scorecardresearch

चुनाव के एलान से पहले पीएम मोदी की खुली चिट्ठी, जनता का समर्थन जारी रहने का जताया भरोसा

PM Modi Letter on Viksit Bharat: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के नाम खुली चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए पीएम मोदी ने जनता का समर्थन जारी रहने का भरोसा जताया है.

PM Modi Letter on Viksit Bharat: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के नाम खुली चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए पीएम मोदी ने जनता का समर्थन जारी रहने का भरोसा जताया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
pm-modi leter on Viksit Bharat

देश के लोंगो को मेरे प्रिय परिवारजन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पत्र की पहली पंक्ति में कहा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. (Image : PTI)

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज दोपहर 3 बजे इलेक्शन कमीशन करने वाला है. आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के लोगों के नाम खुली चिट्ठी लिखी है. भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र (Viksit Bharat Sampark) द्वारा भेजी गई इस चिट्ठी के जरिए पीएम मोदी ने जनता का समर्थन जारी रहने का भरोसा जताया है. पीएम मोदी ने चिट्ठी में देश की जनता को 'परिवारजन' कहकर संबोधित किया है. साथ ही देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

देश के लोंगो को मेरे प्रिय परिवारजन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पत्र की पहली पंक्ति में कहा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है.

Advertisment

PM Modi Letter to all over indians

Also Read : CAA के नियमों पर अमल रोकने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, 19 मार्च को होगी सुनवाई

लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ही हमारे सरकार की उपलब्धि: पीएम मोदी

देशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी के जरिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 सालों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है. अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं, उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं. 

अपनी सरकार की योजनाओं को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास मेरे साथ था.

Also Read : सुप्रीम कोर्ट ने SBI को भेजा नोटिस, बिना यूनिक नंबर के इलेक्टोरल बॉन्ड डेटा देने पर मांगा जवाब

विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में जहां बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा, तो वहीं हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ. अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है. 

उन्होंने कहा कि यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, अनुच्छेद 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं.

जनता का समर्थन जारी रहने का पीएम मोदी ने जताया भरोसा

लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है. देशहित के लिए बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा मुझे आपके विश्वास और सहयोग से ही प्राप्त होती रही है. विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है, उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों, साथ और सहयोग की आवश्यकता है. मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा. राष्ट्र निर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है. पत्र के आखिरी पंक्ति में पीएम मोदी ने लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Narendra Modi