/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/01/cTODWkFLtODHZ6jOtORT.jpg)
LPG Price Cut: दिल्ली में अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 58.50 रुपये घटकर 1,665 रुपये हो गई है.(FE File)
Commercial LPG cylinder price slashed by Rs 58.50: पहली जुलाई से तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg Price) की कीमत में 58.50 रुपये तक की कटौती की है. अब दिल्ली में इसका नया रेट प्रति सिलेंडर 1,665 रुपये हो गया है. ये कटौती खासकर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों के लिए राहत लेकर आई है, जो रोजमर्रा के काम में इस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं.
पिछले कुछ महीनों में यह लगातार तीसरी बार है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है. जून में इसकी कीमत 24 रुपये तक घटी थी. इससे पहले मई 2025 में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 17 रुपये तक और अप्रैल 2025 में 44.5 रुपये तक घटाई गई थी. फरवरी 2025 में भी 7 रुपये की कमी आई थी, हालांकि मार्च में इसमें 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
अब इतने में मिलेगा 19 किलो का सिलेंडर
कीमत कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 58.5 रुपये घटकर 1665 रुपये हो गई है. जबकि जून 2025 में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1723.50 रुपये थी. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 58.5 रुपये घटकर 1616 रुपये हो गई है. चेन्नई में यह 58रुपये से घटकर 1823 रुपये हो गया है और कोलकाता में 57रुपये कम होकर अब 1769 रुपये में मिलेगा. कीमतों में यह मामूली कमी महंगाई के दौर में कारोबारियों के लिए थोड़ी राहत जरूर लेकर आई है.
शहर | जून 2025 (रुपये) | जुलाई 2025 (रुपये) | कितना सस्ता (रु) |
दिल्ली | 1723.50 | 1665 | 58.5 |
मुंबई | 1674.50 | 1616 | 58.5 |
कोलकाता | 1826.00 | 1769 | 57 |
चेन्नई | 1881.00 | 1823 | 58 |
रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि आम लोगों के लिए 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनियों ने साफ कहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस रहेंगे, जबकि लोगों की लगातार मांग है कि इसे भी सस्ता किया जाए. भारत में लगभग 90% एलपीजी की खपत घरों में खाना पकाने के लिए होती है, जबकि केवल 10% का इस्तेमाल व्यापारिक, औद्योगिक और वाहन क्षेत्रों में होता है. पिछले 10 वर्षों में घरेलू एलपीजी कनेक्शन दोगुने हो चुके हैं और अप्रैल 2025 तक इनकी संख्या करीब 33 करोड़ तक पहुंच गई है.
Also read : HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट, 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे ये बड़े बदलाव
कच्चे तेल की कीमतों का असर
एलपीजी की कीमतों का सीधा संबंध कच्चे तेल से होता है क्योंकि एलपीजी, क्रूड ऑयल से ही बनती है. मई 2025 में भारत के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत $64.5 प्रति बैरल रही, जो 3 सालों में सबसे कम है. इससे तेल कंपनियों को एलपीजी बेचने में होने वाले नुकसान में 45% तक की कमी आने की उम्मीद है.
हालांकि हाल की ईरान-इजरायल झड़पों के कारण तेल की कीमतों में 21–25% की बढ़ोतरी देखी गई, जिसका असर एलपीजी रेट तय करने में होता है. तेल कंपनियां इन्हीं अंतरराष्ट्रीय भावों के आधार पर हर महीने रेट में बदलाव करती हैं.