scorecardresearch

Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहनों को कल मिलेंगे 1250 रुपये, खाते में पैसे आए या नहीं ऐसे कर सकेंगे पता

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए सिंगल क्लिक पर 1250-1250 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए सिंगल क्लिक पर 1250-1250 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ladli Bahna Yojana 25th Installment

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये भेजेंगे. Photograph: (X/@JansamparkMP)

Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 25th Installment: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है. कल यानी 16 जून सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये भेजेंगे. डायरेक्ट बेनिफिट तकनीक के जरिए सिंगल क्लिक पर भेजी गई रकम योजना की 25वीं किस्त होगी, जो सीधे पात्र महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी.

इन लाड़ली बहनों को मिलेगा योजना की 25वीं किस्त

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब तक इस योजना के लिए कुल 1,31,35,985 आवेदन आए हैं, जिनमें से 2,18,858 आवेदनों पर आपत्तियां मिली हैं. विस्तृत जांच और वेरीफिकेशन के बाद मध्य प्रदेश की कुल 1,29,05,457 महिलाएं पात्र पाई गई हैं. कल योजना के तहत सभी पात्र लाड़ली बहनों को 25वीं किस्त का लाभ मिलेगा.

Advertisment

Also read: PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी, इन 4 कारणों से रुक न जाए आपका पैसा

महिला लाभार्थी ऐसे चेक कर सकेंगी स्टेटस

सोमवार, 16 जून को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में पात्र महिलाओं के खातों में 1250 रुपये का राशि ट्रांसफर करेंगे. इस बार 1.29 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाएं इस किस्त के लिए पात्र हैं. जिन महिलाओं ने आवेदन किया है, वे अपने बैंक खाते का स्टेटस यहां बताए गए तरीकों को अपनाकर चेक कर सकेंगी और जान सकेंगी कि उनके खाते में योजना की 25वीं किस्त आई या नहीं.

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर नजर आ रहे आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें.
  • अब यहां पंजीकृत महिला लाभार्थियों को लॉग-इन करना होगा. इसके लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या मांगी जाएगी. लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी भी भेजा जाएगा.
  • लॉग-इन करने के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या, कैप्चा कोड भरकर ओटीपी मंगाएं.
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर खोजें विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन और किस्त की स्थिति का विवरण नजर आएगा.

इस तरह से आप आसानी से यह पता कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं.

1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिली थी 24वीं किस्त

इससे पहले, योजना की 24वीं किस्त 15 मई 2025 को 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को राशि जारी की गई थी. मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक 24 किस्तों में 28 हजार करोड़ से अधिक की राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेजी जा चुकी है. यह योजना प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

Also read : Free Aadhaar Update: आधार यूजर्स को बड़ी राहत, UIDAI ने फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा 365 दिनों के लिए बढ़ाई

शिवराज सरकार ने रखी थी नींव, वर्तमान में राशि बढ़ी

मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री व तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी 2023 को राज्यभर में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू किये जाने की घोषणा की गई. योजना की शुरुआत में लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते थे, जिसे मोहन यादव के नेतृत्व वाली मौजूदा राज्य सरकार ने बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया. यह कदम महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में बड़ा योगदान माना जा रहा है.

कौन ले सकता है योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं.

लाभार्थी महिला विवाहित होनी चाहिए.

उसकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.

परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

समग्र पोर्टल की फैमिली आईडी

बैंक खाता (आधार से लिंक)

मोबाइल नंबर

कैसे करें आवेदन?

महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकती हैं.

आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या आंगनवाड़ी केंद्रों से मिलते हैं.

भरे हुए फॉर्म को शिविर प्रभारी के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया जाता है.

आवेदन के बाद रसीद SMS या व्हाट्सएप पर भेज दी जाती है.

Ladli Behna Yojana Mohan Yadav Madhya Pradesh