scorecardresearch

Lok Sabha Election Dates, Schedule Announcement Live: 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को नतीजे, सात चरणों में होगी वोटिंग

Lok Sabha Polls Live, Lok Sabha Election 2024 Full Schedule, Dates Live Updates: आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज दोपहर 3 बजे इलेक्शन कमीशन प्रेस कॉन्फ्रेस करेगा.

Lok Sabha Polls Live, Lok Sabha Election 2024 Full Schedule, Dates Live Updates: आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज दोपहर 3 बजे इलेक्शन कमीशन प्रेस कॉन्फ्रेस करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2024 Schedule, India General Election 2024 Dates Announcement

17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो जाएगा. (Image : Screengrab/youtube/ECIVoterEducation)

 Lok Sabha Election 2024 Full Schedule Live Updates: इलेक्शन कमीशन का प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार थोड़ी देर में 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे. इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं. 89.6 करोड़ मतदाता वोटिंग के पात्र थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 96.8 करोड़ हो गई है. जिसमें 49.7 करोड़ पुरूष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. पिछली बार देश में 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे. उम्मीद है कि पिछले आम चुनावों की तरह इस बार भी चुनाव अप्रैल की शुरुआत में सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती मई में होने की संभावना है. बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो जाएगा.

India General Election 2024 Dates, Schedule Live Updates: पिछली बार में बीजेपी को मिलीं थीं 303 सीटें

Advertisment

2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी. संसद के लोअर हाउस (लोकसभा) में 303 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी की थी. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में करीब 90 करोड़ मतदाता थे. आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि 7 चरणों में सपन्न हुए लोकसभा चुनाव का वोटिंग परसेंटेज 67% से थोड़ा अधिक था. स्वतंत्र भारत में महिला मतदाताओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ यह अब तक का सबसे अधिक मतदान था.

Also Read : चुनाव के एलान से पहले पीएम मोदी की खुली चिट्ठी, जनता का समर्थन जारी रहने का जताया भरोसा

चुनाव आयोग की ओर से आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस किया जाएगा. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ प्रदेशों- ओडिशा, सिक्किम, अरूणाचल और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी करेंगे. इस ब्लॉग के जरिए हम आपको चुनाव आयोग के आज के प्रेस कॉन्फ्रेस से जुड़े प्रमुख एलानों का अपडेट देने की कोशिश करेंगे. चुनाव की तारीखों से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे बनें रह सकते हैं...  

  • Mar 16, 2024 16:23 IST

    1 जून का होगा अंतिम चरण का मतदान



  • Mar 16, 2024 16:22 IST

    25 मई को होगा छठे चरण का मतदान



  • Mar 16, 2024 16:22 IST

    20 मई को होगा पांचवें चरण का मतदान



  • Mar 16, 2024 16:21 IST

    13 मई को चौथे चरण का होगा मतदान



  • Mar 16, 2024 16:20 IST

    7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान



  • Mar 16, 2024 16:19 IST

    26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान



  • Mar 16, 2024 16:18 IST

    19 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव



  • Mar 16, 2024 16:07 IST

    किस फेज में कितने सीटों पर होंगे चुनाव

    किस फेज में कितने सीटों पर होंगे चुनाव यहां टेबल में दिए गए हैं.



  • Mar 16, 2024 15:51 IST

    आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

    आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव



  • Mar 16, 2024 15:49 IST

    26 सीटों पर होंगे उपचुनाव

    गुजरात, बिहार समेत कई राज्यों में 26 सीटों पर उपचुनाव होंगे



  • Mar 16, 2024 15:46 IST

    Lok Sabha Elections 2024: इतने ईवीएम का होगा इस्तेमाल

    देश में लोकसभा चुनाव के लिए करीब 97 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं. 

    लोकसभा चुनाव के लिए 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

    आम चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा.

    कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर.

    फर्स्ट टाइम वोटर्स की मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है.



  • Mar 16, 2024 15:43 IST

    Lok Sabha Polls 2024: 96.8 करोड़ मतदाता चुनाव में होंगे शामिल

    इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं. पिछली बार 89.6 करोड़ मतदाता वोटिंग के पात्र थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 96.8 करोड़ हो गई है. जिसमें 49.7 करोड़ पुरूष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं.



