/financial-express-hindi/media/media_files/x8FYCXJXXSdCKJ6I0QPj.jpg)
KBC 16 Episode First: सोमवार 12 अगस्त से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ रियलिटी शो के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. (Photo- Sony liv/ Insta Scrab)
Kaun Banega Crorepati KBC 16: क्या आपको 25 लाख के सवाल का जवाब पता है? जिसे न देकर पेशे से एक एचआर ने बड़ी रकम गवा दी है. जी हां, पिछले दिन शुरू हुए रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बालीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एचआर से सवाल पूछी थी. सोमवार 12 अगस्त से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ रियलिटी शो के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है.
सीजन के पहले एपिसोड में बतौर फर्स्ट कंटेस्टेंट बेंगलुरु (Bengaluru) के उत्कर्ष बख्शी (Utkarsh Baxi) हॉट सीट पर बैठे. शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ बच्चन की स्पीच के बाद सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ. उत्कर्ष बख्शी ने 13 सवालों के जवाब दिए. मगर उनकी सुई 25 लाख के सवाल पर जा अटकी और गलत जवाब देकर उन्होंने 6.4 लाख की रकम के साथ घर वापसी की. सवाल ‘महाभारत’ से जुड़ा था. आइए जानते हैं 25 लाख के सवाल के बारे में.
KBC 16 में पूछा गया था 25 लाख का ये सवाल
एपिसोड के दौरान उत्कर्ष बख्शी से पूछे गए सवाल का तर्जुमा कुछ इस प्रकार है. शो की मेजबानी कर रहे अमिताभ बच्चन ने 25 लाख की रकम के लिए सवाल पूछा- "महाभारत" के मुताबिक किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा वो भीष्म को मारेगा? इसके लिए उन्होंने 4 विकल्प - भगवान शिव, भगवान कार्तिकेय, भगवान इंद्र और भगवान वायु दिए थे. सवाल का सही जवाब- भगवान कार्तिकेय था. इसके लिए उत्कर्ष ने ‘डबल डिप’ और ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ की लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था लेकिन, फिर वो इसका सही जवाब नहीं पाए थे. गलत जवाब देने की वजह से जीती हुई रकम 12.50 लाख भी वो हार गए.
इतनी रकम के साथ घर वापसी
अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में इस बार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पहला ट्विस्ट है कि शुरू के 5 सवाल के बाद बिना ऑप्शन के सवाल का जवाब देना होता है, जिसके बाद ‘दोगुनास्त्र’ मिलता है. इसके मिलने से जीती हुई रकम डबल हो जाती है, जहां आप इस्तेमाल करना चाहे वहां. ऐसे में उत्कर्ष ने इसे जीता और 3,20,000 के सवाल पर इसका इस्तेमाल किया फिर सही जवाब देकर जीती हुई राशि डबल कर ली. इस तरह से वो घर 6,40,000 लेकर गए.
वहीं, दूसरा ट्विस्ट है कि एक खजाने का पिटारा खुलता है, जिसमें 10 सवालों के जवाब देने होते हैं. हर सवाल 10 हजार की रकम के लिए होता है. ऐसे में इससे खत्म लाइफलाइन को वापस से जिंदा किया जा सकता है साथ ही मन चाहे तो जीती राशि को अकाउंट में भी डलवा सकते हैं.