/financial-express-hindi/media/media_files/WbcmPLKSOSDblfhwhgBD.jpg)
Lok Sabha Polls: 2019 में अंतिम चरण के इन 57 सीटों में से एनडीए और उसके सहयोगी दलों को कुल मिलाकर 32 सीटें और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. (Image: ANI)
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल यानी शनिवार 1 जून को वोटिंग होनी है. इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित 7 राज्यों की आखिरी 57 सीटों पर मतदान कराए जाने हैं. अंतिम चरण में यूपी की 13, बिहार की 8, झारखंड की 3, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की एक और हिमाचल की 4 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में ओडिशा की 6 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए मतदान कराया जाना है. अंतिम चरण का कल मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और मतदान समाप्ति का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान होगा.
10 करोड़ से अधिक वोटर 57 सांसदों के किस्मत का करेंगे फैसला
अंतिम चरण की कुल 57 सीटों के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दो केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और अनुराग ठाकुर और चार एक्टर कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह और काजल निषाद भी चुनाव मैदान में शामिल हैं. इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अंतिम चरण में 10.06 करोड़ से अधिक वोटर 904 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 10.06 करोड़ से अधिक मतदाताओं में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला और 3574 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. घर पर मतदान की वैकल्पिक सुविधा 85 से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध है. वोटर टर्नआउट ऐप हर चरण के लिए कुल अनुमानित मतदान को लाइव दिखाता है. यह ध्यान रखना उचित है कि चरणवार, राज्यवार, एसीवार और पीसीवार अनुमानित मतदान डेटा मतदान के दिन शाम 7 बजे तक हर दो घंटे पर वोटर टर्नआउट ऐप पर लाइव उपलब्ध है, जिसके बाद मतदान दलों के आगमन पर इसे लगातार अपडेट किया जाता है.
इन सीटों पर है चुनाव
अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों- वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, गाजीपुर, बलिया, सलीमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, बिहार की 8 सीटों- आरा, बक्सर, काराकट, जहांनाबाद, नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, सासाराम, झारखंड की 3 सीटों- दुमका, गोड्डा, राजमहल, चंडीगढ़ की अकेले चंडीगढ़ सीट, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों- मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और पंजाब की सभी 13 सीटों- गुरदासपुर, अमृतसर, खदूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर और पटियाला पर वोटिंग होनी है. साथ ही पश्चिम बंगाल की 9 सीट- बारासत, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर और ओडिशा की 6 सीट- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर मतदान कराए जाने हैं. इस चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों और हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर एक ही बार में मतदान पूरा हो जाएगा.
इन सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दाव पर
यूपी की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है. राज्य की महराजगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी से सटे गाजीपुर सीट पर सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया हैं. मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चंदौली सीट पर केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. गोरखपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रविकिशन भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इनके खिलाफ सपा ने काजल निषाद को टिकट दिया है.
बिहार की आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं. राज्य की काराकाट सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से उपेंद्र कुशवाहा और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल) से राजा राम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
झारखंड की दुमका सीट पर भाजपा की टिकट पर शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन लड़ रही हैं.
हिमाचल की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चौथी बार मैदान में हैं. राज्य की मंडी सीट पर भाजपा की टिकट पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने हिमाचल सरकार में मंत्री और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को उतारा है.
पंजाब की अमृतसर सीट से भाजपा ने अमेरिका में राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू को उतारा है. आप से भगवंत मान सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल मैदान में हैं. शिरोमणि अकाली दल ने अनिल जोशी और कांग्रेस से मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला चुनाव लड़ रहे हैं. पटियाला से मौजूदा सांसद परनीत कौर इस बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. राज्य की जालंधर लोकसभ सीट पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. लुधियाना सीट पर भाजपा की टिकट पर मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चुनाव लड़ रहे हैं. बठिंडा लोकसभा सीट से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुकीं हरसिमरत कौर बादल चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. आप ने मंत्री गुरप्रीत सिंह खुड्डिया को टिकट दिया है. कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और भाजपा ने पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू को उतारा है.
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी मैदान में हैं.
पिछली बार किसको कितनी मिली थीं सीटें
2019 में, अंतिम चरण के इन 57 में से 19 सीटों विपक्षी गठबंधन INDIA और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए व उसके सहयोगी दलों को 30 सीटें मिली थी. अकेले भाजपा ने इनमें से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इंडिया ब्लॉक के सदस्यों में, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 9 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. बीजू जनता दल ने 4 सीटें जीतीं थीं. वहीं बहुजन समाज पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, एनडीए गठबंधन में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल), शिरोमणि अकाली दल को दो-दो सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाने में सफल रही.
Also read: मंथली 5000 रुपये बचत, 28 साल में मिला 13 करोड़, रिटायरमेंट के लिए आपने भी कुछ ऐसा सोचा
4 जून को आएंगे नतीजे
इसके साथ ही पिछले महीने की 19 तारीख को शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े मतदान मैराथन की शानदार समाप्ति हो जाएगी, जिसमें पहले ही लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में मतदान हो चुका है. 28 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सभी संसदीय सीटों के लिए मतदान सुचारु और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.