/financial-express-hindi/media/media_files/cHOKQUoKWdOx2yLB75MA.jpg)
लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं. (Photo: IE, Altered)
Lok Sabha polls Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दो केंद्र शासित प्रदेश और 6 राज्यों की 58 सीटों पर आज यानी शनिवार 25 मई सुबह 7 बजे से मतदान कराए जा रहे हैं. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सातों सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसके अलावा यूपी की 14 सीटों, बिहार की 8, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 6 और जम्मू और कश्मीर में अकेले अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए भी मतदान हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं.
छठे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दाव पर
छठे चरण में इन सभी प्रदेशों से कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं. साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर जैसे मंत्रियों की किस्मत भी शनिवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. छठे चरण में 8 राज्यों के 58 सीटों के लिए 1.14 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर 11.13 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा राज्य विधानसभा के 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान हो रहा है.
छठे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से राज्य की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, हरियाणा की करनाल सीट पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी), यूपी की सुल्तानपुर सीट से मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (भाजपा), पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय मैदान में हैं. अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ टीएमसी प्रवक्ता देबांगशु भट्टाचार्य लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट से भाजपा की टिकट पर दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (भाजपा) मैदान में हैं. इसके अलावा उत्तर पूर्व दिल्ली में भाजपा के टिकट पर मनोज तिवारी तीसरी बार मैदान में हैं. उनके खिलाफ विपक्षी गठबंधन उम्मीदवार कन्हैया कुमार लड़ रहे हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर कांग्रेस के उदित राज चुनाव मैंदान में हैं.
दिल्ली, यूपी सहित 8 राज्यों की इन सीटों पर वोटिंग
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान कराए जाने हैं. राष्ट्रीय राजधानी में जिन सीटों के लिए वोटिंग होनी हैं उनमें नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली शामिल हैं.
इस चरण में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर वोटिंग होगी. राज्य की 14 सीटों के लिए कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
वहीं बिहार में वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज सीट के लिए मतदान कराए जाएंगे. इन आठ सीटों पर 86 प्रत्याशी मैदान में हैं.
हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीट पर कल मतदान कराए जाएंगे. राज्य की अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद सीट के लिए वोटिंग होनी है.
झारखंड की गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान होगा. कुल 93 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ओडिशा के संबलपुर, क्योंझार, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. कुल 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल की तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा, बिशनुपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव है. कुल 79 प्रत्याशी मैदान में हैं.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी पर कल वोटिंग होगी. इस सीट के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें से एक उम्मीदवार पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती भी हैं.
किस सीट पर लड़ रहे हैं ये दिग्गज
नई दिल्ली सीट से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं हैं. राष्ट्रीय राजधानी की उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस-आप प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है.
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी चुनाव मैदान में हैं. मेनका गांधी आठ बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. डुमरियागंज सीट से भाजपा की टिकट पर पूर्व सीएम जगदंबिका पाल पांचवीं बार चुनाव मैदान में हैं. राज्य की आजमगढ़ सीट से भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भाजपा की टिकट पर चुनावी रण में उतरे हैं. उनके खिलाफ सपा उम्मीदवार व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं. निरहुआ ने पिछला चुनाव धर्मेंद्र यादव को हराया था.
हरियाणा की करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की गुड़गांव सीट से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह चौथी बार मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर को टिकट दिया है. राज्य की फरीदाबाद सीट पर भाजपा की टिकट पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर चुनाव मैदान में हैं. कुरुक्षेत्र सीट से उद्योगपति नवीन जिंदल पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं रोहतक सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की टिकट से चुनाव मैदान में हैं.
बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की सिवान सीट पर बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरीं हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को उतारा है. जनता दल (यूनाइटेड) से विजयलक्ष्मी देवी मैदान में हैं.
ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं और राज्य की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान में हैं.
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती चुनाव मैदान में हैं.
2019 में कैसा रहा प्रदर्शन
2019 लोकसभा चुनाव में छठे चरण की इन 58 में से 45 सीटें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने जीतीं थी. जिनमें से अकेले 40 सीटें बीजेपी को मिली थी. वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के खाते में सिर्फ 5 सीटें गईं थी. हालांकि 2019 में कांग्रेस इनमें से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) 4 सीटें जीती थी तो तृणमूल कांग्रेस (टी.एम.सी.) 3, बीजू जनता दल (बीजद) 4, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 3, समाजवादी पार्टी (सपा), लोक जनशक्ति (लोजपा), ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक-एक सीटें मिली थी. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसे दल अपना खाता तक नहीं खोल सके थे. भाजपा ने हरियाणा और दिल्ली में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था. 2014 में, एनडीए ने इनमें से 39 सीटें जीतीं और इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने 11 सीटें जीतीं, जबकि आठ सीटें अन्य दलों के खातें में गईं थीं.
अब तक कराए गए पहले पांच चरणों में केंद्र शासित प्रदेशों सहित 25 राज्यों के 428 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराए जा चुके हैं. छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही कुल 486 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी सातवें चरण में 543 में से बाकी बचे 57 सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा. सभी सीटों पर कराए गए वोटों की गिनती 4 जून को होनी है और इसी दिन चुनाव आयोग की तरफ से नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है.
राज्य चुनाव आयोग की मशीनरी को निर्देश दिया है कि वे जहां भी पूर्वानुमानित हो, गर्मी के मौसम या बारिश के प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करें. मतदान केंद्र मतदाताओं के स्वागत के लिए पर्याप्त छाया, पीने का पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन के साथ तैयार हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में हो. मतदान पार्टियों को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. आयोग ने मतदाताओं से मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में आने और जिम्मेदारी तथा गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है.