/financial-express-hindi/media/media_files/cOS6Hl4YYvO8yKnfwWLt.jpg)
IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 का पूरा शिड्यूल जारी हो गया है.
IPL 2024 Full Schedule Release Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के नए सीज़न यानीआईपीएल 2024 का पहला शेड्यूल जारी हो गया है. आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम उर्फ चेपक में होगी और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.यानी इस साल टूर्नामेंट के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की RCB से भिड़ेगी. इसके अगले दिन यानी 23 मार्च को दो मैच होंगे - पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद. इसके बाद 24 तारीख को राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी और इसी दिन गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत भी होगी.
गुजरात टाइटन्स से होगा हार्दिक पंड्या की MI का पहला मुकाबला
मुंबई इंडियन के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को इस सीजन में अपना पहला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना होगा. इस मैच की एक खास बात यह भी है कि पिछले सीजन की रनर-अप गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले ही मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से टकराएगी. गुरुवार को घोषित कार्यक्रम की एक और बड़ी बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स के पहले दो घरेलू मैचों की मेजबानी विशाखापत्तनम में की जाएगी क्योंकि डीडीसीए ने लीग के लिए एक नई सतह तैयार करने के लिए अधिक समय देने का अनुरोध किया है. गुरुवार को घोषित शिड्यूल की एक और खास बात ये है कि आम चुनावों के बावजूद आईपीएल 2024 के मैच भारत में ही खेले जाएंगे. जैसा कि आईपीएल प्रेसिडेंट अरुण धूमल ने पहले इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, गुरुवार को पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की गई है.
आईपीएल का घोषित शिड्यूल (IPL 2024 Full Schedule)
सीरीज का गुरुवार को घोषित 15 दिनों का पूरा शिड्यूल आप नीचे दी गई तस्वीर में भी देख सकते हैं:
Also read : Jefferies को उम्मीद, 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
IPL का फॉर्मेट
IPL के फॉर्मेट के मुताबिक लीग में शामिल 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप मैचों के स्टेज में इनमें से हर टीम 14 गेम खेलती है. इस दौरान उन्हें अपने समूह में शामिल बाकी चार टीमों के साथ दो-दो मैच खेलने होते हैं. इनमें से एक मैच होम ग्राउंड में और दूसरा बाहरी मैदान में होता है. इसके अलावा उन्हें दूसरे समूह की चार टीमों के साथ एक-एक बार और बाकी टीमों के साथ दो-दो मैच खेलने होते हैं.