scorecardresearch

Lok Sabha Election: वोट डालने के लिए हैं तैयार, तो चेक कर लें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं

Lok Sabha Election 2024; First Phase voting on April 19: अगर आपके यहां पहले फेज में शुक्रवार 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है तो ऐसे में मतदान वाले दिन केंद्र पर पहुंचने से एक बार ये सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

Lok Sabha Election 2024; First Phase voting on April 19: अगर आपके यहां पहले फेज में शुक्रवार 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है तो ऐसे में मतदान वाले दिन केंद्र पर पहुंचने से एक बार ये सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
to check voter list

Check Name in Voter List: इन स्टेप्स की मदद से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. (Image : Express Photo/File)

To Check Your Name in Voter List Before First Phase Voting: देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. पहले फेज के लिए मतदान 19 अप्रैल को कराए जाने हैं. पहले चरण में, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, यूपी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुंडुचेरी, कुल मिलाकर 21 प्रदेशों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इस चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में होने जा रहे मतदान में 96.8 करोड़ मतदाता वोट डाले जाएंगे. जिनमें 49.7 करोड़ पुरूष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को पहले फेज की वोटिंग होने वाली है. इस चरण में क्या आपके यहां वोट डाले जाएंगे? ऐसा है तो आप इस बार वोट डाल पाएंगे या नहीं ये वोटर लिस्ट से तय होगी. 

Advertisment

Also Read : Lok Sabha Election: राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने पहुंचा 'उड़ाका दल', चुनाव आयोग की कार्रवाई का वीडियो जारी

आपके पास वोटरआईडी है तो चेक करें वोटर लिस्ट में नाम

अगर आपके पास वोटर आईडी है और आपके इलाके में 19 अप्रैल को पहले फेज में वोटिंग होनी है, तो मतदान वाले दिन का इंतजार किए बगैर जल्द से जल्द सुनिश्चित कर लें आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेज बताए गए हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं वोटर लिस्ट (Voter List) में अपना नाम

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की गई वोटर लिस्ट में इसका पता लगाने के कई तरीके हैं. अगर आप अपने घर हैं और पता करना चाहते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं इसके लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं. इसके लिए यहां स्टेप्स देखें.

सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं.

अब यहां तीन सेक्शन नजर आएंगे. तीनों सेक्शन में जरूरी स्टेप्स की मदद से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं इसका पता पहले सेक्शन के माध्यम से पता करने के लिए आपको भाषा चयन करने के बाद वोटर आईडी नंबर और अपने राज्य का नाम भरना होगा.

publive-image
पहले सेक्शन में ऐसे चेक करें अपना नाम

दूसरे सेक्शन में कई डिटेल मांगे जाएंगे.

publive-image
दूसरे सेक्शन में ऐसे चेक करें अपना नाम

इसमें राज्य का नाम भरने के बाद आपको भाषा का चयन करना होगा. उसके बाद वोटर आईडी में दर्ज आपका नाम, उसके बाद रिलेटिव्स जैसे पिता, माता, पति के डिटेल भरने होंगे. अब जन्मतिथि या उम्र, लिंग, जिले का नाम और विधानसभा क्षेत्र मांगे जाएंगे. याद रहे यहां लोकसभा क्षेत्र नहीं पूछा जाएगा. उपरोक्त सभी डिटेल के बाद कैप्चा कोड भरकर सर्च कर सकते हैं.

इन दोनों के अलावा वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए तीसरे सेक्शन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें राज्य और भाषा का चयन करने के बाद वोटरआईडी के साथ लिंक मोबाइल नंबर की मदद से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

publive-image
तीसरे सेक्शन में ऐसे चेक करें अपना नाम

पहले चरण में आंध्र प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा असम में 5 सीट, बिहार में 4 सीट, छत्तीसगढ़ में 1 सीट, मध्य प्रदेश में 6 सीट, महाराष्ट्र में 5 सीट, मणिपुर में 2 सीट, मेघालय में 2 सीट, मिजोरम में 1 सीट, नागालैंड में 1 सीट, राजस्थान में 12 सीट, सिक्किम में 1 सीट, तमिलनाडु में 39 सीट, त्रिपुरा में 1 सीट, उत्तर प्रदेश में 8 सीट, उत्तराखंड में 5 सीट, पश्चिम बंगाल में 3 सीट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1 सीट, जम्मू और कश्मीर में 1 सीट, लक्षद्वीप में 1 सीट और पुडुचेरी में 1 लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

General Election 2024