scorecardresearch

Credit Card: यूज नहीं कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड तो क्या करना रहेगा सही? इन बातों को ध्यान में रखकर उठाएं कदम

बेकार पड़े क्रेडिट कार्ड को बंद करना सही फैसला हो सकता है लेकिन इस फैसले को लेने से पहले उन संभावित नुकसान पर विचार कर लें जो आपकी वित्तीय स्थिति पर बुरा असर डाल कर सकते हैं.

बेकार पड़े क्रेडिट कार्ड को बंद करना सही फैसला हो सकता है लेकिन इस फैसले को लेने से पहले उन संभावित नुकसान पर विचार कर लें जो आपकी वित्तीय स्थिति पर बुरा असर डाल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
credit card, credit card outstanding balance, Credic card bill, How to convert credit card outstanding balance into EMIs, How to convert credit card bill into EMIs, Credit card payment in EMI

अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं और आप उनमें से किसी को बंद या कैंसल करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये फैसला करने से पहले इन बातों को समझ लें. (Image: Freepik)

Should you close your unused credit card or keep it open ? क्रेडिट कार्ड एक अहम वित्तीय उपकरण यानी फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट (Financial Instruments) के रूप में काम करते हैं. ये तमाम तरह के वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा करने के लिए मददगार साबित होता है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर एक ही बिलिंग साइकिल में यूजर को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने की सुविधा के साथ-साथ कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट या चुनिंदा ब्रांडों पर डिस्काउंट जैसे कई लाभ उठाने के अवसर होते हैं. 

इन तमाम तरह के लाभों के बावजूद भी आपके मन में यह सवाल उठता रहता है कि क्रेडिट कार्ड बंद कर देना चाहिए या इसे चालू रखना चाहिए? अगर आप एक नया कार्ड ले रहे और सोच रहे हैं कि मौजूदा कार्ड की अब जरूरत नहीं है, तो आप अपने पुराने कार्ड को छोड़ने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए, भले ही उसकी अब जरूरत न हो.

Advertisment

Also read : सीनियर सिटिजन के पास अच्छी कमाई का मौका, इस बैंक के एफडी पर मिल रहा 9.75% तक ब्याज

मौजूदा क्रेडिट कार्ड बंद करने के कई कारण हो सकते हैं. हालांकि इनमें कुछ ऐसे भी फैक्टर हो सकते हैं, जिनके बारे में जान लेने के बाद आप अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड को आसानी से छोड़ नहीं पाएंगे. अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं और आप उनमें से किसी को बंद या कैंसल करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये फैसला करने से पहले इन बातों को समझ लें.

ये हैं क्रेडिट कार्ड बंद कराने के फायदे

एन्युअल चार्ज शुल्क से छुटकारा

कई क्रेडिट कार्ड पर एन्युअल चार्ज लगते हैं, जो कुछ सौ से लेकर कई हजार रुपये तक हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आप किसी स्पेशल कार्ड का अक्सर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में उसे बंद करने का फैसला सही हो सकता है. ऐसा कर लेने पर आप एन्युअल चार्ज से बच जाते हैं

गैरजरूरी खर्चों से बच सकते हैं

क्रेडिट कार्ड की आसान पहुंच के कारण कई बार लोग गैरजरूरी चीजों के लिए खर्च कर देते हैं. ऐसी स्थिति में कार्ड बंद करना बेफजूल खर्चों को कम करने और अपनी वित्तीय सीमाओं के भीतर रहने में मदद मिल सकता है, नतीजतन वित्तीय प्रबंधन बेहतर हो जाता है. इसके अलावा, कई क्रेडिट कार्डों का प्रबंधन करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि हर कार्ड के अलग-अलग बिलिंग साइकिल, ड्यू डेट, और रिवार्ड सिस्टम होते हैं. एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को बंद करने से घरेलू वित्तीय प्रगति पर नजर रखने का बोझ कम हो जाएगा, किए गए भुगतानों की जागरूकता बढ़ेगी और देर से शुल्क लगने की संभावना को रोका जा सकेगा.

Also read : Mutual Fund: सिर्फ 5000 के SIP से 5 साल में जमा हुए 9.5 लाख, इस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने दिया करीब 48% एन्युलाइज्ड रिटर्न

घट सकती है पहचान चोरी की संभावना 

आपके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे, उतनी ही अधिक पहचान चोरी होने की संभावना होगी. ऐसे में बेकार पड़े क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से यूजर की पर्सनल जानकारी के गलत हाथों में जाने की संभावना कम हो जाएगी.

भारी कर्ज के बोझ से बच सकते हैं

अधिक क्रेडिट लिमिट वाले कई सारे क्रेडिट कार्ड भारी कर्ज का कारण बन सकते हैं. अगर आप अपने खर्चों और वित्तीय स्थिति पर नजर नहीं रख रहे हैं, तो आप पर अधिक कर्ज होने की संभावना बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में यूज नहीं हो रहे कार्डों को बंद कर आप उन कर्ज के प्रलोभन से बच जाते जिसे आप वक्त पर चुका नहीं सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के ये हैं संभावित नुकसान

क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है असर

क्रेडिट कार्ड को बंद करने का एक अहम नुकसान यह हो सकता है कि क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है. क्रेडिट स्कोर दो चीजों से प्रभावित होता है. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) और क्रेडिट हिस्ट्री लेंथ. कार्ड बंद कराने पर CUR बढ़ता है और क्रेडिट हिस्ट्री लेंथ घटती है, ये दोनों ही क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करते हैं.

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि बेहतर क्रेडिट स्कोर कम ब्याज दर पर लोन लेने में मदद करता है. जब कोई यूजर अपना क्रेडिट कार्ड बंद करता हैं, तो इस कारण क्रेडिट स्कोर घट सकता है और ऐसे में होम लोन, पर्सनल लोन जैसे तमाम उधार विकल्पों को कम ब्याज दर पर हासिल करने में मुश्किल आ सकती है. आदिल शेट्टी कहते हैं कि ये बातें यूजर को ध्यान में रखनी चाहिए कार्ड बंद करने पर क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है और इस फैसले के कारण कर्ज अधिक ब्याज दर पर मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Also read : FD पर इस टेक्निक से मिलेगा अधिक से अधिक रिटर्न, बैंकों में 9 से 9.50% पहुंच चुका है ब्याज

इमरजेंसी में हो सकती है परेशानी

इमरजेंसी जैसी स्थिती में क्रेडिट कार्ड वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में एक अहम भूमिका निभाता है. कार्ड बंद करने पर ऐसी स्थिती में फंड की उपलब्धता कम हो जाती है. जब लोगों को फंड की सबसे अधिक जरूरत होती है तो ऐसे समय में मुश्कलों का सामना करना पड़ा सकता है.

इन लाभों से हो सकते हैं वंचित 

क्रेडिट कार्ड आपको रिवार्ड पॉइंट्स, कैशबैक और डिस्काउंट जैसे कई लाभ देते हैं, साथ ही कुछ कार्ड के साथ मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज, डाइनिंग और शॉपिंग डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त फायदे मिलते हैं. अगर आप अपना कार्ड बंद कर रहे हैं, तो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप इन लाभों से वंचित हो जाएंगे.

Credit Card