scorecardresearch

LS Election 2024: भाजपा ने जारी की 23 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट, यूपी में बैजयंत पांडा तो बिहार में विनोद तावड़े बने पार्टी के चुनाव प्रभारी

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बैजयंत पांडा को तो बिहार में विनोद तावड़े को चुनाव प्रभारी और सांसद दीपक प्रकाश को सह प्रभारी नियुक्त किया है.

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बैजयंत पांडा को तो बिहार में विनोद तावड़े को चुनाव प्रभारी और सांसद दीपक प्रकाश को सह प्रभारी नियुक्त किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BJP

यहां राज्यवार पूरी लिस्ट देखें.

भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के एलान किए. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का पार्टी प्रभारी बनाया है. वहीं विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

किस राज्य में किस नेता को बीजेपी ने सौंपी जिम्मेदारी, पूरी लिस्ट देखें

आगामी लोकसभा चुनाव के मददनजर भाजपा ने बंगाल में एमएलसी मंगल पांडे चुनाव प्रभारी, अमिल मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी को पार्टी ने पंजाब और चंडीगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया है. यहां राज्यवार पूरी लिस्ट देखें.

Advertisment

Also Read : सीएम केजरीवाल का बड़ा आरोप, दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है भाजपा

1. उत्तर प्रदेश - चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा

2. बिहार - चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी सांसद दीपक प्रकाश

3. उत्तराखंड -  चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम

4. पश्चिम बंगाल-  चुनाव प्रभारी एमएलसी मंगल पांडे, सह प्रभारी अमिल मालवीय, आशा लकड़ा

5. पंजाब- चुनाव प्रभारी विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी, सह प्रभारी नरिंदर सिंह

6. चंडीगढ़ - चुनाव प्रभारी विधायक विजयभाई रूपाणी

7. मध्य प्रदेश-  चुनाव प्रभारी एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय

8. झारखंड - चुनाव प्रभारी सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी

9. हरियाणा -  चुनाव प्रभारी सांसद बिपलब कुमार, सह प्रभारी सांसद सुरेंद्र नागर

10. हिमाचल प्रदेश -  चुनाव प्रभारी विधायक श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन

11. अंडमान एवं निकोबार- चुनाव प्रभारी वाई सत्या कुमार

12. दमन एवं दीव- चुनाव प्रभारी विधायक पुरनेश मोदी, सह प्रभारी दुष्यंत पटेल

13. गोवा - चुनाव प्रभारी आशीष सूद

14. जम्मू-कश्मीर -  चुनाव प्रभारी तरूण चुघ, सह प्रभारी आशीष सूद

15. कर्नाटक- चुनाव प्रभारी सांसद डॉ मोहन दास  अग्रवाल, सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी

16. केरल - चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर

17. लद्दाख- चुनाव प्रभारी तरुण चुघ

18. लक्ष्यद्वीप - चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन

19. ओडिशा- चुनाव प्रभारी सांसद विजय पाल सिंह तोमर, सह प्रभारी विधायक लता उसेंडी

20. पुदुचेरी -  चुनाव प्रभारी निर्मल कुमार सुराणा

21. सिक्किम- एमएलसी दिलीप जायसवाल

22. तमिलनाडु - चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन, सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी

23. अरूणाचल प्रदेश - चुनाव प्रभारी अशोक सिंघल

Bharatiya Janata Party