/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/13/jp-nadda-in-bihar-ahead-pm-visit-2025-09-13-18-28-43.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा पटना में एक समारोह को संबोधित करते हुए की विपक्ष को ‘गैर-जिम्मेदार’ और ‘सत्ता का भूखा’ करार दिया. (Image: X/@JPNadda)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मेघालय, मणिपुर समेत 5 राज्यों के दौरे पर हैं और 15 सितंबर को बिहार में होंगे. इससे पहले, राज्य के दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे. उन्होंने एक समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला और विपक्ष को ‘गैर-जिम्मेदार’ तथा ‘सत्ता का भूखा’ करार दिया.
नड्डा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का बार-बार अपमान करना कांग्रेस की ‘घृणित मानसिकता’ को दर्शाता है और दावा किया कि विपक्षी पार्टियों को जनता से करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों में ‘असंगतता’ का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस के नए वीडियो को बताया गंदी मानसिकता का प्रतीक
नड्डा ने पिछले महीने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में हुई घटना और विपक्षी दल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि मोदी की दिवंगत मां को किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा अपशब्द कहे गए. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का नया वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि उनकी मानसिकता कितनी गंदी है. नड्डा ने कहा, “विपक्ष को जनता से करारा जवाब मिलेगा.”
उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर आपत्ति जताने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और कहा कि महाराष्ट्र के बारे में उनके आरोप कभी भी एक जैसे नहीं रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कभी वह (राहुल गांधी) आरोप लगाते हैं कि पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले 70 लाख मतदाता जोड़े गए थे, तो कभी वह यह संख्या एक करोड़ बताते हैं. नड्डा ने जोर देकर कहा कि वह 2005 तक राज्य में व्याप्त अराजकता के ‘प्रत्यक्षदर्शी’ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में आया और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो स्थिति सुधारी.
राजद पर साधा निशाना
नड्डा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजग के शासन में बिहार दोहरे अंकों की विकास दर दर्ज कर रहा है और जो लोग दसवीं कक्षा तक भी नहीं पहुंच पाए, वे इस तथ्य की सराहना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, “बिहार के लोग जंगल राज को कभी नहीं भूल सकते. लालू प्रसाद के कार्यकाल में यहां के लोग राज्य से पलायन करने को मजबूर हुए थे. मुझे कहना होगा कि राजद भ्रष्टाचार और जंगल राज से जुड़ा है.”
नड्डा ने बताया राजद का मतलब
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राजद का मतलब समझते हुए कहा कि ‘रा’ का मतलब ‘रंगदारी’, ‘ज’ का मतलब ‘जंगलराज’ और ‘द’ का मतलब ‘दादागिरी’ है. नड्डा ने कहा कि आज मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोग विकास देख रहे हैं. केंदीय मंत्री ने कहा, “2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी और आज क्या है. 2005 से पहले तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और सत्ता समर्थित अपराध की राजनीति थी.
आज राजग सरकार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है.” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश की आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि जब मोदी सत्ता में आए थे, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और अब देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश में आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. नड्डा ने कहा कि इसी तरह अत्यधिक गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा, “मोदी ने 14 करोड़ से अधिक घरों में नल के माध्यम से पानी और चार करोड़ से अधिक गरीब लोगों को आवास प्रदान किया है.”