/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/10/9FrJVQeMJVotZHmGxMGw.jpg)
IRCTC Aadhaar Verification for Tatkal Booking: 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. (IE File Photo)
IRCTC Aadhaar Verification for Tatkal Booking: अगर आप भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा का उपयोग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 जुलाई 2025 से IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग के लिए नए नियम लागू करने का फैसला किया है. अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं, 15 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुक करते समय OTP आधारित वेरिफिकेशन भी जरूरी हो जाएगा.
रेल मंत्री कर चुके हैं घोषणा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Tatkal बुकिंग सिस्टम में इस बड़े बदलाव की जानकारी पहले ही दे चुके हैं. उन्होंने बताया है कि 1 जुलाई 2025 से Tatkal बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट में केवल वही यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक और KYC वेरिफाइड होगा. उनका कहना है कि "यह कदम असली यात्रियों तक टिकट पहुंचाने और दलालों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया है."
IRCTC अकाउंट में आधार को वेरीफाई (Authenticate) कैसे करें?
अगर आपने अब तक IRCTC अकाउंट में आधार वेरीफिकेशन नहीं कराया है, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
स्टेप 2: ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Authenticate User’ विकल्प चुनें.
स्टेप 3: आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें.
स्टेप 4: ‘Verify Details’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
स्टेप 6: प्राप्त OTP दर्ज करें, सहमति वाले बॉक्स को टिक करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अगर वेरीफिकेशन सफल होता है, तो आपका अकाउंट आधार से प्रमाणित हो जाएगा. यदि असफल होता है, तो स्क्रीन पर अलर्ट मैसेज दिखाई देगा – ऐसे में जानकारी दोबारा जांचें और फिर से प्रयास करें.
स्टेप 8: वेरीफिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए ‘My Account’ टैब में फिर से ‘Authenticate User’ लिंक पर क्लिक करें.
अपने IRCTC प्रोफाइल में आधार नंबर कैसे जोड़ें?
अगर आपके IRCTC अकाउंट में अब तक आधार नंबर दर्ज नहीं है, तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें.
स्टेप 2: ‘Profile’ टैब में जाकर ‘Link Aadhaar’ विकल्प चुनें.
स्टेप 3: आधार के अनुसार अपना नाम और आधार नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: सहमति वाले चेकबॉक्स को टिक करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपके आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
स्टेप 6: OTP दर्ज करें और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आपकी KYC जानकारी आधार से अपने आप मिल जाएगी.
स्टेप 8: ‘Update’ पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉप-अप संदेश आएगा जिसमें लिखा होगा – "Your Aadhaar verification is successful and KYC details have been updated."
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपने अभी तक आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो तुरंत लॉगिन करके प्रोफाइल सेक्शन में जाकर वेरीफिकेशन पूरा करें. यह भी पक्का कर लें कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट हो ताकि Tatkal बुकिंग के दौरान OTP आसानी से मिले. याद रखें, Tatkal बुकिंग में सीटें काफी तेज़ी से भर जाती हैं, ऐसे में अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए पहले से अपनी आधार लिंकिंग और लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें.
IRCTC की यह नई व्यवस्था Tatkal टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा लाने की दिशा में बड़ा कदम है. यह न सिर्फ फर्जी बुकिंग और दलाली पर रोक लगाएगा, बल्कि आम यात्रियों को भी बिना झंझट के टिकट मिलने की संभावना बढ़ाएगा. अगर आप भी Tatkal टिकट बुक करते हैं, तो जुलाई 2025 से पहले अपनी IRCTC प्रोफाइल में आधार वेरीफिकेशन जरूर कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.