scorecardresearch

अमिताभ, अक्षय, दीपिका-रणवीर से लेकर राजकुमार राव तक, फिल्मी सितारों ने मुंबई में वोटिंग के बाद की ये अपील

अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका-रणवीर सहित कई फिल्मी सितारे पांचवें चरण में वोट डालते नजर आए. लोकसभा चुनाव के इस चरण में मुबंई की 6 सीटों सहित महाराष्ट्र के आखिरी 13 सीटों पर मतदान कराया गया.

अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका-रणवीर सहित कई फिल्मी सितारे पांचवें चरण में वोट डालते नजर आए. लोकसभा चुनाव के इस चरण में मुबंई की 6 सीटों सहित महाराष्ट्र के आखिरी 13 सीटों पर मतदान कराया गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Actor cast vote

मुंबई की 6 सीटों सहित महाराष्ट्र के बचे 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई. (Image: PTI)

Lok Sabha Elections 2024, Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण में दो केंद्रशासित प्रदेश और 6 राज्यों के 49 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. इस चरण में यूपी की 14, बिहार की 5, झारखंड की 4, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की एक-एक सीट के लिए मतदान कराए गए. सोमवार को मुंबई की सभी 6 सीटों सहित महाराष्ट्र के आखिरी 13 सीटों पर मतदान के साथ ही राज्य में लोकसभा चुनाव पूरे हुए. इस दौरान मुंबई के मतदान कंद्रों और सड़कों पर अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, धर्मेंद्र, अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक, कई फिल्मी हस्तियां नजर आईं. सोमवार को वोटिंग के बाद उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की.

पहली बार मतदान के बाद अक्षय कुमार ने की जनता से ये अपील

भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद पहली बार वोट करने पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकासित और मजबूत रहे. इन्हीं मुद्दों पर उन्होंने वोट की. लोगों से वोट देने की अपील करते हुए अक्षय ने कहा कि विकसित और मजबूत देश को ध्यान में रखते हुए मतदान करें.

Advertisment

Also read : पांचवें चरण में 57.37% हुआ मतदान, सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग, EVM में 695 उम्मीदवारों की किस्मत बंद

गोविंदा से राजकुमार राव तक, इन फिल्मी सितारों ने भी डाले वोट

पाचवें चरण के मतदान के दौरान लोगों की अपनी फिल्मों से गुदगुनाने वाले गोविंदा ने भी वोट डाला. उनके अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), नाना पाटेकर, अनिल कपूर, संजय दत्त, अमिर खान और किरण राव, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी, मथुरा से सांसद व बीजेपी नेता हेमा मालिनी, मनोज वाजपेयी, ऋतिक रोशन, फिल्ममेकर राकेश रोशन, रणवीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, इमरान हाशमी (Imraan Hashmi), अभिनेता फरहान अख्तर, परेश रावल, रामायण में सीत का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया, कोनकोना सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), हाल ही मे बीजेपी ज्वॉइन किए एक्टर शेखर सुमन, अनिता राज, राजकुमार राव जैसी तमाम फिल्मी हस्यियां भी वोटिंग के दौरान नजर आईं.

पाचवें चरण में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र के 49 सीटों पर औसतन 59.84 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम 54.29 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में दर्ज की गई. बात करें मुंबई की तो, यहां की 6 सीटों पर वोटिंग परसेंटेज 47 से 52 फीसदी के बीच रही. मुंबई नॉर्थ में 55.21%, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल में 51.42%, मुंबई नॉर्थ ईस्ट में 53.75%, मुंबई नॉर्थ वेस्ट 53.67%, मुंबई सॉउथ में 47.70% और मुंबई सॉउथ सेंट्रल में 51.88% वोट पड़े. पांचवें चरण के मतदान के साथ ही महाराष्ट्र की सभी लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी हुई.

Mumbai General Election 2024