/financial-express-hindi/media/media_files/VJWrkGiJgFIU3TZom8GE.jpeg)
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुबई के सीओपी28 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ली सेल्फी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन दुबई के सीओपी28 क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28 climate action summit) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. सीओपी28 बैठक में शिरकत करने दुबई पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर पीएम मोदी को अच्छा मित्र बताया.
46 वर्षीय इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की और हैशटैग '#Melodi' के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, "सीओपी 28 बैठक में अच्छे दोस्त". इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 327,600 से अधिक लाइक्स और 21360 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं.
Meeting friends is always a delight. https://t.co/4PWqZZaDKC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023
इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने सीओपी28 बैठक के मौके पर मेलोनी से मुलाकात की और कहा कि भारत और इटली एक स्थायी और समृद्ध भविष्य की तलाश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' के जरिए कहा कि सतत और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को लेकर आशान्वित हूं.
Incontro con PM @GiorgiaMeloni dell'Italia a margine del #COP 28 Summit.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
Confido negli sforzi congiunti di India e Italia per un futuro prospero e sostenibile. pic.twitter.com/zdCSLHOKya
दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस मुलाकात के बाद आए चर्चे में
पीएम मोदी और मेलोनी के बीच दोस्ती तब सुर्खियों में आई जब इतालवी नेता सितंबर में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आए थे. जब पीएम मोदी ने उनकी अगवानी की तो उन्होंने उनसे हाथ मिलाया. एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए दोनों नेता थोड़ी देर की बातचीत के बाद ठहाके लगाकर हंसने लगे.
मेलोनी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी थी बधाई
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने 17 सितंबर को पीएम मोदी को उनके 73 वें जन्मदिन पर भी बधाई दी. एक्स पर एक ट्वीट में, उन्होंने लिखा- एक दोस्त भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और इटली के करीब एक महान राष्ट्र के इतिहास पर गर्व करता है.
Auguri di buon compleanno @narendramodi.
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) September 17, 2023
Un amico impegnato a costruire il futuro ed orgoglioso della storia di una grande Nazione vicina all’Italia.