/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/16/jolly-llb-2025-09-16-15-06-17.jpg)
फिल्मकार सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म Jolly LLB 3 इस हफ्ते 19 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है.(Image : X/@akshaykumar)
सोचिए, जब कोर्टरूम के भीतर हाजिर हों जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) और अरशद वारसी जैसे दो धाकड़ वकील, तो जजमेंट से पहले ही ऑडियंस का शोर सुनाई देने लगता है. जी हां, ‘जॉली LLB 3’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसने करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन एडवांस बुकिंग से कमाई 1.5 करोड़ तक पहुंच गई है.
सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट 19 सितंबर तय है. ‘जॉली LLB’ सीरीज हमेशा से ह्यूमर और सोशल मैसेज के तड़के के लिए जानी जाती है. दिलचस्प बात यह है कि पहली बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों को एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखने का मौका मिलेगा.
फिल्म में गजराज राव, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सीमा बिस्वास जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे, जो कहानी को और दमदार बनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक सिर्फ 2800 शोज के लिए बुकिंग खुली है, लेकिन टिकटों की तेजी से हो रही सेल और ब्लैक बुकिंग को मिलाकर कलेक्शन 1.5 करोड़ तक पहुंच चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है और माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज तक एडवांस बुकिंग में कई गुना उछाल आएगा.
अक्षय कुमार के लिए भी ये फिल्म अहम है, क्योंकि महामारी के बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा है. हालांकि, हाल की फिल्मों जैसे ‘केसरी - चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ ने उन्हें दोबारा सफलता दिलाई है. इसके अलावा, अक्षय अब प्रियदर्शन की फिल्मों ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ में नजर आने वाले हैं, और चर्चा है कि जल्द ही मोस्ट अवेटेड ‘हेरा फेरी 3’ भी फ्लोर पर जाएगी. कुल मिलाकर, ‘जॉली LLB 3’ से बॉक्स ऑफिस पर हंसी और टकराव का डबल धमाका तय माना जा रहा है.