/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/03/LHDjpVELIKhWyWynQFWt.jpg)
BJP manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया. (Image: ANI)
Jharkhand BJP Sankalp Patra: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 संकल्पों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में पार्टी ने अपने विजन और आगामी योजनाओं को साझा किया है. बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र है, जिसे रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया. पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भूमि, रोटी और बेटी की सुरक्षा का वादा किया है. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है. भाजपा अपने वादों को पूरा करती है.
अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने झारखंड की महिलाओं को ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2100 रुपये वित्तीय सहायता देने की बात कही है. पार्टी ने रक्षाबंधन और दीवाली के अवसर पर एक-एक गैस सिलेंडर यानी साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर और सिर्फ 500 रुपये की कीमत पर गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके अलावा राज्य में करीब 3 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती और 5 लाख रोजगार के अवसरों को सृजित करने की बात भी संकल्प पत्र में कही है. यहां बीजेपी द्वारा झारखंड के लिए किए गए 25 चुनावी घोषणा की लिस्ट चेक सकते हैं.
झारखंड के 25 साल पर भाजपा के 25 संकल्प
'गोगो दीदी योजना' के तहत झारखंड में हर महिला को 2,100 रुपये मंथली मिलेंगे.
वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए 2,500 रुपये तक मंथली पेंशन लागू होगी.
लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सिर्फ 500 में गैस सिलेंडर मिलेंगे और साल में रक्षाबंधन और दीवाली के मौके पर एक-एक फ्री में गैस सिलेंडर मिलेंगे.
झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को करियर में मदद के लिए बेरोजगारी भत्ते के रूप में 2 सालों तक हर महीने 2,000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी और एक ही साल में 2.87 लाख सरकारी पदों पर भर्ती कराई जाएगी.
झारखंड को कौशल विकास के हब के रूप में करेंगे विकसित, झारखंड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग (JIST) कार्यक्रम शुरू कर 5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग और 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है.
JSSC- CGL परीक्षा रद्द होगा, पहले आयोजित की CGL परीक्षा और सभी प्रमुख पेपर लीक के मामलों की CBI जांच होगी.
मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण किट और 21,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा
बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सरकारी संस्थानों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा, निजी संस्थानों में ट्यूशन फीस होगी माफ
आदिवासी संस्कृति को पुनर्स्थापित और प्रोत्साहित करने के लिए सिद्धो-कान्हो शोध केंद्र बनाए जाएंगे.
झारखंड में विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए पुनर्वास आयोग का गठन होगा.
सिर्फ 1 रुपये की स्टांप ड्यूटी से सशक्त होगी नारी शक्ति
भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों को रोकने और कब्जाई गई जमीनों को वापस लौटाने के लिए सख्त कानून लागू होगा.
21 लाख परिवारों को पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन का उपहार मिलेगा
अमित शाह ने कहा कि भाजपा वादा करती है कि वह राज्य में एक-एक दाना दलहन और कृषक सु-नीति के तहत 3,100 प्रति क्विंटल तक धान की खरीद की जाएगी
किसानों के कल्याण के लिए 2 साल के भीतर नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा, मुखियाओं का वेतन दोगुना कर 5000 रुपये किया जाएगा
70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा
10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे
झारखंड को पर्यटन का हब बनाने के लिए आदिवासी सर्किट, इको-टूरिज्म और सांस्कृतिक केंद्रों का विकास होगा
ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए MSP में अरहर और मड़ुआ को शामिल कर, आदिवासी ब्लॉकों में प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
डायमंड क्वॉड्रिलैटरल एक्सप्रेसवे का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25,000 किमी सड़कों का निर्माण, हर जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क का विस्तार होगा
अभी तक चतरा को न नया डिग्री कॉलेज, न अस्पताल और न ही महिला कॉलेज मिला है. झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर दो साल में नया डिग्री कॉलेज, अस्पताल और महिला कॉलेज बनेगा.
5 एकड़ तक की भूमि पर 5,000 प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना लागू होगा.
2027 तक झारखंड को मानव तस्करी मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा की शुरूआत होगी.
आदिवासी समुदाय को समान नागरिक संहिता (UCC) के दायरे से बाहर रखने, PESA कानून से मुखियाओं एवं पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने की बात कही है.
राज्य से बाहर रहने वाले झारखंडियों की सहूलियत के लिए देश के सभी प्रमुख शहरों में झारखंड जोहार भवन का निर्माण होगा.
भाजपा ने तय किया है कि किसी का भी आरक्षण बगैर कम किए पिछड़ा समाज को 27% आरक्षण दिया जाएगा.
13 और 20 नवंबर को राज्य में डाले जाएंगे वोट
बता दें कि झारखंड की सभी 88 सीटों के लिए दो फेज में चुनाव कराए जाने हैं. पहले फेज में राज्य की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं दूसरे फेज में बचे 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और इसी सभी सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम एक नई उम्मीद के साथ झारखंड की जनता-जनार्दन के बीच हैं. हमारा संकल्प-पत्र आदिवासी भाई-बहनों के सम्मान के साथ-साथ विकास, युवाओं को रोजगार और राज्य की नारीशक्ति को सशक्त बनाने वाला है. हम यहां की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.