scorecardresearch

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट-बच्चे समेत 7 लोगों की मौत

Uttarakhand- Kedarnath Helicopter Crash: इस साल मई में देहरादून से गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हुआ था.

Uttarakhand- Kedarnath Helicopter Crash: इस साल मई में देहरादून से गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kedarnath Chopper Crash 1

गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर राहत-बचाव टीम मौजूद. (Express Photo)

Uttarakhand Kedarnath Helicopter Accident: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर, जिसमें छह श्रद्धालु और पायलट सवार थे, गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुए हादसे अफसोस जताया.

रविवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सातों लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पायलट और एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है.

Advertisment

उत्तराखंड पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश भरने ने बताया कि, "रविवार सुबह करीब 5:20 बजे, यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा था, तभी वह रास्ते में लापता हो गया और बाद में गौरीकुंड के पास गौरी माई खर्क नाम की जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया." यह स्थान गौरीकुंड से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर पैदल रास्ते पर है.

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 5:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर में वह क्रैश हो गया. शुरुआती जांच में खराब मौसम और दृश्यता कम होना हादसे की वजह मानी जा रही है. राहत और बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया है.

Also read : Free Aadhaar Update: आधार यूजर्स को बड़ी राहत, UIDAI ने फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा 365 दिनों के लिए बढ़ाई

हादसे में पायलट-बच्चे समेत 7 की मौत

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें पायलट कैप्टन राजबीर सिंह चौहान (जयपुर), विक्रम रावत (उखीमठ, उत्तराखंड), विनोद देवी और त्रिश्ती सिंह (उत्तर प्रदेश), राजकुमार सुरेश जायसवाल, श्रद्धा राजकुमार जायसवाल और दो साल की बच्ची काशी (महाराष्ट्र) शामिल हैं.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने बताया कि आर्यन एविएशन कंपनी का BELL 407 हेलीकॉप्टर अज्ञात कारणों से क्रैश हुआ. हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे. राहत और बचाव के लिए NDRF और SDRF की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं.

UCADA की सीईओ सोनिका ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए टीम भेजी गई है. वहीं जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम के कारण पायलट को हेलीकॉप्टर घाटी से बाहर ले जाना पड़ा, जिससे यह हादसा हो गया.

सीएम धामी ने जताया अफसोस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर हादसे को अत्यंत दुःखद बताया. सीएम धामी ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए कहा कि एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य टीमें राहत-बचाव में लगी हैं.

उन्होंने कहा कि  सीएम धामी ने बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना भी की.

सीएम धामी ने कहा कि हाल के हेलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा संचालन के लिए सख्त SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाने का निर्देश दिया गया है. हर उड़ान से पहले मौसम की सटीक जांच और तकनीकी निरीक्षण अनिवार्य किया जाएगा. इस जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी जो सभी पहलुओं की समीक्षा करके रिपोर्ट देगी. इसके अलावा पिछले सभी हेलीकॉप्टर हादसों की जांच कर रही उच्चस्तरीय समिति अब इस घटना की भी गहराई से जांच करेगी और किसी भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों या एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी.

पिछले महीने भी एक हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

इससे पहले भी आठ मई को उत्तरकाशी में गंगोत्री जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें छह लोगों की जान गई थी. सात जून को भी एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.

Uttarakhand