/financial-express-hindi/media/media_files/jEJGWQRkv3VCN8TL5ym9.jpg)
2019 में, अंतिम चरण के इन 57 में से 19 सीटों विपक्षी गठबंधन INDIA और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए व उसके सहयोगी दलों को 30 सीटें मिली थी. अकेले भाजपा ने इनमें से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित 7 राज्यों की आखिरी 57 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. अंतिम चरण में यूपी की 13, बिहार की 8, झारखंड की 3, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की एक और हिमाचल की 4 सीटों पर वोटिंग चल रही है. इस चरण में ओडिशा की 6 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए मतदान कराया जा रहा है. अंतिम चरण के लिए वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चरण के लिए मतदान समाप्ति का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है. लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.
पिछली बार किसको कितनी मिली थीं सीटें
2019 में, अंतिम चरण के इन 57 में से 19 सीटों विपक्षी गठबंधन INDIA और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए व उसके सहयोगी दलों को 30 सीटें मिली थी. अकेले भाजपा ने इनमें से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इंडिया ब्लॉक के सदस्यों में, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 9 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. बीजू जनता दल ने 4 सीटें जीतीं थीं. वहीं बहुजन समाज पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, एनडीए गठबंधन में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल), शिरोमणि अकाली दल को दो-दो सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाने में सफल रही.
- Jun 01, 2024 17:56 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: शाम 5 बजे तक कहां कितने पड़े वोट
बिहार - 48.86%
चंडीगढ़ - 62.80%
हिमाचल - 66.56%
झारखंड - 67.95%
ओडिशा - 62.46%
पंजाब - 55.20%
यूपी - 54.00%
पश्चिम बंगाल - 69.89%
- Jun 01, 2024 16:31 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: दोपहर 3 बजे तक कहां कितने पड़े वोट
बिहार - 42.95%
चंडीगढ़ - 52.61%
हिमाचल - 58.41%
झारखंड - 60.14%
ओडिशा - 49.77%
पंजाब - 46.38%
यूपी - 46.83%
पश्चिम बंगाल - 58.46%
- Jun 01, 2024 14:02 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: दोपहर 1 बजे तक कहां कितने पड़े वोट
बिहार - 35.65%
चंडीगढ़ - 40.14%
हिमाचल - 48.63%
झारखंड - 46.80%
ओडिशा - 37.64%
पंजाब - 37.80%
यूपी - 39.31%
पश्चिम बंगाल - 45.07%
- Jun 01, 2024 12:23 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: सुबह 11 बजे तक कहां कितने डाले गए वोट
बिहार - 24.25%
चंडीगढ़ - 25.03%
हिमाचल - 31.92%
झारखंड - 29.55%
ओडिशा - 22.64%
पंजाब - 23.91%
यूपी - 28.02%
पश्चिम बंगाल - 28.10%
- Jun 01, 2024 10:17 IST
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: सुबह 9 बजे तक कहां कितने में पड़े वोट
बिहार - 10.58%
चंडीगढ़ - 11.64%
हिमाचल - 14.35%
झारखंड - 12.15%
ओडिशा - 7.69%
पंजाब - 9.64%
यूपी - 12.94%
पश्चिम बंगाल - 12.63%
- Jun 01, 2024 09:38 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने डाला वोट
वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी ने काशी छोड़ कर अपनी हार स्वीकार कर ली है और दावा किया कि काशी की जनता विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि गंगा नदी के तट पर ध्यान न लगाकर और दक्षिण की ओर जाकर पीएम मोदी ने काशी का अपमान किया है.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "By not choosing to meditate at the banks of Ganga River and going to the South, I believe he (PM Modi) has insulted Kashi. He should have stayed in Kashi," says Ajay Rai (@kashikirai) Congress candidate from UP's Varanasi Lok Sabha seat after… pic.twitter.com/81bAFOoenZ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024 - Jun 01, 2024 08:30 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: पिछली बार किसको कितनी मिली थीं सीटें
2019 में, अंतिम चरण के इन 57 में से 19 सीटों विपक्षी गठबंधन INDIA और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए व उसके सहयोगी दलों को 30 सीटें मिली थी. अकेले भाजपा ने इनमें से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इंडिया ब्लॉक के सदस्यों में, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 9 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. बीजू जनता दल ने 4 सीटें जीतीं थीं. वहीं बहुजन समाज पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, एनडीए गठबंधन में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल), शिरोमणि अकाली दल को दो-दो सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाने में सफल रही.