  • Mar 16, 2024 15:39 IST

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी ये डिटेल

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पिछले एक साल में नए वोटरों को जोड़ने पर बहुत मेहनत की है. इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता होंगे. 20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे. 82 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है.



  • Mar 16, 2024 15:37 IST

    85 वर्ष से ज्यादा के मतदाता घर बैठे कर सकेंगे वोट

    चुनाव आयोग ने बताया कि 85 साल के वोटर घर से मतदान कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं.



  • Mar 16, 2024 15:23 IST

    Lok Sabha Polls: 85 साल से ऊपर के मतदाता घर बैठें कर सकेंगे वोट

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 85 साल से ऊपर के मतदाताओं को घर पर वोट करने का मौका मिलेगा. चुनाव आयोग ने अपने इस पहल से 82 लाख लोगों को सुविधा देने का एलान किया है.



  • Mar 16, 2024 15:11 IST

    Lok Sabha Polls 2024 Date: थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे.



  • Mar 16, 2024 14:26 IST

    Lok Sabha Poll Schedules: पिछली बार 7 चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव

    अब से कुछ देर बाद इलेक्शन कमीशन लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी. पिछली बार देशभर में कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे. उससे पहले 2024 लोकसभा चुनाव 5 चरण में सपन्न हुआ था. ऐसे में उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस बार पांच से सात चरण में लोक सभा चुनाव कराने का एलान कर सकता है. हालांकि कुछ ही देर में इससे पर्दा उठने वाला है. 



  • Mar 16, 2024 13:58 IST

    Lok Sabha Poll 2024 Date: आचार संहिता आज से देशभर में हो जाएगी लागू

    लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस दौरान कई पाबंदियां होंगी. इन पाबंदियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. यहां आचार संहिता लागू होने के बाद, लगने वाली  प्रमुख पाबंदियों के बारे में देखें.

    आचार संहिता लागू होने पर सरकार नई योजना और नई घोषणाएं नहीं कर सकती. भूमिपूजन और लोकार्पण भी नहीं हो सकते.

    चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. सरकारी गाड़ी, बंगला, हवाई जहाज का उपयोग वर्जित होता है.

    राजनीतिक दलों को रैली, जुलूस या फिर मीटिंग के लिए परमिशन लेनी होती है.

    धार्मिक स्थलों और प्रतीकों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान नहीं किया जाता है.

    मतदाताओं को किसी भी तरह से रिश्वत नहीं दी जा सकती है.

    आचार संहिता लागू होते ही दीवारों पर लिखे गए सभी तरह के पार्टी संबंधी नारे व प्रचार सामग्री हटा दी जाती है. होर्डिंग, बैनर व पोस्टर भी हटा दिए जाते हैं.

    मतदान केंद्रों पर वोटरों को लाने के लिए गाड़ी मुहैया नहीं करवा सकते हैं.

    मतदान के दिन और इसके 24 घंटे पहले किसी को शराब वितरित नहीं की जा सकती है.

    चुनाव कार्यों से जुड़े किसी भी अधिकारी को किसी भी नेता या मंत्री से उसकी निजी यात्रा या आवास में मिलने की मनाही होती है.

    किसी भी प्रत्याशी या पार्टी पर निजी हमले नहीं किए जा सकते हैं.

    किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे.

    आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पेंशन फॉर्म जमा नहीं हो सकते और नए राशन कार्ड भी नहीं बनाए जा सकते.

    विधायक, सांसद या विधान परिषद के सदस्य लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से नई राशि जारी नहीं कर सकते हैं.

    सरकारी खर्चे पर किसी नेता के आवास पर इफ्तार पार्टी या अन्य पार्टियों का आयोजन नहीं कराया जा सकता है.

    कोई भी नया सरकारी काम शुरू नहीं होगा. किसी नए काम के लिए टेंडर भी जारी नहीं होंगे.

    आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बड़ी बिल्डिंगों को क्लियरेंस नहीं दी जाती है.

    मतदान के दिन मतदान केंद्र से सौ मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार पर रोक और मतदान से एक दिन पहले किसी भी बैठक पर रोक लग जाती है.

