scorecardresearch

JDU: लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, 2 मौजूदा सांसदों का कटा टिकट, मुंगेर से लड़ेंगे लल्लन सिंह

JDU Candidates list For Lok Sabha Election 2024: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को बिहार में चुनाव लड़ने वाली सभी 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

JDU Candidates list For Lok Sabha Election 2024: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को बिहार में चुनाव लड़ने वाली सभी 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JDU Leader Lallan Singh

जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह (Image: PTI)

JDU Candidates list For Lok Sabha Election 2024: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को बिहार में चुनाव लड़ने वाली सभी 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को मुंगेर और शिवहर लोकसभा सीट से लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया है. लिस्ट के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जदयू के दो मौजूदा सांसदों का टिकट भी कट गया है. जदयू नेता लल्लन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले और उम्मीदवारों को तय करने में कोई समस्या नहीं थी. हर बात पर सहमति थी.

एनडीए गठबंधन में सहयोगी घटक दल जदयू ने बिहार में सीट-शेयरिंग को लेकर हुए समझौते के तहत खाते में आई सभी 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दी है. जदयू ने लवली आनंद को शिवहर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. नीतीश कुमार की जदयू इस लिस्ट में 6 पिछड़ी जाति और 5 अति पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जदयू ने बांका से गिरधारी यादव, सुपौल से दिनेश कामत, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, भागलपुर से अजय मंडल, बाल्मीकिनगर से सुनील महतो, नालंदा से कौशलेन्द्र कुमार, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया है.

Advertisment

Also Read : राजगढ़ से लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, वाराणसी से अजय राय और अमरोहा से दानिश अली को टिकट, कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में ये 46 नाम

जदयू उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ये 16 नाम हैं शामिल

लोकसभा सीट

उम्मीदवार का नाम

बाल्मीकि नगर

सुनील कुमार

शिवहर

लवली आनन्द

सीतामढ़ी

देवेश चन्द्र ठाकुर

झंझारपुर

रामप्रीत मंडल

सुपौल

दिलेश्वर कामैत

किशनगंज

मुजाहिद आलम

कटिहार

दुलालचन्द्र गोस्वामी

पूर्णियां

संतोष कुमार

मधेपुरा

दिनेश चन्द्र यादव

गोपालगंज (अ.जा.)

डॉ. आलोक कुमार सुमन

सिवान

विजयालक्ष्मी देवी

भागलपुर

अजय कुमार मंडल

बांका

गिरिधारी यादव

मुंगेर

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

नालन्दा

कौशलेन्द्र कुमार

जहानाबाद

चन्देश्वर प्रसाद

मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को मिला मौका 

जदयू ने इस बार सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू और सिवान से कविता सिंह का टिकट काट दिया है. इनकी जगह पर पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया गया है. जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. सिवान सीट से पार्टी एक दिन पार्टी ज्वॉइन करने वाली विजय लक्ष्मी कुशवाहा को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. इसके अलावा जेडीयू की इस लिस्ट में बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी शामिल हैं. आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थामने वाली लवली आनंद को पार्टी ने शिवहर से टिकट दिया है. यहां से वर्तमान में बीजेपी की रमा देवी सांसद हैं. इस तरह देखा जाए तो एनडीए उम्मीदवार के रूप में लवली आनंद को मौका मिलने से रमा देवी का भी टिकट कट चुका है.

Also Read : Lok Sabha Polls 2024: बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली को दक्कर देंगे मुजाहिद हुसैन

बिहार में सीट-शेयरिंग को लेकर एनडीए गठबंधन में घटक दलों के बीच हुए समझौते के मुताबिक राज्य की 17 लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. बाकी 16 सीट पर जदयू ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दी है. चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी के खाते में 5 और जीतन राम मांझी की एचएएम और उपेंद्र कुशवाह की आरएलएम को 1-1 सीट मिल हैं.

JDU