scorecardresearch

April Offer: मारुति की गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका, अप्रैल में मिल रहा 1.5 लाख तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी अपने नेक्सा रेंज में मौजूद कारों पर 1.5 लाख तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. नेक्सा शोरूम पर फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, बलेनो जैसी तमाम गाड़ियां बिकती हैं.

मारुति सुजुकी अपने नेक्सा रेंज में मौजूद कारों पर 1.5 लाख तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. नेक्सा शोरूम पर फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, बलेनो जैसी तमाम गाड़ियां बिकती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

अगर आप भी मारुति की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए मारुति सुजुकी कारों पर अप्रैल में मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल.

नए वित्त वर्ष में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कार निर्माता कंपनियां तरह-तरह के तरीके अपनाना शुरू कर दी हैं. जिसमें डिस्काउंट ऑफर्स जैसे तमाम आकर्षक डील्स शामिल हैं. इस डिस्काउंट डील्स की रेस में मारुति सुजुकी भी जुड़ गई है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी अपनी नेक्सा रेंज में मौजूद कारों पर 1.5 लाख तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

कंपनी अपने नेक्सा शोरूम पर फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, बलेनो जैसी तमाम गाड़ियां बेचती है. अप्रैल में नेक्सा रेंज की कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस महीने मारुति नेक्सा कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य डील्स शामिल है. अगर आप मारुति की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए अप्रैल में डिस्काउंट के साथ मिल रहे गाड़ियों के बारे में.

Advertisment

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

Maruti Suzuki Fronx

बलेनो मॉडल आधारित मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के टर्बो-पेट्रोल वर्जन पर अप्रैल में 68,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 13,000 रुपये कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं. इसके एडिशन किट की कीमत 30,000 रुपये है.

Also Read : Best Selling Cars: मार्च में सबसे अधिक बिकी टाटा पंच, टॉप 10 लिस्ट में क्रेटा, WagonR समेत ये गाड़ियां शामिल

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 Design, Colors, Engine, Gearbox

मारुति सुजुकी ने मिड साइज सेगमेंट में काफी देरी से एंट्री की है लेकिन इसके बाद भी देर से आई ग्रैंड विटारा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हो चुकी है. अप्रैल 2024 में ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एडिशन पर कुल 79,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है.

Also Read : FY24 में सबसे अधिक बिकी WagonR, टॉप 10 लिस्ट में बलेनो, स्विफ्ट, नेक्सॉन समेत ये गाड़ियां शामिल

मारुति सुजुकी जिम्नी

Maruti Jimny

मारुति सुजुकी जिम्नी ऑफ रोड सेगमेंट में महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देती है. इसके MY2023 जिम्नी मॉडल पर कंपनी ने 1.5 लाख रुपये की नकद छूट को जारी किया है. MY2024 मॉडल पर भी कैश डिस्काउंट मिल रही है, हालांकि, यह शोरूम पर निर्भर करता है.

मारुति सुजुकी बलेनो

Maruti-Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली एक लोकप्रिय मॉडल है. भारतीय बाजार में SUV की लगातार बढ़ रही मांग के कारण बलेनो की सेल पर बुरा असर पड़ रहा है. अप्रैल में इस हैचबैक पर 53,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं.

Also Read : टोयोटा टेजर vs मारुति फ्रॉन्क्स; कॉम्पैक्ट SUV में कौन बेहतर? कीमत, फीचर्स देखकर करें फैसला

मारुति सुजुकी सियाज़

नई मारुति सुजुकी Ciaz लॉन्च; 8.19 लाख रुपये शुरुआती कीमत, 28 km/l तक माइजेल का दावा

अप्रैल में सियाज पर 53,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ शामिल है. मारुति सुजुकी सियाज सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार है. लंबे समय तक अपडेट न मिलने के कारण ये कार अपने राइवल्स से पिछड़ती जा रही है. 

(नोट: नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर इस महीने मिल रहा ऑफर अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि फ्रॉन्क्स से लेकर सियाज तक, इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी नेक्सा शोरुम पर जाकर अप्रैल ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)

Car Discounts Maruti Suzuki