/financial-express-hindi/media/media_files/T9Otp6D7Qu7mWEMt0cyd.jpg)
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि INDIA अलायंस की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी. (Image : Twitter)
Congress-SP Alliance off to a good start in UP: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 लोकसभा सीटें दे रही है. सपा की ओर से यह बयान तब आया है जब विपक्षी दलों को एकजुट कर INDIA अलायंस बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के फिर एक बार बीजेपी के साथ जाने की कयास लग रहे हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी सीट बंटवारे को लेकर INDIA अलायंस में मतभेद चल रहे हैं. यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कांग्रेस की ओर से संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. पार्टी यूपी प्रमुख अजय राय ने कहा है कि सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है.
कांग्रेस पार्टी की यूपी में 20 सीटों की डिमांड है. पार्टी का कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है फैसला कांग्रेस पार्टी, सपा दोनों पार्टियों और INDIA अलायंस के लिए फायदेमंद होगा. राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं. इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने की संभावना है.
INDIA अलायंस की अच्छी शुरूआत: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के जरिए शनिवार को कहा कि कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि INDIA अलायंस की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.
कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 27, 2024
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।
सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने क्या कहा?
INDIA अलायंस को बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और विपक्षी गठबंधन की को-फाउंडर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. यह गठबंधन नेशनल लेवल के इश्यू के लिए है. एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने (12:12 मिनट पर) कहा कि अभी -अभी सपा के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है. सीट शेयरिंग को लेकर सपा नेता और कांग्रेस के बीच में जो बातचीत चल रही है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद अखिलेश यादव के सीधे संपर्क में हैं.
Watch: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh at AICC HQ. https://t.co/kUlFKFg9fW
— Congress (@INCIndia) January 27, 2024
अखिलेश का बयान ऐसे समय में आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार फिर एक बार महागठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा से संबंध तोड़ने के बाद अगस्त 2022 में लालू प्रसाद द्वारा स्थापित राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया था.
इससे पहले विपक्षी गठबंधन INDIA के सहयोगी दल सपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) पहले ही समझौता कर चुके हैं. रालोद को सात सीट देने पर सहमति बनी थी. रालोद के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बनने के एक दिन बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20 जनवरी को कहा था कि गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है और उन्होंने फैसला जल्द किए जाने की उम्मीद जताई.
बिहार के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए देश भर के सभी राजनीतिक दलों को एक साथ लाने का अभियान शुरू किया. बिहार के मुख्यमंत्री के इस पहल से विपक्षी गठबंधन INDIA का गठन हुआ. INDIA अलायंस की पहली बैठक पटना में हुई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us