/financial-express-hindi/media/media_files/yEmejV8snOcFM2iprO0R.jpg)
सोमवार को आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलंगाना की 17 सीटों पर एक ही चरण में मतदान पूरा करा लिया जाएगा. (Express file)
Lok Sabha Elections Phase 4: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों के लिए वोटिंग कल यानी सोमवार को होनी है. इसके लिए चुनाव आयोग तैयारियां पूरी कर ली है. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 5, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए मतदान कराए जाएंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होंगे.
इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान कराए जाएंगे. मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाया गया है. तेलंगाना में कुछ केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. कल वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. मतदान समाप्त होने तक जो लोग पहले से ही कतार में हैं, उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी होने हैं. चौथे चरण की वोटिंग के बाद 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. इस चरण में पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. आइए जानते हैं किस राज्य में कितने सीटों पर होगी वोटिंग.
चौथे चरण में ये हैं हाई प्रोफाइल सीटें
उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. कन्नौज सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 साल बाद अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. वहीं यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद साक्षी महराज तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार की उजियारपुर सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं बेगूसराय सीट पर फिर एक बार केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. मुंगेर सीट पर राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह जेडीयू की टिकट पर लड़ रहे हैं.
झारखंड की खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. सिंहभूम सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दरअसल, भाजपा ने उनकी पत्नी गीता कोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
महाराष्ट्र की बीड़ सीट से भाजपा की टिकट पर पंकजा मुंडे चुनाव में उतरी हैं.
पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्रिकेटर यूसुफ पठान पर दांव लगाया है. राज्य की कृष्णानगर सीट से टीएमसी की टिकट पर महुआ मोइत्रा चुनाव मैदान में हैं. बर्धमान सीट पर क्रिकेटर कीर्ति आजाद टीएमसी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. आसनसोल सीट पर मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी की टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. हैदराबाद सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सामने भाजपा के टिकट पर माधवी लता उतरी हैं. वहीं करीमनगर सीट पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
श्रीनगर सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिलेगी. इस सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने वहीद पारा मैदान में हैं. और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर NDA के लिए दाव लगा रहे हैं.
Also read : Mother’s Day 2024: महिलाओं के लिए हेल्थ इंश्योरेंस है जरूरी, मदर्स डे पर समझिए महत्व
राज्यवार सीटों का देखें ब्योरा
क्रम संख्या | राज्य | लोकसभा क्षेत्रों के नाम |
1 | उत्तर प्रदेश | शाहजहांपुर, खीरी, दौरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, हरदोई और बहराइच. |
2 | बिहार | दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर. |
3 | मध्य प्रदेश | देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा. |
4 | झारखंड | सिंहभूमि, खूंटी, लोहरदगा और पलामू. |
5 | महाराष्ट्र | नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड़ |
6 | जम्मू-कश्मीर | श्रीनगर. |
7 | पश्चिम बंगाल | बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बर्धमान पुरबा और बीरभूम. |
8 | ओडिशा | कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट. |
9 | तेलंगाना | आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, सिकंदराबाद, मल्काजगिरी, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महमूदाबाद और खम्मम. |
10 | आंध्र प्रदेश | श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अराकू, अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नोल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर. |
कल 1717 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला, इतने वोटर डालेंगे वोट
चौथे चरण में 96 सीटों के लिए 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं. चौथे चरण में 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 17.7 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला वोटर हैं. चरण 4 के लिए 85 साल से अधिक के 12.49 लाख से अधिक वोटर पंजीकृत है और 19.99 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, इन्हें अपने घरों से आराम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है. बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों सहित हर एक मतदाता आसानी से मतदान कर सके उसके लिए पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही जबरदस्त सराहना और प्रतिक्रिया मिल रही है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चौथे चरण के मतदान के लिए गर्म मौसम की स्थिति के बारे में कोई महत्वपूर्ण चिंता नहीं है. मौसम पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां सामान्य से ±2 डिग्री कम पारा रहने का अनुमान है और मतदान के दिन इन क्षेत्रों में लू जैसी कोई स्थिति नहीं होगी. हालांकि, मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पानी, छाता और पंखे जैसी सुविधाओं समेत चंपाती की व्यवस्था की गई है. चुनाव के पहले तीन चरण, जो 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे, में क्रमशः 66.1, 66.7 और 65.68 फीसदी मतदान हुआ. 2019 के चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में लगातार गिरावट देखी गई है.