scorecardresearch

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड पर भारी बारिश का कहर जारी, केदारनाथ यात्रा के दौरान 5 लोगों की मौत, कई जगहों पर रेड अलर्ट

Kedarnath Yatra: पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में पड़ने वाले केदारनाथ घाटी के रास्ते पर भूस्खलन के मलबे में दबने से पांच यात्रियों की मौत हो गई है.

Kedarnath Yatra: पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में पड़ने वाले केदारनाथ घाटी के रास्ते पर भूस्खलन के मलबे में दबने से पांच यात्रियों की मौत हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
8f0eee8c-6ae9-4553-8608-8c6502f9ce9d

Kedarnath Yatra: यह हादसा गुरुवार की रात फाटा क्षेत्र के त्रासली इलाके में उस वक्त हुआ जब यात्री सफर के दौरान गाड़ी चला रहे थे.

Kedarnath Yatra: केदारनाथ में भारी बारिश का दौर जारी है. पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में पड़ने वाले केदारनाथ घाटी के रास्ते पर भूस्खलन के मलबे में दबने से पांच यात्रियों की मौत हो गई है. यह हादसा गुरुवार की रात फाटा क्षेत्र के त्रासली इलाके में उस वक्त हुआ जब यात्री सफर के दौरान गाड़ी चला रहे थे. उन मृतकों के शव को शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के बंद होने के बाद मलबे से निकाला गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में तीन गुजरात, एक हरिद्वार से जबकि पांचवें की पहचान के लिए पड़ताल अभी भी जारी है.

आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

इसी बीच , मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट घोषित का दिया. तो वहीं अगले तीन दिनों के लिए राज्य में रेड अलर्ट भी घोषित कर दिया है. देहरादून मौसम विभाग ने भी टिहरी, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, और उधम सिंह नगर जिलों में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट ,तो वहीं 12 से 14 अगस्त को रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. मौसम विभाग के द्वारा राज्य के कई जिलों में जहां रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट के जरिए, "लोगों और यात्रियों से बिना ज़रूरी यात्रा करने से बचने की अपील की है."

Advertisment

Also Read: IPC, CrPC, Evidence Act की जगह लेंगे नए कानून, 3 अहम बिल पेश करते समय संसद में क्या बोले अमित शाह

इमरजेंसी टीम 24 घंटे रहे मुस्तैद: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राज्य आपदा राहत दल को 24 घंटे मुस्तैद रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए वह संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और स्थिति पर अपनी नज़र रखें हुए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावित क्षेत्र कोटद्वार का भी निरीक्षण किया. जहां पिछले दिनों हुए भूस्खलन में एक व्यक्ति लापता हो गया तथा पूल के ध्वस्त हो जाने के कारण राज्य से एक बड़ी आबादी का संपर्क टूट गया था. राज्य में हो रही भारी बारिश के चलते जहां आम जन जीवन प्रभावित तो हुआ है, जिसके चलते 58 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है, 37 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए हैं, तो वहीं 19 लोग अभी भी लापता हैं.

Uttrakhand