scorecardresearch

Kashmir Firing: कश्मीर के कुपवाड़ा में एक शख्स को घर में घुसकर गोली मारी, पहलगाम हमले के बाद कड़े सुरक्षा अलर्ट के बावजूद हुई घटना

Kashmir Firing: Civilian shot dead in Kupwara : कश्मीर घाटी में सुरक्षा सख्त होने के बावजूद कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक शख्स को उसके घर में घुसकर गोली मार दी.

Kashmir Firing: Civilian shot dead in Kupwara : कश्मीर घाटी में सुरक्षा सख्त होने के बावजूद कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक शख्स को उसके घर में घुसकर गोली मार दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kashmir Firing, Kupwara Shooting, Kashmir Civilian Shot Dead, Pahalgam Attack Aftermath

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जम्मू बंद के दौरान गश्त करते सुरक्षा कर्मी. Photograph: (Photo: AP)

Kashmir Firing: Civilian shot dead by unidentified gunmen in Kupwara: कश्मीर घाटी में सुरक्षा सख्त होने के बावजूद कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक शख्स को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. घायल शख्स की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह चौंकाने वालाी घटना कुपवाड़ा जिले में हुई है. यह वारदात ऐसे वक्त में हुई जब घाटी में पहलगाम हमले के बाद से हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. फिलहाल यह पता नहीं है कि इस घटना का कोई आतंकी कनेक्शन है या नहीं. 

घर में घुसकर की गई फायरिंग

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कनी खास इलाके में रहने वाले गुलाम रसूल मागरे (Ghulam Rasool Magray) पर अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार रात हमला किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर घर के भीतर घुसे और सीधे गुलाम रसूल पर फायरिंग कर दी और फिर वहां से फरार हो गए. हमले में गुलाम रसूल बुरी तरह से घायल हो गए.

Advertisment

Also read : Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कह दी मन की बात, दिल में बहुत दुख है, पीड़ितों को न्याय मिलेगा

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

घायल गुलाम रसूल मागरे को तुरंत हंदवाड़ा के जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां शुरुआती इलाज के बाद उन्हें श्री महाराजा हरि सिंह (SMHS) अस्पताल, श्रीनगर रेफर कर दिया गया. लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 44 साल के गुलाम रसूल मागरे के पेट और कलाई में गोलियां लगी थीं.

Also read : भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी बढ़ेगी टेंशन? शेयर बाजार और निवेशकों के लिए होगा बेहद अहम

पहलगाम हमले के बाद घाटी में हाई अलर्ट

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब पहलगाम टेरर अटैक के बाद से घाटी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. बीते मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. इसके बाद से सुरक्षा बलों ने घाटी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान और आतंकवाद से कनेक्शन वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और कई संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की गई है. इसके बावजूद कुपवाड़ा की यह घटना घाटी में सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर करती है. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना का आतंकवाद से कोई कनेक्शन है या नहीं.

Pahalgam Attack Jammu And Kashmir