scorecardresearch

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने दुबई में पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया 'हम अच्छे दोस्त'

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने दुंबई में पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर कर हैशटैग '#Melodi' के साथ लिखा "सीओपी 28 बैठक में अच्छे दोस्त".

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने दुंबई में पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर कर हैशटैग '#Melodi' के साथ लिखा "सीओपी 28 बैठक में अच्छे दोस्त".

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Narendra Modi selfie with Italian PM Giorgia Meloni

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुबई के सीओपी28 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ली सेल्फी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन दुबई के सीओपी28 क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28 climate action summit) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. सीओपी28 बैठक में शिरकत करने दुबई पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर पीएम मोदी को अच्छा मित्र बताया.

46 वर्षीय इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की और हैशटैग '#Melodi' के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, "सीओपी 28 बैठक में अच्छे दोस्त". इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 327,600 से अधिक लाइक्स और 21360 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं.

Advertisment

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने सीओपी28 बैठक के मौके पर मेलोनी से मुलाकात की और कहा कि भारत और इटली एक स्थायी और समृद्ध भविष्य की तलाश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' के जरिए कहा कि सतत और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को लेकर आशान्वित हूं.

दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस मुलाकात के बाद आए चर्चे में

पीएम मोदी और मेलोनी के बीच दोस्ती तब सुर्खियों में आई जब इतालवी नेता सितंबर में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आए थे. जब पीएम मोदी ने उनकी अगवानी की तो उन्होंने उनसे हाथ मिलाया. एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए दोनों नेता थोड़ी देर की बातचीत के बाद ठहाके लगाकर हंसने लगे.

Also Read: December 2023 deadlines: दिसंबर के महीने में जरूर निपटा लें ये सारे काम, वरना हो सकती है परेशानी

मेलोनी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी थी बधाई

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने 17 सितंबर को पीएम मोदी को उनके 73 वें जन्मदिन पर भी बधाई दी. एक्स पर एक ट्वीट में, उन्होंने लिखा- एक दोस्त भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और इटली के करीब एक महान राष्ट्र के इतिहास पर गर्व करता है.

Narendra Modi