scorecardresearch

सोमवार से शुरू हो रहा है संसद का पहला सत्र, शपथ ग्रहण, स्पीकर चुनाव से पीएम मोदी के भाषण तक, कब क्या होगा? फुल डिटेल

18th Lok Sabha First session: लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव 26 जून को होगा और उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद का परिचय सदन से कराएंगे. इसके बाद 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

18th Lok Sabha First session: लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव 26 जून को होगा और उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद का परिचय सदन से कराएंगे. इसके बाद 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Lok Sabha New Parliament Building ANI

सोमवार को सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी. (Image: ANI)

First Session of 18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल यानी सोमवार 24 जून से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरूआत लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ-ग्रहण होगी. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट में शामिल राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी सहित तमाम मंत्री बतौर सांसद शपथ लेंगे. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद बाकी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी. लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार 26 जून को होना है. इसके अगले दिन यानी गुरूवार 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. 

कल सुबह 11 बजे शुरू होगी लोकसभा की कार्यवाही

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भाजपा नेता व लगातार सात बार लोकसभा सदस्य रह चुके भर्तृहरि महताब को लोकसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के रूप में शपथ दिलाएंगी. इसके बाद वह संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे.

Advertisment

Also read : 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट

पहले दिन सदन सदस्यता की पीएम मोदी लेंगे शपथ

18वीं लोकसभा की पहली बैठक के अवसर पर सदस्यों के मौन रखने के साथ कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह निचले सदन के लिए चुने गए सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे. इसके बाद महताब लोकसभा के नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सदन की सदस्यता की शपथ लेने के लिए बुलाएंगे. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों के पैनल को शपथ दिलाएंगे, जो 26 जून को अध्यक्ष के चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाने में उनकी सहायता करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू ने लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने में महताब की सहायता के लिए कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश, डीएमके के टी आर बालू, भाजपा नेता राधा मोहन सिंह व फग्गन सिंह कुलस्ते और टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय को नियुक्त किया है.

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

अध्यक्षों के पैनल के बाद, प्रोटेम स्पीकर नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को लोकसभा सदस्यों के रूप में शपथ दिलाएंगे. मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं. केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल 13 सदस्य राज्यसभा के सांसद हैं और एक मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. वह लुधियाना से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे.

राज्यवार सांसदों को दिलायी जाएगी शपथ, असम से होगी शुरूआत

प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों के बाद अगले दो दिनों में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार राज्यवार सांसदों को शपथ दिलायी जाएगी. इस फॉर्मूले के हिसाब से सबसे पहले असम के सांसद और सबसे अंत में पश्चिम बंगाल के सांसद शपथ लेंगे. संसद के इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा.

पहले दिन 280 नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

संसद सत्र के पहले दिन यानी 24 जून को 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. दूसरे दिन यानी 25 जून को 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे.

इन दिन होगा स्पीकर का चुनाव, 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित

इसके बाद बुधवार 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद का सदन में परिचय कराएंगे. राष्ट्रपति मुर्मू गुरूवार 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 28 जून को सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराने की कोशिश करेगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 28 जून को शुरू होगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री 2 जुलाई को लोकसभा और अगले दिन 3 जुलाई को राज्यसभा में बोलेंगे. वहीं विपक्ष की ओर से देश में चल रहे नीट यूजी-यूजीसी नेट परीक्षा विवाद और प्रोटेम स्पीकर नियुक्ति को लेकर हंगामा कर सकता है. 

प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पहले साफ कर चुके हैं कि भाजपा नेता भर्तृहरि महताब लगातार 7 बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. इस वजह से वह प्रोटेम स्पीकर के पद के लिए योग्य हैं. वहीं कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश 1998 और 2004 में चुनाव हार गए थे, जिससे निचले सदन में उनका मौजूदा कार्यकाल लगातार चौथा है. इससे पहले, सुरेश 1989, 1991, 1996 और 1999 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. 

इसी गुरूवार 20 जून को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक बयान में कहा था कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने अध्यक्ष के चुनाव तक प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए सुरेश कोडिकुन्निल, थालिकोट्टई राजुतेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंदोपाध्याय को भी नियुक्त किया है.

Also read: Credit Card: यूज नहीं कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड तो क्या करना रहेगा सही? इन बातों को ध्यान में रखकर उठाएं कदम

रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में स्पीकर का पद बीजेपी को मिलने की उम्मीद है, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद NDA के सहयोगी दलों में से किसी को दिया जा सकता है. विपक्षी गठबंधन INDIA ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है, जो परंपरागत रूप से हमेशा विपक्ष के पास जाता है. हालांकि, 17वीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर नहीं था. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के नेृतृत्व वाले INDIA अलायंस, दोनों ओर से स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम घाषित नहीं किए गए हैं.

दोनों सदनों के थोड़े समय के लिए अवकाश पर जाने की उम्मीद है. और 22 जुलाई को नई सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने के लिए फिर से इकट्ठा होने की संभावना है.

Parliament Monsoon Session