/financial-express-hindi/media/post_banners/Q46A0m2Iyxki5r6WbInK.jpg)
Jailer Box office Collection: फिल्म ने शुक्रवार को अपने कलेक्शन में 27 करोड़ रुपये और जोड़े हैं
Jailor Box office Collection: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर अपने 'थलाइवर' की छवि को बॉक्स ऑफिस पर प्रूव कर दिया है. 10 अगस्त गुरुवार को रिलीज़ हुई रजनीकांत की स्टारर 'जेलर' फ़िल्म ने रिलीज़ के दिन ही 48 .35 करोड़ रुपए की शानदार कमाई करते हुए, 2023 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर फिल्म बन गई. इसके इतर फिल्म ने शुक्रवार को अपने कलेक्शन में 27 करोड़ रुपये और जोड़े. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने इस बात की जानकारी दी.
100 करोड़ के आंकड़े के करीब जेलर
इसके साथ ही , जेलर फिल्म का भारतीय बाजार में कुल कमाई 75.35 करोड़ रुपए पहुंच गया, तो वही वैश्विक स्तर पर इसकी कमाई 96.6 करोड़ रुपए हो गई है. उम्मीद की जा रही है की शनिवार तक फिल्म अपने रिलीज के केवल तीन दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. नेल्सन दिलिप कुमार द्वारा निर्देशित किए गए इस फिल्म को तमिल बाजार में शुक्रवार को 69.12 फीसदी ऑक्यूपेंसी प्राप्त हुई.
फिल्म को मिल रही शानदार ऑक्यूपेंसी
जिन सिनेमाघरों में फिल्म का तेलुगू , कन्नड और हिंदी भाषा में प्रसारण हुआ, वहां अच्छी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई है. तेलुगू में 61.01 फीसदी, कन्नड में 30.38 फीसदी, तो वहीं हिंदी बाज़ार में 31.73 फीसदी ऑक्यूपेंसी प्राप्त हुई है. शुक्रवार को 3 और फिल्में भी रिलीज हुईं, जिसमे सनी देओल की गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और चिरंजीवी की भोलाशंकर शामिल हैं। गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़, ओएमजी 2 ने 9.5 करोड़ तो वहीं भोलाशंकर ने 20 करोड़ की कमाई की.