scorecardresearch

Indian Railway Vacancy: रेलवे में 2.5 लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Indian Railway Vacancy: भारतीय रेलवे में फिलहाल 2,48,895 पद खाली हैं और रेलवे इसे जल्द से जल्द भरने की तैयारीं कर रही है.

Indian Railway Vacancy: भारतीय रेलवे में फिलहाल 2,48,895 पद खाली हैं और रेलवे इसे जल्द से जल्द भरने की तैयारीं कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
railways1

Indian Railway Vacancy: रेलवे विभाग ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी.

Indian Railway Vacancy: रेलवे में नौकरी रखने वाले लाखों युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे में फिलहाल 2,48,895 पद खाली हैं और रेलवे इसे जल्द से जल्द भरने की तैयारीं कर रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोन-वार और पद-वार रेलवे की रिक्तियों की सूची साझा की. रेलवे विभाग के मुताबिक, रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी के पदों पर 2,48,895 पद खाली हैं, जबकि ग्रुप ए और बी के पदों पर 2,070 पद खाली हैं. रेलवे विभाग ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी. भारतीय रेलवे भर्ती वेबसाइट ने यह भी बताया कि विभाग जल्द ही 2.4 लाख से अधिक रिक्तियां जारी करने की तैयारी कर रहा है. रेलवे मुख्य रूप से सुरक्षा कर्मचारी, सहायक स्टेशन मास्टर (ASM), एनटीपीसी, और टीसी के पदों पर भर्ती निकालेगा..

भारतीय रेलवे बोर्ड आमतौर पर ग्रुप्स द्वारा वर्गीकृत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करता है. आमतौर पर रेलवे के अंदर सभी पदों को दो तरह से बांटा गया है. राजपत्रित (Gazetted) पदों के अंदर ग्रुप A और ग्रुप B की नौकरियां जबकि गैर-राजपत्रित (Non-Gazetted) के तहत ग्रुप 'C' और 'D' पद शामिल हैं.

Advertisment

Also Read: ट्विटर पर कंटेंट बनाकर लाखों कमाने का मौका, क्या आप हैं एलिजिबल, ऐसे उठाएं फायदा 

इन श्रेणियों में बंटा है रेलवे की नौकरी 

  • ग्रुप A: इस श्रेणी में आम तौर पर वे पद शामिल होते हैं जो यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के माध्यम से भरे जाते हैं.
  • ग्रुप बी: ग्रुप बी में सेक्शन अधिकारी ग्रेड के पद शामिल होते हैं, जो डेप्यूटेशन के आधार पर ग्रुप 'सी' रेलवे कर्मचारियों से बड़ी भूमिकाएं हैं.
  • ग्रुप सी: ग्रुप सी के तहत, आपको स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, क्लर्क, अपरेंटिस, सुरक्षा कर्मचारी, ट्रैफिक अपरेंटिस और विभिन्न इंजीनियरिंग पदों (इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और दूरसंचार, सिविल, मैकेनिकल) सहित विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं मिलेंगी. 
  • ग्रुप डी: ग्रुप डी में ट्रैक-मैन, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, सफाईवाला/सफाईवाली, गनमैन, चपरासी और रेलवे विभाग के भीतर विभिन्न कोशिकाओं और बोर्डों में विभिन्न अन्य पदों की भूमिकाएं शामिल हैं.

Also Read: World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

रेलवे नौकरियों 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट " Indianrailways.gov.in " पर जाएं.
  • अपना पसंदीदा आरआरबी क्षेत्र, आरआरसी, या मेट्रो रेल विकल्प चुनें.
  • उस क्षेत्र या विभाग का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
  • भर्ती सेक्शन तक पहुंचें और दिए गए नोटिफिकेशन का रिव्यू करें.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र पढ़ें और उसे सही-सही भरें.
  • कृपया ध्यान दें कि रेलवे नौकरी आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.
  • आवेदन शुल्क के लिए आवश्यक भुगतान करें और फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • भविष्य के लिए अपने सबमिट किए गए आवेदन की एक प्रति सहेजना या प्रिंट करना न भूलें.
Jobs 2 Indian Railways Jobs India