- Jun 01, 2024 08:21 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: अंतिम चरण में पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर
यूपी की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है.
राज्य की महराजगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, गोरखपुर सीट से मौजूदा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रविकिशन और गाजीपुर से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी मैदान में हैं.
बिहार की आरा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद, काराकाट सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा से उपेंद्र कुशवाहा और उनके खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार व कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल) की टिकट पर राजा राम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
झारखंड की दुमका सीट पर भाजपा की टिकट पर शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन लड़ रही हैं.
हिमाचल की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंडी से भाजपा की टिकट पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और कांग्रेस की टिकट पर हिमाचल सरकार में मंत्री और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह मैदान में हैं.
पंजाब की अमृतसर सीट से अमेरिका में राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू भाजपा की टिकट, पटियाला से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व मौजूदा सांसद परनीत कौर, जालंधर से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. लुधियाना से मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी मैदान में हैं.
- Jun 01, 2024 08:12 IST
पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों के लिए भी हो रही है वोटिंग
अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीट- बारासत, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर और ओडिशा की 6 सीट- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर सीट के लिए मतदान कराए जा रहे हैं.
- Jun 01, 2024 08:06 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर एक ही बार में ही मतदान पूरा हो जाएगा. राज्य में सभी सीटों के मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है. पंजाब में जिन 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है उनमें गुरदासपुर, अमृतसर, खदूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर और पटियाला शामिल हैं.
- Jun 01, 2024 08:03 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: झारखंड, हिमाचल और चंडीगढ़ में इन सीटों पर चल रही है वोटिंग
अंतिम चरण में झारखंड की 3 सीटों, चंडीगढ़ की एक और हिमाचल की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. झारखंड में दुमका, गोड्डा, राजमहल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अकेले चंडीगढ़ के लिए वोटिंग जारी है. वहीं हिमाचल की सभी 4 सीटों- मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर के लिए मतदान कराए जा रहे हैं.
- Jun 01, 2024 07:58 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: बिहार की इन 8 सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण में आरा, बक्सर, काराकट, जहांनाबाद, नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र और सासाराम सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
- Jun 01, 2024 07:54 IST
Lok Sabha Polls Phase 7 Voting: यूपी की इन 13 सीटों पर चल रही है वोटिंग
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, गाजीपुर, बलिया, सलीमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज के लिए मतदान हो रहा है.
- Jun 01, 2024 07:48 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अंतिम चरण का मतदान आज- खरगे
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आख़िरी चरण का मतदान है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA सीना ताने तानाशाही शक्तियों का मुक़ाबला कर रही है. लड़ाई अब अंतिम दौर में है. जनता हर दौर में हमारे साथ मज़बूती से खड़ी रही. छ: चरणों के बाद लोग हमें जीतता हुआ देखना चाहते हैं.
मेरे प्रिय देशवासियों,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 1, 2024
आज संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आख़िरी चरण का मतदान है।
INDIA गठबंधन सीना ताने तानाशाही शक्तियों का मुक़ाबला कर रही है।
लड़ाई अब अंतिम दौर में है।जनता हर दौर में हमारे साथ मज़बूती से खड़ी रही। छ: चरणों के बाद लोग हमें जीतता हुआ देखना चाहते हैं।… - Jun 01, 2024 07:43 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: पहले मतदान, फिर जलपान, मतदाताओं से सपा ने की वोट डालने की अपील
समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि पहले मतदान, फ़िर जलपान. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए पार्टी की ओर से कहा गया कि आज लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान है. सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य तथा देश व प्रदेश की तरक्की और खुशहाली का आधार बनेगा. जय हिन्द!पहले मतदान,
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2024
फ़िर जलपान।
आज लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान है।
सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट आपके उज्ज्वल भविष्य तथा देश व प्रदेश की तरक्की और ख़ुशहाली का आधार बनेगा।
जय हिन्द! - Jun 01, 2024 07:38 IST
Lok Sabha Polls 2024 Phase 7 Voting: मतदाताओं से पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक केंद्र शासित प्रदेश और 7 राज्यों की कुल 57 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) पर किए एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024