/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/20/EpvzhfuXUbL0hKOMxXra.jpg)
Jharkhand Polls 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान रांची के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता. (Photo : PTI)
Jharkhand Assembly Election 2024 Final Phase Voting: झारखंड में आज यानी बुधवार, 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है. दूसरे फेज में राज्य की बची 38 सीटों पर मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे. इस फेज की वोटिंग पूरी होने के साथ झारखंड में विधानसभा की सभी 81 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. पहले चरण में राज्य विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान हफ्ते भर पहले यानी बुधवार 13 नवंबर को हो चुका है.
दूसरे फेज में 528 उम्मीदवारों का भविष्य दाव पर
राज्य की 81 में से 38 सीटों के लिए कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है. दूसरे फेज में 27 सामान्य सीटें, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 8 सीटें आरक्षित हैं. इस फेज में कुल 14,218 बूथों में 2,414 शहरी और 11,804 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. महिला संचालित बूथों की संख्या 239 है.
दूसरे फेज में राज्य के 2.60 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 1.23 करोड़ वोटर विधानसभा चुनाव में वोट डाल रहे हैं. आखिरी फेज में ये वोटर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी और जयराम महतो समेत 528 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे.
VIP सीट पर इन दिग्गजों के बीच मुकाबला
सीट - उम्मीदवार - किसके बीच भिड़ंत
बरहेट - हेमंत सोरेन (जेएमएम) Vs गमलियल हेम्ब्रम (बीजेपी).
नाला - रबीन्द्रनाथ महतो (जेएमएम) Vs माधव चंद्र महतो (बीजेपी).
धनवार - बाबूलाल मरांडी (बीजेपी) Vs निजामुद्दीन अंसारी (जेएमएम).
गांडेय - कल्पना सोरेन (जेएमएम) Vs मुनिया देवी (बीजेपी).
चंदनकियारी - उमाकांत रजक (जेएमएम) Vs अमर कुमार बाउरी (बीजेपी).
सिल्ली - सुदेश महतो (आजसू) Vs देवेंद्र महतो (JLKM) Vs अमित महतो (जेएमएम).
डुमरी - बेबी देवी (जेएमएम) Vs जयराम महतो (JLKM).
जामताड़ा - सीता सोरेन (बीजेपी) Vs इरफान अंसारी (कांग्रेस).
झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच है. अंतिम चरण के चुनाव में 38 सीटों में से JMM 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 17 विधानसभा क्षेत्रों में मुकाबला कर रही है. इसके अलावा, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
दूसरे फेज में 38 में से 33 सीटों पर बीजेपी के 33 उम्मीदवार मैदान में हैं. जेएमएम ने 20, कांग्रेस ने 13, आजसू ने 5, CPI-ML ने 3 और आरजेडी ने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. पिछले बार के नतीजों की बात करें, तो 2019 के चुनाव के सेकेंड फेज में JMM ने 13 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी को 12 सीटें मिली थी.
राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के रूझान आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनावों में JMM को 30 और BJP को 25 सीटें मिली थीं. JMM, कांग्रेस और RJD गठबंधन ने मिलकर 47 सीटों के साथ राज्य में सरकार बनाई थी. वर्तमान झारखंड विधानसभा में 74 सदस्य हैं, जिनमें 44 सीटें JMM की अगुवाई वाले सत्ताधारी गठबंधन के पास हैं.