scorecardresearch

'INDIA’ गठबंधन की लड़ाई शक्ति के खिलाफ लेकिन हम पूजते हैं उन्हें, सहारनपुर रैली में पीएम ने कही ये 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना की जाती है. लेकिन 'INDIA’ गठबंधन के लोग शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सहारनपुर रैली में पीएम मोदी ने ये 10 बड़ी बातें कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना की जाती है. लेकिन 'INDIA’ गठबंधन के लोग शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सहारनपुर रैली में पीएम मोदी ने ये 10 बड़ी बातें कही.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi at Saharanpur Rally

पीएम मोदी ने सहारनपुर की चुनावी रैली में विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन पर तीखा हमला बोला. (Image:PTI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है, लेकिन जिन लोगों ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने का प्रयास किया है, उनका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है. मां शाकम्भरी की धरती सहारनपुर में पीएम मोदी ने शनिवार को ये 10 बड़ी बातें कही.

सहारनपुर रैली में पीएम ने कही ये 10 बड़ी बातें

1. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा यह स्थान मां शक्ति का स्थान है, ये मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है. हम वह देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि 'इंडिया’ गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है.

Advertisment

2. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था. उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था. तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा. मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति, हर परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी.

3. आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है. मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये INDI गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.

4. सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घन्टे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. यानी INDI गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है. इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

5. अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं. मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें.

6. दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक बोरा 3,000 रुपये में मिलता है. हमारे यहां किसानों को यूरिया का ये बोरा 300 रुपये से भी कम में मिलता है. ये क्षेत्र अपनी कृषि उत्पादकों के लिए भी जाना जाता है. पिछले 10 साल से हमारी सरकार लगातार अपने किसान भाइयों के लिए काम कर रही है. किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. आज देश में छोटे किसानों की पीएम किसान निधि के जरिये मदद की जा रही है. अकेले यहां सहारनपुर में ही 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं.

7. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा मिशन रहा है. यह मिशन पूरा हो चुका है. कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे मोदी उन्हीं पत्थरों से विकसित भारत का निर्माण कर रहा है.

8. भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है. हर किसी के लिए नए अवसर बना रही है. सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहां के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है. इसलिए योगी जी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है. इसलिए हम दोनों एक बात बार-बार बोलते हैं – Vocal for Local.

9. आज हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है. महिलाएं भी बोल रही हैं, बुजुर्ग भी बोल रहे हैं, गांव भी बोल रहा है, शहर भी बोल रहे हैं – फिर एक बार मोदी सरकार. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारा मिशन है. भाजपा की जैसी नियत और निष्ठा है. नीतियां भी वैसी बनती हैं. इसलिए हर हिंदुस्तानी कह रहा है नियत सही तो नीतियां भी सही हैं.

10. आज भाजपा का स्थापना दिवस है. बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों दिल जीता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है.

Also Read: April Offer: मारुति की गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका, अप्रैल में मिल रहा 1.5 लाख तक का डिस्काउंट

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीट पर मतदान होगा. ये सीट हैं- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत. मतों की गिनती चार जून को होगी.

Narendra Modi