/financial-express-hindi/media/post_banners/lOXHs6qlNrhUAnzCjiV4.jpg)
मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल यानी शनिवार को मौसम के खराब बने रहने का अनुमान है.
IMD Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. इसके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना भी पड़ा. आज यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गौतमबुद्दनगर जिलाअधिकारी ने इसके संबंध में गुरूवार को ही सूचना जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल यानी शनिवार को मौसम के खराब बने रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी समेत दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इलाकों में दिनभर हल्की बारिश का अनुमान
नई दिल्ली रिजनल मौसम विभाग ने सुबह करीब 8:00 बजे ट्विटर पर जानकारी दी है कि आज दिनभर नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी.
. Light intensity rain/drizzle would occur over and adjoining areas of many places of South-Delhi, South-East Delhi, NCR ( Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Yamunanagar, Kurukshetra,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 23, 2022
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश के बारे में लोगों को आगाह करते हुए एक 'येलो अलर्ट' जारी किया. इस बीच, गुड़गांव में सड़कों पर पानी भर गया और नेशनल हाइवे (NH)-48 के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं. स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलें हो रही है. गुड़गांव प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे ताकि ट्रैफिक जाम न हो.
देश के कई हिस्सो में बीते दिन से लगातार रूक-रूक कर हो रही बूंदाबांदी ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कहीं-कही भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. लोगों को रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा करने व कामकाज के दफ्तर निकलने में काफी ट्रैफिक जाम का समाना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के करनाल, पानीपत के इलाकों में हल्की बूंदाबादी के साथ तूफान की संभावना भी है.