/financial-express-hindi/media/post_banners/zw8raB6tNj1ATlC2gi5S.jpg)
Uttarakhand Flood: जानकारी के मुताबिक हादसे में दो दुकानें और एक खोखा मलबे के साथ बह गए, राहत और बचाव कार्य जारी (Photo- PTI)
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं. रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय (Rudraprayag District Disaster Management Office) से मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार देर रात गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दूकानें बह गईं, जिससे उसमे रह रहे लोग भी लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो दुकानें और एक खोखा मलबे के साथ बह गए.
भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में आ रही दिक्कतें
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है, जिनमें तीन से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे भी शामिल हैं. कार्यालय के अनुसार, सूचना मिलने पर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/A0afDnn4u1pHjRCVp86d.jpg)
#WATCH | Uttarakhand: "Last night, we received the information that 13 people are missing so, we are conducting the search operations and providing necessary help. We are also trying to contact the relatives of those who are missing. We are doing rescue operations with the help… https://t.co/a9o9RlCeNnpic.twitter.com/CxqmxXHcVl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023
उत्तराखंड के सीएम ने दिया बयान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बारिश से रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हालात का जायजा लेने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा, "कल रात, हमें सूचना मिली कि 13 लोग लापता हैं, इसलिए हम तलाशी अभियान चला रहे हैं और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. हम लापता लोगों के रिश्तेदारों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. हम टीमों की मदद से बचाव अभियान चला रहे हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी वहां तैनात हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, "हम निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ट्रांसफर करने की भी कोशिश कर रहे हैं.”
बारिश से केदारनाथ यात्रा फिलहाल बंद
मानसून में केदारनाथ यात्रा हमेशा से खतरनाक रहा है. दुर्गम रास्तों को पार कर केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों को यह अनुमान नहीं रहता है कि पहाड़ों पर भारी बारिश कितना खतरनाक हो सकती है. हर साल यात्रा के दौरान दर्जनों लोग अपनी जान गवां देते हैं. इस बीच खबर आ रही है कि भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. राज्य से बहने वाली मंदाकिनी नदी उफान पर है. भारी बारिश के चलते राज्य के मौसम विभाग की टीम ने पौड़ी, टेहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.