scorecardresearch

Lok Sabha Polls 2024: छठे चरण में 59% हुआ मतदान, सबसे अधिक 78.19% पश्चिम बंगाल में वोटिंग, 889 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Polling Live Update: हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सातों सीटों के अलावा यूपी की 14, बिहार की 8, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Polling Live Update: हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सातों सीटों के अलावा यूपी की 14, बिहार की 8, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Lok Sabha Polls 2024 Phase 4 Voting Live Updates

Lok Sabha Election Phase 6 Polling Live: चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार दिल्ली का मतदान प्रतिशत 53.73 फीसदी, बिहार का 52.24 फीसदी, झारखंड का 61.41 फीसदी, उत्तर प्रदेश का 52.02 फीसदी, ओडिशा का 59.60 फीसदी और हरियाणा का 55.93 फीसदी रहा.

Lok Sabha Phase 6 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, इस चरण में दो केंद्र शासित प्रदेश और 6 राज्यों के कुल 58 सीटों पर शाम 7 बजे तक औसतन 58.82 फीसदी मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 77.99 फीसदी वोटर टर्नआउट दर्ज किया गया. जम्मू और कश्मीर सबसे कम 51.35 फीसदी वोट डाले गए. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार दिल्ली का मतदान प्रतिशत 53.73 फीसदी, बिहार का 52.24 फीसदी, झारखंड का 61.41 फीसदी, उत्तर प्रदेश का 52.02 फीसदी, ओडिशा का 59.60 फीसदी और हरियाणा का 55.93 फीसदी रहा.

शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों का आंकड़ा जारी किया. आयोग की ओर से बताया गया है कि पहले चरण में कुल कुल मिलाकर 66.14 फीसदी, दूसरे चरण में 66.71 फीसदी, तीसरे चरण में 65.68 फीसदी, चौथे चरण में 69.16 फीसदी और 62.20 फीसदी मतदान पांचवें चरण में हुआ है. आयोग ने एक बयान में कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा मतदान डेटा जारी करने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और फैसले से आयोग उचित रूप से मजबूत महसूस करता है. इससे आयोग पर निर्विवाद संकल्प के साथ चुनावी लोकतंत्र की सेवा करने की एक उच्च जिम्मेदारी आती है.

Advertisment

Also read : Lok Sabha Polls: छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान आज, मैदान में हैं मनोहर लाल खट्टर, कन्हैया कुमार समेत ये दिग्गज

दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान कराए गए. हरियाणा में सभी 10 सीटों के अलावा बिहार में 8, पश्चिम बंगाल में 8, ओडिशा में 8, झारखंड में 4 और यूपी में 14 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुए. जम्मू और कश्मीर के संघीय क्षेत्र आज अंतिम पांच (आनंतनाग-राजौरी में वोटिंग को तीसरे चरण से छठे चरण में ले जाया गया था) चरण के साथ अपनी चुनावी अनुसूची को समाप्त करेगा. छठे चरण के समापन के साथ ही कुल 486 सीटों के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है. लोकसभा चुनाव के सातवें यानी अंतिम चरण में सिर्फ 57 सीटों के लिए 1 जून को मतदान कराए जाएंगे. 4 जून को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन सभी 543 सीटों के नतीजे आने उम्मीद है.

छठे चरण में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सहित 8 राज्यों के 58 सीटों के लिए 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान संपन्न होने के बाद 889 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो चुकी है. इस चरण में वोट डालने के लिए 11.13 करोड़ से अधिक वोटर पंजीकृत थे. छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों- नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और हरियाणा की सभी 10 सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद सीट के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही और बिहार की 8 सीट- वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, झारखंड की गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट, ओडिशा की संबलपुर, क्योंझार, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल की तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा, बिशनुपुर और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान कराए गए.

किस सीट पर लड़ रहे हैं ये दिग्गज

नई दिल्ली सीट से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस-आप प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है. उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी, डुमरियागंज सीट से भाजपा की टिकट पर पूर्व सीएम जगदंबिका पाल, आजमगढ़ सीट से भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भाजपा की टिकट पर चुनावी रण में उतरे हैं. उनके खिलाफ सपा उम्मीदवार व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा की करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव लड़ रहे हैं. गुड़गांव से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह चौथी बार मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर को टिकट दिया है. फरीदाबाद से भाजपा की टिकट पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर चुनाव मैदान में हैं. कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं रोहतक सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की टिकट से चुनाव मैदान में हैं. बिहार की पूर्वी चंपारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सिवान से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरीं हैं. ओडिशा की संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं और पुरी सीट पर भाजपा नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं.

