scorecardresearch

महंगे बजट वाली कई फिल्में इस साल हुईं फ्लॉप, शमशेरा से लेकर लाल सिंह चड्ढा तक बॉक्स ऑफिस पर फेल

100 करोड़ रुपये से अधिक बजट वाली कई फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

100 करोड़ रुपये से अधिक बजट वाली कई फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
महंगे बजट वाली कई फिल्में इस साल हुईं फ्लॉप, शमशेरा से लेकर लाल सिंह चड्ढा तक बॉक्स ऑफिस पर फेल

भारी बजट वाली कई बालीबुड फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

Lal Singh Chaddha to Shamshera: मशहूर एक्टर,  भारी बजट, टॉप प्रोडक्शन हाउस और अच्छे परफार्मेंस की उम्मीद के बावजूद इस साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में मुनाफा दिलाने में असफल रही हैं. इस लिस्ट में सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भी दर्शकों को लुभा न सकी. बड़े स्टार की ये दोनों फिल्में भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है. हालांकि, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' और विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल हिट रही. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग के बदौलत फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ने भी दर्शकों को काफी आकर्षित किया. वहीं दूसरी ओर, इस साल दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में 'पुष्पा: द राइज', 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'आरआरआर', और 'कार्तिकेय 2' हिंदी पट्टी के दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रहीं. यहां हमने उन फिल्मों की लिस्ट दी है जिनका बजट 100 करोड़ रुपये से अधिक था, लेकिन फिर भी इन्हें भारतीय दर्शकों ने पसंद नहीं किया और फ्लॉप हो गईं.

IGNOU ने शुरू किया BA फैसिलिटी एंड सर्विसेज मैनेजमेंट कोर्स, क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अप्लाई करने का तरीका

शमशेरा

Advertisment

सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' ने इस साल दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए संघर्ष किया. फिल्म 'शमशेरा' 183 करोड़ रुपये में बनी लेकिन 65-75 करोड़ रुपये ही कमाई कर सकी. बॉक्स ऑफिस पर फेल होने वाली ये एक्टर रणबीर कपूर की सातवीं फिल्म थी. शमशेरा यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की लगातार चौथी फ्लॉप फिल्म थी.

सम्राट पृथ्वीराज

सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई कई फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई. उनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को 300 करोड़ रुपये में बनी थी. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को बनाने में भारी बजट खर्च किया था. बावजूद इसके 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर 64.62 करोड़ रुपये ही कमाई कर पाई. हालांकि इस फिल्म को कमल हसन की फिल्म 'विक्रम' और फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' का भी सामना करना पड़ा.

iVOOMi JeetX ई-स्कूटर से उठा पर्दा, शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये, जानिए क्या है खास

लाल सिंह चड्ढा

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', फिल्म 'मेला' और फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद सुपरस्टार आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म 'फारेस्ट गंप' (Forrest Gump) की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अभी तक सिर्फ 55 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.

रक्षा बंधन

त्योहार के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिट गई. इस साल फ्लॉप होने वाली उनकी ये लगातार तीसरी है., फिल्म 'रक्षा बंधन' को बनाने में 120 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ये फिल्म केवल 34 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

Apple भारत में iPhone 14 बनाने की कर रहा है तैयारी, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

बच्चन पांडे

अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'बच्चन पांडे' दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च किया गया मगर यह लगभग 50 करोड़ रुपये ही कमाई कर सकी. हालांकि, फिल्म 'बच्चन पांडे', बॉबी सिम्हा की फिल्म 'जिगरथंडा' (Jigarthanda) की रीमेक थी.

Srk Akshay Kumar Films Box Office Collections