/financial-express-hindi/media/media_files/BQKmtEhLKvN2bwjTCp0b.jpg)
UIDAI) ने फिर एक बार पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को फ्री में अपडेट करने की सुविधा की अवधि बढ़ा दी है. (Image: UIDAI )
Free Document Update in Aadhaar Database: आधार कार्ड होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फिर एक बार पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को फ्री में अपडेट करने की सुविधा की अवधि बढ़ा दी है. आधार यूजर्स को पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट करने की सुविधा पूरे एक साल यानी 14 जून 2026 तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध रहेगी. ये सुविधा सिर्फ UIDAI के आधिकारिक मायआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर उपलब्ध है.
आधार यूजर्स से UIDAI की अपील की है कि कार्ड यूजर अपने आधार में दर्ज डेमोग्राफिक जानकारी जैसे पहचान, पता आदि को सही बनाए रखने के लिए उसे समय-समय पर अपडेट करें. इसके लिए पहचान और पते से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. अगले 365 दिन यानी 14 जून 2026 तक यह सेवा ऑनलाइन माध्यम में UIDAI के मायआधार पोर्टल पर फ्री है.
#UIDAI extends free online document upload facility till 14th June 2026; to benefit millions of Aadhaar Number Holders. This free service is available only on #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar. pic.twitter.com/XkwZ3owUtw
— Aadhaar (@UIDAI) June 14, 2025
UIDAI लगातार आधार नंबर धारकों को यह सलाह देता रहा है कि वे अपने आधार से जुड़े दस्तावेज जैसे पहचान पत्र (ID proof) और पता प्रमाण पत्र (Address proof) को समय-समय पर अपडेट रखें, ताकि उनके रिकॉर्ड सही और वर्तमान जानकारी के अनुसार बने रहें. इससे उन्हें विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
क्यों जरूरी है आधार दस्तावेज अपडेट करना?
सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से पाने के लिए
बैंकिंग, मोबाइल सिम, और अन्य केवाईसी प्रक्रियाओं में देरी रोकने के लिए
गलत पते या पहचान से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए
बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए यह सुविधा फ्री में उपलब्ध कराना एक राहतभरा कदम है.
UIDAI के इस कदम से देश के करोड़ों आधार यूजर्स को फायदा मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो अब तक डाक्युमेंट अपडेट करने की फीस के कारण यह प्रक्रिया नहीं कर पा रहे थे.
आधार में घर बैठे डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए अपनाएं स्टेप्स
मायआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
“Update Aadhaar Online” विकल्प चुनें
आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें
पहचान और पते के डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें
अपडेट अनुरोध सबमिट करें. अब कोई शुल्क नहीं लगेगा
UIDAI के अनुसार, यह सुविधा भविष्य में आधार वेरीफिकेशन और वेलिडेशन सेवाओं को और बेहतर बनाएगी. किसी भी तरह की मदद के लिए आधार यूजर टाल फ्री नंबर 1947 पर या इमेल पते help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए समाधान पा सकते हैं.