इस समझौते पर सहमति व्यक्त की. भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने संबंधी निर्णय को सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था और दावा किया था कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद सीजफायर पर सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से हुई. हालांकि, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत का नतीजा है और इस्लामाबाद ने ‘‘बिना किसी पूर्व शर्त, बिना किसी बाद की शर्त और अन्य मुद्दों से किसी संबंध के बिना’’ इस पर सहमति जताई है.

देर रात प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने सहमति का उल्लंघन किया है और सशस्त्र बलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटें. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान DGMO के बीच बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है. मिसरी ने कहा - यह पूर्व में हुई सहमति का उल्लंघन है. उन्होंने कहा - सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं और हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं.

India Pakistan Tension