scorecardresearch

Free Aadhaar Update: आधार यूजर्स को बड़ी राहत, UIDAI ने फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा 365 दिनों के लिए बढ़ाई

Free Aadhaar Document Update: आधार यूजर्स के लिए ये सुविधा पूरे एक साल यानी 14 जून 2026 तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध रहेगी. फ्री में यह सुविधा सिर्फ UIDAI के आधिकारिक myAadhaar पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर दी जा रही है.

Free Aadhaar Document Update: आधार यूजर्स के लिए ये सुविधा पूरे एक साल यानी 14 जून 2026 तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध रहेगी. फ्री में यह सुविधा सिर्फ UIDAI के आधिकारिक myAadhaar पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर दी जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Aadhaar UIDAI Image, Free Aadhaar update last date, Aadhaar update deadline 2025, How to update Aadhaar for free, myAadhaar portal document upload, Aadhaar document update online, Aadhaar update after 10 years, Aadhaar update charges after June 14, Update Aadhaar address and ID proof, Aadhaar biometric update process, Where to update Aadhaar details offline, फ्री आधार अपडेट 2025, आधार अपडेट की अंतिम तारीख, आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट कैसे करें, myAadhaar पोर्टल से दस्तावेज़ अपडेट, आधार में पता और पहचान अपडेट, आधार अपडेट शुल्क 14 जून, आधार फोटो और बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें, आधार सेंटर जाना जरूरी कब है, आधार अपडेट की प्रक्रिया, आधार कार्ड 10 साल बाद अपडेट

UIDAI) ने फिर एक बार पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को फ्री में अपडेट करने की सुविधा की अवधि बढ़ा दी है. (Image: UIDAI )

Free Document Update in Aadhaar Database: आधार कार्ड होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फिर एक बार पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को फ्री में अपडेट करने की सुविधा की अवधि बढ़ा दी है. आधार यूजर्स को पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट करने की सुविधा पूरे एक साल यानी 14 जून 2026 तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध रहेगी. ये सुविधा सिर्फ UIDAI के आधिकारिक मायआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर उपलब्ध है.

आधार यूजर्स से UIDAI की अपील की है कि कार्ड यूजर अपने आधार में दर्ज डेमोग्राफिक जानकारी जैसे पहचान, पता आदि को सही बनाए रखने के लिए उसे समय-समय पर अपडेट करें. इसके लिए पहचान और पते से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. अगले 365 दिन यानी 14 जून 2026 तक यह सेवा ऑनलाइन माध्यम में UIDAI के मायआधार पोर्टल पर फ्री है.

Advertisment

UIDAI लगातार आधार नंबर धारकों को यह सलाह देता रहा है कि वे अपने आधार से जुड़े दस्तावेज जैसे पहचान पत्र (ID proof) और पता प्रमाण पत्र (Address proof) को समय-समय पर अपडेट रखें, ताकि उनके रिकॉर्ड सही और वर्तमान जानकारी के अनुसार बने रहें. इससे उन्हें विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Also read: SBI Alert: एसबीआई की UPI, इंटरनेट बैंकिंग समेत कई ऑनलाइन सेवाएं देर रात रहेंगी बंद, जान लें टाइम शेड्यूल वरना होगी मुश्किल

क्यों जरूरी है आधार दस्तावेज अपडेट करना?

सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से पाने के लिए

बैंकिंग, मोबाइल सिम, और अन्य केवाईसी प्रक्रियाओं में देरी रोकने के लिए

गलत पते या पहचान से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए

बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए यह सुविधा फ्री में उपलब्ध कराना एक राहतभरा कदम है.

UIDAI के इस कदम से देश के करोड़ों आधार यूजर्स को फायदा मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो अब तक डाक्युमेंट अपडेट करने की फीस के कारण यह प्रक्रिया नहीं कर पा रहे थे.

Also read : RBI के रेपो रेट कट के बाद SBI ने भी घटाई लोन दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चार्ज समेत हर जरूरी डिटेल

आधार में घर बैठे डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए अपनाएं स्टेप्स

मायआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.

“Update Aadhaar Online” विकल्प चुनें

आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें

पहचान और पते के डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें

अपडेट अनुरोध सबमिट करें. अब कोई शुल्क नहीं लगेगा

UIDAI के अनुसार, यह सुविधा भविष्य में आधार वेरीफिकेशन और वेलिडेशन सेवाओं को और बेहतर बनाएगी. किसी भी तरह की मदद के लिए आधार यूजर टाल फ्री नंबर 1947 पर या इमेल पते help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए समाधान पा सकते हैं.

Uidai Aadhaar