/financial-express-hindi/media/media_files/Ltypxa7qN2K0btm3gYgX.jpg)
पाचवीं लिस्ट में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के नाम भी शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट रविवार को जारी की गई. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut), कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय (former Calcutta High Court judge Abhijit Gangopadhyay), शिबू सोरेन की बहू और पूर्व जेएमएम विधायक सीता सोरेन (former JMM MLA Sita Soren) सहित 111 लोगों का नाम शामिल है.
उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. नवीन जिंदल ने रविवार को भाजपा में शामिल होने से कुछ देर पहले अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, दो अन्य जो रविवार को पार्टी में शामिल हुए, उन्हें भी भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए हैं. इनमें से एक हरियाणा के मंत्री और स्वतंत्र विधायक रणजीत सिंह चौटाला (हिसार) और दूसरे वाईएसआरसीपी (YSRCP) के पूर्व सांसद और विधायक वेलागापल्ली वरप्रसाद राव - तिरुपति (MLA Velagapalli Varaprasad Rao -Tirupati).
मेरठ से लड़ेंगे अरुण गोविल
पांचवीं लिस्ट जारी होने से पहले राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने घोषणा की थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसे में भाजपा ने इस बार गाजियाबाद से विधायक व यूपी के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया हैं. मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से पार्टी ने यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है. टिकट कटने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ (Uttara Kannada) सीट से सांसद अनंत कुमार हेगड़े का टिकट काट दिया है. यूपी की मेरठ सीट से रामायण टीवी सीरीयल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को दिग्गज नेता राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agrawal) की जगह उतारा है.
हिमाचल में लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली मंडी सीट से कंगना रनौत को भाजपा ने इस बार टिकट दिया है. वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट से हाल ही में इस्तीफा देने वाले और इस महीने की शुरुआत में भाजपा में शामिल होने वाले जज अभिजीत गंगोपाध्याय को पश्चिम बंगाल की तामलुक सीट से पार्टी ने टिकट दिया है.
यूपी में मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग के अलावा बीजेपी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप बाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितेंद्र प्रसाद, सुल्तानपुर से श्रीमती मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से श्रीमती राज रानी रावत, बहराइच से अरविंद गोंड को टिकट दिया है.
राजस्थान की गंगानगर सीट से प्रियंका बालन, झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर से मंजू शर्मा, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. ओडिशा में बीजेपी ने इस बार बारगढ़ से प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ से जुएल ओरम, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, क्योंझर से अनंत नायक, मयूरभंज से नाबा चरण माझी, बालेश्वर से प्रताप चंद्र सारंगी, भद्रक से अभिमन्यु सेठी, ढेंकनाल से रुद्र नारायण पाणी, बलांगीर से संगीता कुमारी सिंह देव, कालाहांडी से मालविका केसरी देव, नबरंगपुर से बलभद्र माझी, केंद्रपाड़ा से बैजनाथ जय पांडा, जगतसिंहपुर से विभु प्रसाद तराई, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, आस्क से अनीता शुभ दर्शनी, ब्रह्मपुर से प्रदीप कुमार पाणिग्रही, कोरापुट से कालेराम माझी को मैदान में उतारने का फैसला किया है.
बिहार में बीजेपी ने पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सरम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट दिया है.