2019 में कैसा रहा प्रदर्शन

2019 लोकसभा चुनाव में छठे चरण की इन 58 में से 45 सीटें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने जीतीं थी. जिनमें से अकेले 40 सीटें बीजेपी को मिली थी. वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के खाते में सिर्फ 5 सीटें गईं थी. हालांकि 2019 में कांग्रेस इनमें से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) 4 सीटें जीती थी तो तृणमूल कांग्रेस (टी.एम.सी.) 3, बीजू जनता दल (बीजद) 4, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 3, समाजवादी पार्टी (सपा), लोक जनशक्ति (लोजपा), ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक-एक सीटें मिली थी. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसे दल अपना खाता तक नहीं खोल सके थे. भाजपा ने हरियाणा और दिल्ली में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था. 2014 में, एनडीए ने इनमें से 39 सीटें जीतीं और इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने 11 सीटें जीतीं, जबकि आठ सीटें अन्य दलों के खातें में गईं थीं.

  • May 25, 2024 18:07 IST

    Lok Sabha Phase 6 Voting Live Updates: शाम 5 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

    बिहार - 52.24%

    हरियाणा - 55.93%

    जम्मू और कश्मीर - 51.35%

    झारखंड - 61.41%

    दिल्ली - 53.73%

    ओडिशा - 59.60%

    यूपी - 52.02%

    पश्चिम बंगाल - 77.99%



  • May 25, 2024 13:37 IST

    Lok Sabha Phase 6 Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 54.80% पड़े वोट, आपके राज्य में कितना हुआ मतदान

    बिहार - 36.48%

    हरियाणा - 36.48%

    जम्मू और कश्मीर -  35.22%

    झारखंड - 42.54%

    दिल्ली - 34.37%

    ओडिशा - 35.69%

    यूपी - 37.23%

    पश्चिम बंगाल - 54.80%



  • May 25, 2024 11:45 IST

    Lok Sabha Phase 6 Voting Live Updates: सुबह 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

    बिहार - 23.67%

    हरियाणा - 22.09

    जम्मू और कश्मीर -  23.11%

    झारखंड - 27.80%

    दिल्ली - 21.69%

    ओडिशा - 21.30%

    यूपी - 27.06%

    पश्चिम बंगाल - 36.88%



  • May 25, 2024 11:24 IST

    Lok Sabha Phase 6 Voting Live Updates: सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितने पड़े वोट

    बिहार - 9.66%

    हरियाणा - 8.31%

    जम्मू और कश्मीर -  8.89%

    झारखंड - 11.74%

    दिल्ली - 8.94%

    ओडिशा - 7.43%

    यूपी - 12.33%

    पश्चिम बंगाल - 16.54%



  • May 25, 2024 09:24 IST

    Lok Sabha Election Phase 6 Polling Live: उदित राज का दावा, एजेंटों को बूथों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा

    उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे उदित राज एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA के बूथ एजेंट्स को मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमने सुबह 7:30 बजे यह मुद्दा उठाया और रिटर्निंग ऑफिसर ने हमें बताया कि कोई समस्या नहीं आएगी. हालांकि दो घंटे बाद भी हमारे बूथ एजेंट्स को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यह समस्या जहांगीरपुरी, भलस्वा डेयरी और मंगोलपुरी जैसे इलाकों में आ रही हैं. यह एक गंभीर समस्या है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.



  • May 25, 2024 09:12 IST

    Lok Sabha Election Phase 6 Polling Live: महबूबा मुफ्ती का बड़ा दावा, मोबाइल पर बंद कर दी गई है आउटगोइंग कॉल सेवाएं

    पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग कॉल सेवाएं बिना किसी स्पष्टीकरण के बंद कर दी गईं हैं. उन्होंने बताया कि मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पा रही हूं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के आखिरी अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सेवाओं के इस अचानक निलंबन का कोई स्पष्टीकरण नहीं है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जहां मतदान चल रहा है. पीडीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में भी यह शिकायत की है.



  • May 25, 2024 08:57 IST

    Lok Sabha Election Phase 6 Polling Live: चुनाव आयोग पर महबूबा मुफ्ती का गंभीर आरोप, कहा- EVM से की जा रही है छेड़छाड़

    जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान जारी है. इस सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती मैदान में हैं. वोटिंग के दौरान महबूबा मुफ्ती ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि पीडीपी कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के पुलिस थानों में बंद किया जा रहा है. डीजी, एलजी, डीआईजी समेत ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारी इसमें शामिल हैं. महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि पीडीपी के पोलिंग एजेंट्स कल रात से पुलिस थानों में बंद हैं. सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप यह सब क्या कर रहे हैं. जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनें बंद हैं या ईवीएम खराब कर दिए जा रहे हैं.



  • May 25, 2024 08:43 IST

    Lok Sabha Election Phase 6 Polling Live: हरियाणा में इन 10 सीटों पर चल रहा है मतदान

    हरियाणा में लोकसभा 10 सीटें हैं और इस सभी सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद सीट के लिए वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी कराया जा रहा है



  • May 25, 2024 08:41 IST

    Lok Sabha Election Phase 6 Polling Live: हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान जारी

    हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दो केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में आज दो करोड़ से अधिक वोटर इन नेताओं की किस्मत का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा.



General Election 2024 Lok Sabha Polls 2024