/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/23/uFoKBlIBSDuhyS1oeVuf.jpg)
Jharkhand Poll Results 2024: झारखंड में EVM वोटों की गिनती जारी. (Photo: X)
Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. थोड़ी देर में राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर पहला रुझान आएगा. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव हुए. राज्य में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के सत्ताधारी गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच है.
81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुए. वहीं दूसरे चरण में राज्य की बची 38 सीटों पर वोटिंग कराई गई. दोनों चरण में कुल 1211 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव मैदान में पार्टियों द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की बात करें तो INDIA गठबंधन का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, वहीं सहयोगी दल कांग्रेस 30 सीट, आरजेडी 6 सीट और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि उसकी सहयोगी एजेएसयू पार्टी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा. जेडीयू को 2 सीटें मिलीं और लोक जनशक्ति (राम विलास) ने 1 सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया.
- Nov 23, 2024 12:12 IST
Jharkhand Election Results 2024 Live Updates: झारखंड में प्रमुख सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे?
बरहेट - हेमंत सोरेन (जेएमएम) बीजेपी उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम से 11482 वोटों से आगे
नाला - रबीन्द्रनाथ महतो (जेएमएम) बीजेपी के माधव चंद्र महतो से 4176 वोटों से आगे.
धनवार - बाबूलाल मरांडी (बीजेपी) सीपीआई एमएल के राजकुमार यादव से 10298 वोटों से आगे. जेएमएम उम्मीदवार निजाम उद्दीन अंसारी 10403 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर.
गांडेय - मुनिया देवी (बीजेपी) जेएमएम उम्मीदवार व सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से 3621 वोटों से आगे.
चंदनकियारी - उमाकांत रजक (जेएमएम) झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अर्जुन रजवार 9118 वोटों से आगे. बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी 32031 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर.
सिल्ली - अमित महतो (जेएमएम) आजसू पार्टी के सुदेश महतो से 6758 वोटों से आगे. JLKM के देवेंद्र महतो 7095 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर.
डुमरी - बेबी देवी (जेएमएम) JLKM के जयराम महतो से 2423 वोटों से आगे.
जामताड़ा - कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी बीजेपी के सीता सोरेन से 21568 वोटों से आगे.
- Nov 23, 2024 11:30 IST
Jharkhand Election Results 2024 Live Updates: झारखंड में INDAI गठबंधन भारी बहुमत की ओर
झारखंड में फिर एक बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली INDIA गठबंधन की वापसी होती नजर आ रही है. राज्य में 9 राउंड तक की काउंटिंग के बाद INDIA गठबंधन 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जेएमएम 29 सीट, कांग्रेस 13 सीट, आरजेडी 5 और सीपीआई एमएल 1 सीट पर आगे है. कई राउंड की गिनती के बाद एनडीए गठबंधन का नेतृत्व कर रही बीजेपी को 27 सीटों पर बढ़त हासिल है. एनडीए गठबंधन में सहयोगी AJSU पार्टी, जेडीयू और लोक जनशक्ति (राम विलास) एक-एक सीट पर आगे है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है जिससे INDIA गठबंधन 7 सीट पर आगे चल रही है.
- Nov 23, 2024 09:54 IST
Jharkhand Election Results 2024 Live Update: झारखंड में INDIA 25 सीट पर आगे
झारखंड के शुरूआती रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस के नेतृत्व वाली INDIA गठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक राज्य में जेएमएम 9, कांग्रेस 9, आरजेडी 4 और तीन सीट पर सीपीआई एमएल आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को राज्य की 11 और AJSU पार्टी को 3 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है.
- Nov 23, 2024 09:47 IST
Jharkhand Election Results 2024 Live Update: झारखंड में INDIA को बढ़त
झारखंड के शुरूआती रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस के नेतृत्व वाली INDIA गठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक राज्य में जेएमएम 5, कांग्रेस 5, आरजेडी 3 और दो सीट पर सीपीआई एमएल आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को राज्य की 7 और AJSU पार्टी को 3 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है.
- Nov 23, 2024 09:21 IST
झारखंड के रुझानों में कांग्रेस, JMM और CPI-ML(L) 1-1 सीट पर आगे
झारखंड में वोटों की गिनती जारी है. पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई. शुरूआती रुझानों में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट-लिबरेशन (CPI-ML-L) आगे चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड की बेरमो सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जय मंगल (अनुप सिंह) 173 वोट और निरसा सीट पर सीपीआई एमएल अरुप चटर्जी 4843 वोट, सिमरिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार मनोज कुमार चन्द्रा 3985 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- Nov 23, 2024 08:40 IST
Jharkhand Election Results: झारखंड के रुझानों में NDA 25, INDIA 10 सीट पर आगे
झारखंड के शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन 25 सीट पर आगे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जेएमएम-कांग्रेस की अगुवाई वाली INDIA गठबंधन 10 सीट पर आगे चल रही है. बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान कराए गए थे. आज नतीजों का दिन है और वोटों की गिनती जारी है.
- Nov 23, 2024 08:30 IST
Jharkhand Election Results: झारखंड के रुझानों में NDA 10, INDIA 5 सीट पर आगे
झारखंड के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन 10 सीट पर आगे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जेएमएम-कांग्रेस की अगुवाई वाली INDIA गठबंधन 5 सीट पर आगे चल रही है. बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान कराए गए थे. आज नतीजों का दिन है.
- Nov 23, 2024 08:19 IST
Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड में वोटों की गिनती शुरू
झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. थोड़ी देर में राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर पहला रुझान आएगा. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव हुए.