    हथियार रखने के लिए नया आर्म्स लाइसेंस नहीं बनेगा. बीपीएल के पीले कार्ड नहीं बनाए जाएंगे.



  • Mar 16, 2024 12:46 IST

    Lok Sabha Polls Schedule: चुनाव आयोग पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

    आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इलेक्शन कमीशन पहुंचे.



  • Mar 16, 2024 11:45 IST

    Lok Sabha Election Schedule Live Updates: क्या है आचार संहिता?

    चुनाव कार्यक्रम के एलान के साथ ही चुनावी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता यानी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाती है. बात करें आदर्श आचार संहिता की तो इसकी मुख्य विशेषताएं यह बताती हैं कि चुनाव की प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और सत्ता में रहने वाले दलों को अपना आचरण कैसा रखना चाहिए, यानी चुनाव प्रचार, बैठकें और जुलूस आयोजित करने, मतदान दिवस की गतिविधियों और कामकाज के दौरान सत्ताधारी द्वारा भी सामान्य आचरण पर किया जाना आदि भी इसमें शामिल है. यह चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से लागू होता है और चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहता है.

    चुनाव आयोग ने देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुछ नियम बनाए हैं. आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं. लोकसभा/विधानसभा चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों के लिए जरूरी होता है. इलेक्शन कमीशन भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के अधीन संसद और राज्य विधान मंडलों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचनों के आयोजन के लिए अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में केंद्र और राज्यों में सत्तारूढ़ दल (दलों) और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से इसका पालन सुनिश्चित करता है. यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि निर्वाचन के प्रयोजनार्थ अधिकारी तंत्र का दुरूपयोग न हो. आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन जाते हैं. आचार संहिता सभी राजनीतिक दलों की सहमति से लागू एक सिस्टम है.



  • Mar 16, 2024 10:54 IST

    Lok Sabha Election Schedule Live Updates: चुनाव आयोग के एलान से पहले पीएम मोदी ने लॉन्च किया मेरा भारत मेरा परिवार अभियान

    आगामी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए मेरा भारत, मेरा परिवार अभियान लॉन्च किया. एक्स पर एक पोस्ट में शेयर किए वीडियो में किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों पर प्रकाश डाला गया है, क्योंकि वे प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देने की प्रतिज्ञा करते हुए कहते हैं कि वे मोदी का परिवार हैं.



  • Mar 16, 2024 09:54 IST

    Lok Sabha Election Schedule Live Updates: कांग्रेस की ओर से अबतक आई उम्मीदवारों की लिस्ट?

    लोकसभा चुनाव के लिए इसी मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें 43 नाम शामिल हैं. पार्टी ने असम की जोरहाट से मौजूदा सांसद गौरव गोगोई, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को मैदान में उतारा है. वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पार्टी ने वैभव को राजस्थान की जालौर सीट से उम्मीदवार बनाया है. 

    कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और एआईसीसी महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है.



  • Mar 16, 2024 09:47 IST

    Lok Sabha Election Schedule Live Updates: अब तक कैसी रही भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट?

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इसी बुधवार को भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई. इनमें 72 नाम शामिल रहे. पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 28 मौजूदा सांसदों के नाम हटा दिए हैं. इनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री, 9 केंद्रीय मंत्री, दो राज्यसभा सांसद और 15 महिलाएं शामिल हैं. इस महीने की शुरूआत में 2 मार्च को जारी पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 195 नाम शामिल रहे. पहली लिस्ट बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को बनाए रखने के साथ निरंतरता के बारे में थी, तो 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में बदलाव और जीतने की क्षमता के आधार पर चयन पर जोर दिया गया. दूसरी लिस्ट के साथ, भाजपा ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.



  • Mar 16, 2024 09:39 IST

    Lok Sabha Election Schedule Live Updates: लोकसभा चुनाव में इतने लोग देंगे वोट

    चुनाव आयोग ने हाल ही में घोषणा की कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ लोग वोटिंग करने के पात्र होंगे. साथ ही कहा गया कि इसमें 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स को मतदाता लिस्ट में जोड़ गया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से रजिस्टर मतदाताओं में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.



General Election 2024