scorecardresearch

ईद-ए-मिलाद जुलूस में पाकिस्तान समर्थक नारे लगने के आरोप में FIR दर्ज, वायरल वीडियो की जांच में जुटी कर्नाटक पुलिस

Pro Pakistan slogans: शिवमोगा के भद्रावती में कर्नाटक पुलिस यह पता लगाने में जुट गई हैं कि यह घटना कहां और कब हुई, किसने नारे लगाए, वायरल वीडियो की सत्यता क्या है? शिवमोगा के एसपी ने यह जानकारी दी.

Pro Pakistan slogans: शिवमोगा के भद्रावती में कर्नाटक पुलिस यह पता लगाने में जुट गई हैं कि यह घटना कहां और कब हुई, किसने नारे लगाए, वायरल वीडियो की सत्यता क्या है? शिवमोगा के एसपी ने यह जानकारी दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
karnataka police

मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमें बनाई गई हैं. (IE File Photo)

FIR lodged after ‘pro-Pakistan slogans raised’ during Eid celebrations in Karnataka’s Shivamogga : कर्नाटक के शिवमोगा जिले के भद्रावती में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, सोमवार रात भद्रावती के ओल्ड टाउन में एक मुस्लिम संगठन ने यह समारोह आयोजित किया था. वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक कथित रूप से “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते दिख रहे हैं. इस घटना ने पहले भी सांप्रदायिक दंगों का गवाह रहे शिवमोगा जिले के लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है.

मामले की जांच में जुटी कर्नाटक पुलिस

मंगलवार को शिवमोगा के एसपी मिथुन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि भद्रावती में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया, “हम वीडियो की प्रामाणिकता, समय और स्थान की जांच कर रहे हैं. नारे किसने लगाए और वीडियो कहां शूट किया गया, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.”

Advertisment

Also read : Nepal PM Resigns: भ्रष्टाचार विवाद और हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

एसपी मिथुन कुमार के मुताबिक मामले की जांच के लिए तीन इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने मीडिया से कहा, “हमारे पास ड्रोन, सीसीटीवी और हमारी वीडियो टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो हैं.’’ उन्होंने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी कुमार ने कहा, “हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है.”

बीजेपी ने की घटना की निंदा

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस तरह के नारे लगाने की मानसिकता की निंदा की. चिक्कबल्लापुर से भाजपा सांसद के. सुधाकर (Chikkaballapur BJP MP K Sudhakar) ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि राज्य में कांग्रेस के शासन में राष्ट्र-विरोधी तत्वों का हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत दो साल पहले विधान सौध के गलियारों में इसी तरह की नारेबाजी से हुई थी.

राज्य सरकार ने इस साल की शुरुआत में एंटी-नक्सल फोर्स को भंग कर ‘साम्प्रदायिक हिंसा नियंत्रण बल’ का गठन किया था, ताकि दक्षिण कन्नड़, उडुपी और शिवमोग्गा जैसे जिलों में होने वाली साम्प्रदायिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इस बल की कमान मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार रेड्डी को सौंपी गई है.

गौरतलब है कि 2023 में शिवमोग्गा में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान टीपू सुल्तान के कटआउट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया था. उस घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हुए थे और 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Karnataka