/financial-express-hindi/media/media_files/6pCgX2Bt1Z6DOJPXrilp.jpg)
December 2023 deadlines : दिसंबर के महीने में ऐसी कई फाइनेंशियल डेडलाइन्स आ रही हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. (Image : Pixabay)
December 2023 deadlines / last dates: दिसंबर सिर्फ इस साल का अंतिम महीना ही नहीं है. दरअसल इस महीने में कई ऐसी डेडलाइन्स भी आ रही हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये डेडलाइन्स आपकी जेब और आर्थिक सेहत से जुड़ी हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी फाइनेंशियल डेडलाइन्स हैं, जिन्हें दिसंबर के महीने में पूरा करना आपके लिए जरूरी है.
मुफ्त में आधार अपडेशन की अंतिम तारीख
अगर आपने पिछले 10 साल में अपने आधार डिटेल (Aadhaar Card Detail) को अपडेट नहीं किया है, तो आप इसे 14 दिसंबर तक मुफ्त में कर सकते हैं. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार आधार से जुड़ी किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको अपने आधार डेटा में ताजा जानकारी और विवरण को जरूर अपडेट करना चाहिए.
म्यूचुअल फंड, डीमैट में नॉमिनेशन की डेडलाइन
मौजूदा डीमैट एकाउंट होल्डर्स (Demat Account Holders) और म्यूचुअल फंड यूनिट्स (Mutual Fund Units) रखने वालों के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन यानी नामांकन के लिए ऑप्शन चुनना जरूरी है. सेबी ने पिछली बार यह समय सीमा 3 महीने बढ़ाने के बाद 31 दिसंबर की तारीख तय की थी, लिहाजा अगर अब तक आपने यह काम नहीं किया है, तो इस बार जरूर कर लें. इससे पहले सेबी ने पहले कहा था कि अगर डीमैट एकाउंट या म्यूचुअल फंड यूनिट्स रखने वाले 30 सितंबर 2023 तक अपने पैन कार्ड डिटेल, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट डिटेल, बैंक खाते के विवरण और हस्ताक्षर के सैंपल जमा नहीं करते हैं, उनका फोलियो फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद सेबी ने इन जरूरी दस्तावेजों और विवरणों को जमा कराने की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी.
देर से ITR फाइल करने की अंतिम तारीख
वित्त वर्ष 2022-23 (Assessment Year 2023-24) के लिए बिना लेट फीस के आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 थी, जो बीत चुकी है. लेकिन जो लोग उस समय सीमा में रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं, वे देर से भी आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. डेडलाइन खत्म होने के बाद फाइल किए गए ऐसे इनकम टैक्स रिटर्न को 'देर से जमा किया गया आईटीआर' (belated ITR) कहा जाता है. देर से आईटीआर फाइल करते समय आपको लेट फाइलिंग फीस और अगर कोई टैक्स देनदारी बनती है, तो उस पर ब्याज (penal interest) का भुगतान भी करना पड़ता है. वित्त वर्ष 2022-23 (AY 2023-24) के लिए बिलेटेड आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है.
निष्क्रिय UPI ID बंद हो सकती हैं
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ने गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे पेमेंट ऐप चलाने वाले ऑपरेटर्स और बैंकों से उन यूपीआई आईडी और नंबरों को बंद करने के लिए कहा है जो एक साल से ज्यादा समय से निष्क्रिय (Inactive) हैं. एनपीसीआई का सर्कुलर यूपीआई के सभी सदस्यों को 7 नवंबर, 2023 को जारी किया गया है. नए दिशानिर्देशों के अनुसार इस आदेश पर अमल की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है. इसका मतलब ये है कि अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी यूपीआई आईडी/नंबर को बंद न किया जाए, तो इस डेडलाइन से पहले आपको उसके जरिए ट्रांजैक्शन करना होगा.
SBI के होम लोन और स्पेशल एफडी ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) एक स्पेशल कैंपेन चला रहा है, जिसके तहत उसके होम लोन (SBI Home Loan) पर 65 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह विशेष छूट रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन-सैलरीड, प्रिविलेज समेत कई होमलोन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है. इस स्पेशल कैंपेन के तहत रियायती दरों पर होम लोन पाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है. इसके अलावा एसबीआई अमृत कलश (SBI Amrit Kalash) स्पेशल एफडी स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम निवेशकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटिजन्स को 7.6 फीसदी ब्याज दे रहा है. 400 दिन की मेच्योरिटी वाली इस स्पेशल एफडी स्कीम का लाभ भी 31 दिसंबर 2023 तक ही लिया जा सकता है.