scorecardresearch

MI vs SRH : शानदार जीत के बावजूद 'गुजरात' भरोसे मुंबई, कहां फंस रहा है मामला

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MI-vs-SRH

मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. (IE Photo)

IPL 2023: Cameron Green’s hundred powers Mumbai Indians to vital win against SRH: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी. इस मुकाबले में मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट पर 200 रन पर रोकने के बाद 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा नाबाद 100 रन बनाए. आईपीएल लीग के अपने आखिरी मुकाबले में शानदार जीत के बावजूद मुंबई ने गुजरात के भरोसे है. आइए पूरे मामले को एक-एक कर समझते हैं.

अगर गुजरात जीता तो प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी मुंबई

आईपीएल 2023 के आख़िरी लीग मुक़ाबले में गुजरात और बेंगलुरु आमने-सामने है. गुजरात पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है और उनका तालिका में शीर्ष पर रहना तय है. बेंगलुरु के पास फ़िलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं और उन्हें चौथे स्थान पर फ़िनिश करने के लिए इस मुक़ाबले को हरहाल में जीतना ज़रूरी है. बेंगलुरु जीतती है तो उनके पास मुंबई के समान 16 अंक होंगे और वे नेट रन रेट के मामले में बाज़ी मार जाएंगे. आपको बताते चलें कि इस मुक़ाबले पर बारिश का साया है और अगर मुक़ाबला धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. इस सुरत में बेंगलुरु के पास 15 अंक ही हो पाएंगे और वे मुंबई से एक अंक से पिछड़ जाएगा. लिहाज़ा उनके पास जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Advertisment

NEET UG 2023: मलेशिया से MBBS करने के लिए नीट एग्जाम में कितने चाहिए स्कोर? चेक करें फीस, योग्यता और टॉप कालेज

23 मई को खेला जाएगा लीग का पहला क्वालिफायर

इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. पिछले आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम हुआ था. एक लाख से अधिक क्षमता वाले इस स्टेडियम में आईपीएल लीग का फाइनल मैच फर्स्ट और सेकेंड क्वालिफायर जीतने वाली की टीमें खेलती हैं.

BCCI के मुताबिक पहला क्वालिफायर 23 मई को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में और दूसरा क्वालिफायर 26 मई को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. दूसरे क्वालिफायर से पहले 24 मई को चेन्नई में एलिमिनेटर खेला जाएगा. पहले क्वालिफायर में उन टीमों के बीच खेला जाता है जो तालिका में क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर रहते हैं. इस बार शीर्ष पर 18 अंकों के साथ गुजरात की टीम और दूसरे पर महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई वाली चेन्नई है. इन दोनों के बीच 23 मई को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला होगा. इसमें मैच के विजेता टीम सीधे लीग का चैंपियन बनने के लिए सीधे फाइनल खेलने उतरेगी और हारने वाली टीम को 26 मई को सेकेंड क्वालिफायर में एंट्री होगी. तालिका में तीसरे पायदान पर इस बार लखनऊ है. चौथे पायदान के लिए मुंबई और बेंगलुरु के बीच पेंच फंसा हुआ है. हालांकि बेंगलुरु में विराट कोहली के अगुवाई वाली टीम बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेले जा रहे मैच के नतीजे से चौथे दावेदार का फैसला हो जाएगा. अगर इस मैच में बेंगलुरु जीतती है तो मुंबई प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगी. और 24 मई को चेन्नई में ही खेले जाने वाले एलिमिनेटर में लखनऊ और तालिका में चौथे पायदान की टीम के बीच भीड़ंत होगी. इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालिफायर मैच में मिली मात वाली टीम से 26 मई को अहमदाबाद में दूसरा क्वालिफायर खेलने उतरेगी और जीतने वाली टीम फाइनल मुकाबले के लिए एंट्री कर जाएगी.

Ipl Ipl 2023